Thursday, February 8, 2024

kisan credit card official website । pm kisan credit card online apply

 

दोस्तो ज्यादातर किसानो की आर्थिक स्थिति देश में सही नही है । किसान खेती को आगे बढ़ाने के बैंको से कर्ज लेते हैं । लेकीन ज्यादा ब्याज और कई बार फसल खराब होने पर उन्हे ये कर्ज चुकाने में भारी पड़ जाता है । इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने शुरू किया है । Kisan Credit card

kisan credit card official website । pm kisan credit card online apply

इस योजना के शुरू 1998 में किया था । लेकीन किसी को जानकारी ना होने के वजह से आज भी कई किसान इस से वंचित है । किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए से किसान 3 लाख रूपया तक का लोन ले सकते हैं । वो भी बहुत कम दर पर । इसके अलावा भी इसके बहुत सारे फायदे है । 


Read more - सबके खाते में आयेंगे 15 - 15 लाख रूपया जानें कैसे 


सो आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं । की किसान क्रेडिट कार्ड को आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं । इसके साथ ही आप किसान क्रेडिट कार्ड को आप कैसे चैक कर सकते हैं । इसके बारे में आपको हम पूरी जानकारी देंगे । अगर आप भी किसान हैं। तो आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े । तो चलिए शुरू करते हैं । 


Pm kisan credit card online apply karne ke liye kya - kya hona chahiye 

 आप ये बहुत अच्छे तरह से जानते हैं । की सरकार आपको ऐसे ही पैसा नही देता है । जिस काम के लिए सरकार आपको पैसा देता है । आप उस काम के लायक भी होना चाहिए । तभी आपको पैसा देता है । तो हम आपको ये बता देते हैं । की kisan credit card Apply करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए । 


1) किसानी गतिविधी से जुड़ा होना चाहिए


2) आपके पास कुछ जमीन होना चाहिए


3) आपके उम्र 18 साल से 75 साल होना चाहिए 


Read more - पेंशन का पैसा check कैसे करें 


4) kisan credit cards से किसानो को बेहद कम ब्याज पर 3 लाख का लोन मिल सकता है। 


Kisan Credit card ka fayda 

1)kisan credit card 5 सालो तक का Valid होता है । 


2) Kisan Credit card पर सरकार 2% की छूट देता है । 


3) समय पर आप Payment करते हैं । तो आपको 3% की extra छूट दी जाती है । 


4) सिर्फ 4% की दर से Loan मिल जाता है । 


5) जो बाकी बैंको से काफी कम है । 


Kisan Credit card Apply Documents 

  1. Voter Card 

  2. Pen card 

  3. Passport

  4. Aadhar card

  5. Driving licence

  6. Jamin kagjat 


kisan credit card official website । pm kisan credit card online apply

Pm Kisan Credit card का कोई Offical website नही है । आपको Kisan Credit card Bank से लेना होगा । इसके लिए आपको SBI Bank से आप Kisan Credit card ले सकते हैं । 


दोस्तो अगर आप किसान है । और KCC लेना चाहते हैं । तो उसके लिए Apply करने का बहुत आसन तारिका है । सबसे पहले आपको उस Bank के आधारित वेबसाइट पर जाना होगा । जहां पर kisan credit card दिया जाता है । 


स्टेप.1 अगर आप Kisan Credit Card Apply करना चाहते हैं । तो इसके लिए आप State Bank of India के मदद से आप Kisan Credit Card Apply कर सकते हैं । इसके लिए आप Sbi Bank के offical website पर जाना होगा । जिसका लिंक आपको निचे के मिल जायेगा । 


             SBI.co.in 


स्टेप.2 अब आपको Kisan Credit Card Apply का option दिखाई देगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । 

kisan credit card official website । pm kisan credit card online apply

स्टेप.3 अब आपको यहां पर मांगी गई सभी details को ध्यान से भरना होगा । इसमें आपको अपना नाम।, मोबाइल नंबर जेसी तमाम जानकारी मांगी जाती है । तो आपको सही सही सब भरना है । 

kisan credit card official website । pm kisan credit card online apply


स्टेप.4 अब आपको Submit का option मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । 


स्टेप.5 Application Verify होने के लिए 3 से 4 दिन का समय लगता है । 


स्टेप.6 इसके अलावा आप Docoment लेकर सीधे Bank में जाकर भी आप ऐसे बनवा सकते हैं । 


Kisan Credit card Dene wala Bank 

दोस्तो ऐसे कई सारे Bank है । जिसके मदद से आप Kisan Credit card ले सकते हैं । तो चलिए अब आपको ये भी बता देते हैं । आप कोन से Bank से Kisan Credit card Apply कर सकते हैं । 


  1. State Bank of India

  2. Bank of India

  3. Axis Bank

  4. National payment Corporation of India 

  5. And etc . 


Kisan credit card se kis prakar ke loan le skate hain 

दोस्तो kisan credit card के माध्यम से आप 10 अलग अलग तरह के कर्ज Loan ले सकते हैं । जेसे 


  1. फसल के लिए कर्ज 

  2. फार्म ऑपरेटिंग लोन 

  3. फार्म ओनरशिप लोन 

  4. एग्री बिजनेस लोन 

  5. डेयरी प्लस स्कीम 

  6. ब्रायलर प्लस स्कीम 

  7. हर्तिकालचर लोन 

  8. फार्म स्टोरेज फेसिलिटी

  9. Wearhousing loan

  10. माइनर एरेग्सन स्कीम 

  11. लैंड पर्चरेज स्कीम 


सब मिलाकर आप इस कार्ड के जरिए कोई भी किसानी संबंधी काम कर सकते हैं । वो भी बिना कर्ज उठाकर । ऐसा इसीलिए क्योंकि ब्याज दर बहुत कम है । और कई मामलो में सरकारी Subscidy ओर छूट भी दी जाती है । तो आप kisan credit card बनवाए और आप अपना काम तेजी से बढ़ाए । 


अब दोस्तो हम बात करने वाले है । की आप कैसे पता कर सकते हैं । की आपका Kisan Credit card बना है । या नही आप इस चीज को कैसे check कर सकते हैं । ये अब हम आपको बताएंगे । तो चलिए जानते हैं । 


( Note ) Kisan Credit Card आप offilne बनाए जिसमे आपको बहुत काम आएगा । बल्की आप online और Ofilne भी बना सकते हैं । इसमें आपके मर्जी है । 


दोस्तो अगर आपको सरकार के द्वारा दिए गए Update को आप तुरंत पाना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग को अभि Subscribe करे। अन्यथा आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें । उम्मीद करता हूं कि जानकारी आपकों अच्छा लगा होगा । 


अगर आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई सवाल है । या फिर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । क्योंकि हम आपके सभी कमेंट का जवाब देते हैं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,



No comments:
Write comment