दोस्तो Smartphone सभी के पास है । और 75% ऐसे लोग हैं । जो Jio Sim का इस्तेमाल करते हैं । ऐसे में Jio अपने Sim Card के Net Speed सही नही दे रहा है । जिसके वजह से लोग धीमी गति Internet से परेशान हैं ।
सो आपकों बताएंगे । की अगर आप Jio के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं । तो कैसे आप High Speed internet का इस्तेमाल कर सकते हैं । और internet Connection धीमी गति से क्यों चल रहा है । इसके बारे में भी आपको पुरी जानकारी देंगे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Jio ka Net kyon Nahin chal raha hai ( Jio ka network problem Today )
दोस्तों आप ये भली भांति जानते हैं कि Jio ने अपने Sarvice में बदलाव किया है । Jio 5G Sim Card लॉन्च किया है । जिसके वजह से Jio 4G का internet काफी धीमी गति से चल रहा है । इतना ही नहीं Jio 4G Network को हटाकर 5G Connetion दे रहा है । जिसके वजह से नेट चलाना काफी मुस्किल हो सकता है ।
Read more - Airtel ka net nahi chal Raha hai to kya kare
Jio Internet Connection Settings
स्टेप.1 आप अपने Mobile के Setting में जाएं और नीचे आए । Sim cards & mobile network का setting मिलेगा । उस पर क्लिक करें ।
स्टेप.2 अब आपको अपने Jio sim पर क्लिक करें । जिसमे आपका Internet नही चल रहा है ।
स्टेप.3 अब आपको Access Points Name का option मिलेगा । तो उस पर आप क्लिक करें ।
स्टेप.4 इसके बाद आपका APNS File Delete हो गए होंगे । जिसके वजह से नेट धीमी गति से चल रहा है । अगर APNS File होंगे । तो यहां पर APNS Show कर रहे होंगे ।
स्टेप.5 अब आपको आपके भी APNS File नही है । तो इसके लिए निचे में + का icon दिखाई दे रहा होगा । तो उस पर क्लिक करें । इसके बाद आपको बहुत से APNS आ जायेगा ।
तो आपकों अपना Sim Card का नाम और APNS डालना होगा । आप नही जानते हैं। तो आप नीचे में बताएं गए Apns name का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Authentication type
Apn type
Apn protocol
Apn roming protocol
Apn enable/ deseble
Bearer =LTE
Mvno type
Mnvo value
ये APNS Name खाली जगह भरना है । जो आपकों उपर में APNS Name दिया हू । अब आपको Save वाले option पर क्लिक करके Save कर दें ।
Mobile Reset karen
अगर आपके पास Samsung का mobile है । तो आप अपने Mobile को Update जरूर करें । अन्यथा आपके किसी दुसरे कम्पनी का मोबाइल है । तो आप अपने मोबाइल को Reset जरूर करें । ताकी मोबाइल में किसी भी प्रकार के कोई समस्या है । तो वो Reset होने के बाद सब सही हो जाता है ।
Read more - Jio Phone me Bina Recharge ke Call kaise karen
Internet धीरे चल रहा है
Internet धीरे गति से चलने का सबसे बड़ा कारण यह है । की सभी लोग एक ही समय पर Internet का इस्तेमाल करने से नेट धीमी गति के स्पीड में चलता है ।
Internet कुछ ही घंटों के लिए धीमी गति से चलता है । बाद में सब सही हो जाता है । इसीलिए Internet का इस्तेमाल करते वक्त धीमी गति का आपको speed मिलता है ।
Read more - Jio 5G Activate kaise karen
( Note ) हमारे बताए गए टिप्स को आप फॉलो कर रहें हैं । और फिर भी आपका नेट नही चल रहा है । तो इसका मतलब ये है कि आपके Sim card या Mobile में कुछ दिक्कत है । जिसके वजह आप धीमी नेट का Speed इस्तेमाल कर रहे हैं ।
उम्मीद है आप Jio 5 G का इस्तेमाल कर रहे होगें । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment