Wednesday, February 14, 2024

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

आज के इस पोस्ट उन लोगो के लिए जिन्हे मोबाइल से Train Ticket Book करना नही आता है । इस पोस्ट में आपको मोबाइल से ट्रेन का टिकट बुक करने का और कैंसल करने का पुरा कंप्लीट तरीका बताने वाले हूं । तो चलिए शुरु करते हैं । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

Train Ticket Book करने के लिए आपके पास IRTC ACCOUNT होना बहुत ही जरूरी है । अगर आपके IRTC ACCOUNT नही है । तो आप TRAIN TICKET BOOK नही कर सकते हैं । इसीलिए पहले हम आपको बताएंगे । की किस प्राकार से आप IRTC Account को बनाएंगे । 


IRTC App download


स्टेप.1 तो सबसे पहले आपको IRTC App को Download कर लेना है । या फिर आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.2 जब ये App download हो जाएं तो आपको OPEN करना है । इसके बाद इस प्रकार से दिखाई देगा । तो आपको यहां पर Login का आप्शन दिखाई दे रहा होगा । आपकों login पर क्लिक करना है । जेसे आप निचे इमेज में देख सकते हैं । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.3 Login पर जब आप क्लिक करेगें तो आपको Register का option मिलेगा । तो आपकों उस पर क्लिक कर देना है । जो आप इमेज में देख पा रहे होगे । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.4 इसके बाद आपको कुछ अपना डिटेल्स को भरना है । जेसे आप निचे इमेज में देख सकते हैं । 


  1. Mobile number

  2. Email ID

  3. Username

  4. Password

  5. First'name 

  6. Last name 

  7. Date of birth

  8. Male / female 

  9. National

  10. Security Question

  11. Answer 


दोस्तो में आपको बता दूं । की आप उसी mobile number डालना है । जो कभी IRTC Account से login ना किया हो । और Email id , Password सब आपको अलग डालना है । जो आपने कभी नही डाला होगा । 


National में आपको India salect कर लेना है । इसके बाद Answer का option आएगा । तो आपको उस पर क्लिक करना है । और वहा से आपको अपना Qutions को salect करना है । कभी भी आप जब इसका password भूल जायेंगे । तो आपको इसका ज़बाब देना है । तभी ये App Open होगा । 


Read more - Train Ticket Cancel kaise kare 


स्टेप.5 इतना करने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपके पास एक और from आएगा । जिसे आपको भरना होगा । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.6 इसके बाद आपको अपना adress डालना है । जो आप निचे इमेज में देख सकते हैं । 


  1. Adress

  2. Country

  3. Pin code

  4. State

  5. Captha Code

  6. Post office 


स्टेप.7 इतना जब आप Salect करेगें । तो आपको Next पर क्लिक कर देना है । इतना करने के बाद आपका Account Sessfull हो जायेगा । अब आपको OK पर क्लिक कर देना है । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट


स्टेप.8 इसके बाद आपको अपना Mobile number और Email ID इसके साथ ही में आपको Captha Fill करना है । और Ok पर क्लिक करना है । 


स्टेप.9 इसके बाद आपके mobile number पर एक otp जायेगा । उसे आपको डालना है । और आपके Email ID पर भी OTP जाएगा । उसे आप निचे वही पर भरना है । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.10 अब आपका Account बन चूका है । आपकों अपना User Id और password डालकर login कर सकते हैं । इसके बाद आपको अपना MPIN Set करना है । ताकी कभी भी जब इस App को open करेंगे । तो आपको हमेशा Email id और password की जरुरत ना पड़े । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

इतना करने के बाद आप किसी भी Train का Tiket Book कर सकते हैं । अपने मोबाइल से अब आपको बताते हैं । की आप कैसे अपने mobile से Train Ticket को Book कर सकते हैं । 


ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें

स्टेप.1 Ticket Book करने के लिए PLAN MY JOUNIERY पर क्लिक करना है । जेसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.2 जिस Station से आपकों जाना है । वो आपको डाल देना है । To में आप जहां तक जाना है । वो आपकों डाल देना है । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट


स्टेप.3 उसके निचे में आपको Date डालना है । किस Date को आप जाना चाहते हैं । तो आप को Calander पर क्लिक करना है । और Date को salect करना है । 


स्टेप.4 इसके बाद Search Station पर क्लिक करना है । अब आपके पास सभी Train आ जायेगा । जहा आप जाना चाहते हैं वहा तक का । 


स्टेप.5 दोस्तो आपके द्वारा salect किया गया जगह तक जितने भी Trains जाने वाली है। वो सब आ जायेगी । आपके सामने Train का नाम और Number आ जायेगा । इस में आप देख सकते हैं । आपके Station से किस समय Start होगा । और जिस Station तक आपकों जाना है । वहा पर किस टाइम पहुंचेगी । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

Trains में आपकों अलग - अलग तरह के seet मिलती है । तो आप salect कर लेना है । किस Type का Seet आप book करना चाहते हैं । जेसे मुझे स्लीपर चाहिए तो SL में Choice कर लूंगा । Train में seet Available होगा । तो लिखा हुवा आयेगा । Avl और नही होगा तो लिखा हुवा आयेगा । Wating तो आप किसी दूसरे Train में या किसी दूसरे Date को ticket book कर सकते हैं । उसी के सामने Rate आ जायेगा कीतना किराया आपको देना है ये आप वही से Cheack कर सकते हैं । 


स्टेप.6 तो उसमे आपको Passanger Details पर क्लिक करना है । इसमें आपको Passanger की details Add करनी होगी । आप Add New पर क्लिक करेगें । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.7 यहां पर आपको passanger का नाम और Age , Gander Choose करना है । निचे आप Date Of Birth Choose कर लेना है । एक passanger Add हो चूका है । अगर आप और कोई दुसरा Passanger Add करना चाहते हैं । तो Add New पर क्लिक करके दुसरा Add कर सकते हैं । अगर आपके साथ बच्चा है तो उसके भी details को आप भर सकते हैं । 


स्टेप.8 इसके बाद आपको Scrool करना है । निचे में आपको Desntion adress डालना होगा । आप जहा जाना चाहते हैं । ये आपको डालना होगा ।


स्टेप.9 इसके बाद आपको Payment More Choose करना है । आप किस प्रकार से Payment करना चाहते हैं । आप अपने हिसाब से Choose कर लेना है । में Net banking Choose कर लेता हूं । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.10 इसके बाद आपको निचे में Travel Insurance का option दिखाई दे रहा होगा । अगर आपको Travel Insurance चाहिए तो इसको आप Yes पर क्लिक कर देना है । इसके लिए आपको 49 पैसा पर प्रश्न Pay करना होगा । अगर आपको Insurence नही चाहिए तो आप No पर क्लिक कर देना है । 


स्टेप.11 इसके बाद Review Junery पर क्लिक करेगें । आपके सामने summery आ जायेगा । आप इस station से इस station के लिए टिकट बुक कर रहें हैं । Passanger की details आ जायेगी । Payment mode आ जायेगा । निचे scrool करना है । और आपको Caphta Fill कर देना है । जैसा लिखा हूं वैसा ही आपको Type कर देना है । 



स्टेप.12 इसके बाद Payment करने के लिए Procced To Pay पर क्लिक कर देगें । आपकों सभी Payment Otpion मिल जायेगे । जेसे आप Wallet से Pay कर सकते हैं । या फिर आप किसी भी चीजे से Pay कर सकते हैं । जेसे आप निचे इमेज में देख सकते हैं । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टैप.13 जिस भी आप option पर क्लिक करेगें आपको उसी App पर Transfer कर दीया जायेगा । जेसे आप Net Banking Choose किया तो आपको Net banking पर Transfer कर दिया जाएगा । 


स्टेप.14 अब आपको अपना Bank Salect करना है । इसके बाद आपको अपना User Id और password डालकर login कर लेना है । इसके बाद Bank OTP डालना है । जो आपके bank द्वारा भेजा जाएगा । 


स्टेप.15 इतना करने के बाद आपका payment Secsfull हो जायेगा । जेसे आप निचे इमेज में देख सकते हैं  । अब हमारा टिकट भी book हो चूका है । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

स्टेप.16 उपर आपको 2 option मिल रहा होगा । Donwload / Share का तो आप किसी के पास Share करना चाहते हैं । तो आप Share पर क्लिक करके किसी के पास भेज सकते हैं । अन्यथा आप download करना चाहते हैं । तो आप download पर क्लिक करना है । और आपका ticket download हो जायेगा । 


Train Ticket booking kaise dekhe 

स्टेप.1 अपनी booking देखने के लिए MY Booking पर क्लिक कराना है । 


स्टेप.2 अब आपने जितने भी Ticket Book किया होगा । वो सब आपके समाने आ जायेगा । जेसे की मेने एक Ticket Book किया है । तो वो आ गया है । जेसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 


स्टेप.3 इस पर क्लिक करके आप इसके details को देख सकते हैं । और यही से आप ऐसे download और share कर सकते हैं । 

गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें । टिकट बुक करने की वेबसाइट

Train में दिखाने के लिए इस Ticket को Print करने के जरूरत नही है । बल्की आप App में login करके इस Ticket को आप दिखा सकते हैं । ये पूरी तरह से Vaild है । 


स्टेप.4 कम समय में Ticket Book करने के लिए आप passanger के details को पहले से add करके रख सकते हैं । ताकी आपको बार बार add ना करना पड़े । 


स्टेप.5 इसके लिए आप MY Master List पर क्लिक करना है । जेसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 


स्टेप.6 इसके बाद आपको passanger के नाम , Age , Date Of Birth , Salect करके आप रख लेना है । और Add पर क्लिक कर देना है । 


स्टेप.7 अगले टाइम जब आप book करेंगे तो आपको ये details फिर से fill करने के जरूरत नही पड़ेगी । इसके लिए आपको Add Just पर क्लिक करना है । जीतना आपने बनाई हुई है । आपके समाने आ जायेगी । 


स्टेप.8 अब आपको सेलेक्ट करना है । Slaect passanger उसके बाद उसके डिटेल्स Otometic Save हो जायेगी । इस तरह से आप Train Ticket को कर सकते हैं । 


( Note ) अगर आप ने Ticket Book कर लिया है । और आप उस समय नहीं जा सकते हैं । तो आप उसे Cancel भी करा सकते हैं । इसके लिए आपको उपर में दिया गए लिंक पर क्लिक करना है । और आप को पढ़ना है । जिससे आप Train के ticket को Cancel कर सकते हैं । 


अगर आपको चालू या Platfrom Ticket काटना है । तो आप उपर में दीए गए विडियो को देख सकते हैं । जिससे आपको ये पता चल जायेगा । की Platfrom टिकट को कैसे आप अपने मोबाइल से खरीद सकते हैं । बिना लाइन के । 


दोस्तो हमारा उद्देश यह है कि लोगो को सही जानकारी देना । ताकी लोगो के समस्या को दूर कर सके । अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है । या फिर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । 


आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment