Friday, March 7, 2025

भारत के सबसे धोखेबाज ओर अय्यास बाबा । Top most froud gurus of indian । Why are there so many gurus in India? । List of fake babas in India 2017 । List of fake babas in India 2020 । Indian Baba in jail

By:   Last Updated: in: ,


दोस्तो क्या आप बहुत परेशान है। आपके पास रोजगार नही है । जेब मे पैसे नहीं है। ऐसे हालात में आप क्या करते है। अपनी परेशानी के सोलुशन ढूढने है। या किसी बाबा गुनिया के पास जाकर मत्था टेकते है। सच्चाई यही है। कि भारत मे आज भी ऐसे लोग है। जो डॉक्टर के पास जाने के जगह इस तरह के नटवर लाल बाबाओं के पास जाना पसंद करते है। 

भारत के  सबसे धोखेबाज ओर अय्यास बाबा । Top most froud gurus of indian । Why are there so many gurus in India? । List of fake babas in India 2017 । List of fake babas in India 2020 । Indian Baba in jail

अगर आपको भी लगता है। की बाबाओं के पास ऊपर वाले कि कोई दी हुई सक्ति होती है। तो जरा इस पोस्ट को अंत तक देख लीजिए। 


आज हम भारत के कुछ ऐसे बाबाओं के प्रदाफाश करने वाले है। जिन्हें अभी तक लोग भगवान की तरह पूजते है। तो चलिए शुरुवात करते है। पहले बाबा से जिनका नाम है। आप कुछ सालों से ज्यादा ही सुनते आ रहे होंगे। 


Gurumit Ram Rahim Singh InshanRam Rahim story

Gurumit Ram Rahim की अनोखी लीलाएं। तो आपने समाचार में तो कई बार देखी होगी । अब आप इन्हें बाबा कहे। film Star कहे। Music Darectar कहे। स्क्रिफ्ट राइटर कहे। तो भी गलत नही होगा। लेकिन फिलहाल बाबा अभी एक कैदी है।

भारत के  सबसे धोखेबाज ओर अय्यास बाबा । Top most froud gurus of indian । Why are there so many gurus in India? । List of fake babas in India 2017 । List of fake babas in India 2020 । Indian Baba in jail

 
हरियाणा में एक समय ऐसा था। कि Gurumit Ram Rahim का नाम बड़ी जज से लिया जाता है। लोग कहते थे । कि बाबा हो तो ऐसा लेकिन जैसे - जैसे बाबा गिरी करके इनके पास पैसे आते गए। पेसो ने इन्हें अंधा बना दिया। बाबा गिरी छोड़ कर ये film line में चले गए। 

राम रहीम का फ़िल्म

फिर इन्होंने ऐसे - ऐसे फिल्मों बनाई की बस पूछिये मत । इनका मानना था। कि भगवान का दूत है। इसीलिए इन्होंने Messanger of God नाम से film भी बना डाली । जिसमे खुद ही Hero थे। खुद ही Darectar थे। खुद ही Writer थे। कभी - कभी Camera कर लिया करते थे। 


Indian Baba in jail । Bad babas of India

लेकिन किसान एक किस्सा ऐसा हुआ जिसके बाद इनकी पूरी जिंदगी पलट गई। एक गुमनाम Lettar गुरुग्राम के घरों में पहुंच गया। जिसमें बाबा Ram Rahim की सारी करतुत साफ - साफ लिखी थी। ये खत इनकी आश्रम में रहने वाले लड़कियों ने लिखा था। 


जिनका कहना था। कि Baba Ram Rahim ने उनके साथ जबरदस्ती की है। लेकिन बाबा Ram Rahim का Word चसब इतना जबरदस्त था। कि कोई भी Police , कोई भी कानून उन तक पहुंच नही सकता था। इसीलिए इन लड़कियों ने लोगो के घरों में latter भेजने शुरू कर दिए। 


जिसके बाद ये latter एक ऐसे सक्स के हाथ मे लगा । जिसने ये latter को News Paper में छपवा दिया। जिसके बाद Baba Ram Rahim के सारी करतुत आला अधिकारी और अदालत के chif Minster के पास पहुची । जिसके बाद baba जी कब ऊपर करवाई शुरू हुई। 


लेकिन गिरफ्तार करने की कई बार कोशिश किये गए लेकिन Baba ने इतने follwer बना लिए थे। जैसे ही लोगो को खबर हुई । कि Baba जी के गिरफ्तारी होने वाली है। इनके follwer ने पूरी सहर पर चक्का जाम कर दिया। सभी के सभी आश्रम के बाहर 24 घंटे बैठे रहते थे। ताकि Police इन्हें ना ले जा सके। 


गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला कि baba ने अपने आश्रम के अंदर एक गुफा बना रखी थी। जहाँ पर वो रात के वक्त रंग रेलिया मानते थे। जैसे -जैसे जांच आगे बढ़ती गयी। पता चला कि baba ने 300 सो पुरुषों का परेशान करके नपुंसक भी बना डाला है। वही इनके हाँथ खून से भी रंगे होते है। 


कई लोगो को इन्होंने मौत के घाट भी उतारा था। अदालत में जब ये मामला पहुंचा सारे सबुद के आधार पर Ram Rahim को 20 साल की कैद सुनाई गई। और अभी बाबा जी जेल में बढ़िया हवा खा रहे हैं। बिल्कुल 


इसी तरह दोस्तो आपको भारत के गली मोहल्ले में कई Medical Store मिले ना मिले। लेकिन बाबाओं का दुकान जरूर मिल जाएगा। चलिए इसी तरह आपको एक ओर ऐसे बाबाओं से मिलवाते है। जिन्होंने अपने अलग ही देश बशा रखा है। देखिए कैसे इन्होंने लोगो को चुना लगाया है। 


Baba No. 2 Nitiya Nand Ji 

एक समय था। जब इनका नाम लोग सुबह उठता ही लिया करते थीम लोगो ने मंदिरों में इनकी तस्वीरे लगा रखी थी। आप ये समझ लीजिए को ये लोगो के लिए भगवान बन चुका था। दक्षिण भारत में इनका जबरदस्त नाम हुआ था। इनका Word चसब इतना जबरदस्त था। कि Bharat के प्रधानमंत्री ने नमस्तक प्रानम करते थे। लोग तो भले ही इन्हें बाबा नीतियां नंद कहते है। 


लेकिन इनका असली नाम जनार्दन शर्मा और A Raj Sekharna है। इन बातों से आप समझ गए होंगे। कि Baba जी का कैसा रुआब था। लेकिन 2010 में इनका video बहुत तेजी से viral हुआ । इस video में एक लड़की के साथ रंग रंगलिया मानते हुए देख रहे थे। 


बस फिर क्या था। video viral होते ही। लोग पागल हो गए। बहुत सारे लडकिया सामने आने लगी। उन्होंने भी आरोप लगाया कि बाबा ने उनके साथ भी जबर्दस्ती किया है। जिसके बाद बाबा जी के ऊपर करवाई की गई। 2010 से लेकर 2021 तक बाबा जेल में रहे। फिर इन्हें जमानत मिल गयी। 


लेकिन बाबा जी अब कहाँ रुकने वाले थे। उन्होंने पहले ही अपना रेस्क्यू Plan बना कर रखा हुआ था। जेल से निकलते ही बाबा जी सबसे पहले सड़क के रास्ते तक गए। फिर वहा से Flite पकड़ कर वो शिधा South Amrica Countery के एक्विड पहुँच गए। 


वहां पर जाकर उन्होंने Thailand खरीद लिया। जी हाँ पूरा का पूरा Aayelend खरीद लिया। लेकिन बाबा जी यहाँ पर नही रुके। इस आईलेंड को खरीदने के बाद इन्होंने इस आईलेंड को एक देश घोषित कर दिया। जिसका राषटीय पसु नंदी बेल है। वही इन्होंने अपने देश का नाम कैलाश रखा है। जिसके बखायदा के website भी है। 

भारत के  सबसे धोखेबाज ओर अय्यास बाबा । Top most froud gurus of indian । Why are there so many gurus in India? । List of fake babas in India 2017 । List of fake babas in India 2020 । Indian Baba in jail

बाबा जी अब अपने देश मे अपना कानून चलाते हैं। यहाँ पर इनके खुद की आर्मी है। इनकी सरकार है। वैसे अगर आप भी इससे मिलना चाहते है। तो आपको बता दे कि hindu के लिए इनके देश का दरवाजा हमेशा खुला रहता है। यहाँ पर लोगो को 3 time खाना दिया जाता है। वही इनके अपना करेंसीय भी है। 


जिसमे आपको बाबा जी की तस्वीर साफ - साफ दिखाई देगी। देखा जाए तो बाबा जी के लिए इस आईलेंड खरीदना कोई बड़ी बात नही है। क्योकि हमारे भारत में बिसावस इतना ज्यादा फैला हुआ है। कि लोग doctor से पहले ऐसे पहले किसी बाबाओं से अपना इलाज करवाना ज्यादा पसंद करते है। 


बस इसी के चलते ऐसे बाबा जबरदस्त कमाई करके या तो 9 , 2 , 11 हो जाते है। या फिर गुफा बनाकर रंग रेलिया करते हैं। दोस्तो अब आपको ऐसे बाबाओं से मिलाते है। जिनके बारे में आप जरूर जानते होंगे। ऐसे बाबा है। जिनका इलाज करने का तरीका बिल्कुल अलग है। 


Baba No. 3 Nirmal Baba

इनके बारे में जानने से पहले इनकी इलाज का तरीका समझ लीजिए। अगर आप इनके पास जाकर कहेंगे। कि बाबा जी मेरे पास पैसा नही है। रोजगार नही है। में बहुत परेशान हूं। तो बाबा जी कहेंगे। कि तुमने आखिरी बार पानी पूरी कब खाई थी। आप कहेंगे बाबा जी सायद 1 महीना पहले तब बाबा जी कहेंगे। 

भारत के  सबसे धोखेबाज ओर अय्यास बाबा । Top most froud gurus of indian । Why are there so many gurus in India? । List of fake babas in India 2017 । List of fake babas in India 2020 । Indian Baba in jail

यही तो गलती हो गयी । आपको हर गुरुवार ठेले पर जाकर पानी पूरी खाये। ओर पानी पूरी वाले को 10 रुपया ज्यादा देने है। बस कृपा आणि शुरू हो जाएगी। बिल्कुल ऐसी तरह बाबा हरेक मरीज का इलाज करते थे। इस नटवर लाल बाबा के इलाज करने का तरीका तो आप समझ गए होंगे। 


बाबा जी ने इसी तरीके से इलाज कर करके लोगो को खूब चुना लगया। इसके बाद इनके ऊपर भी कई तरह के आरोप लगाना शुरू हो गए। इनके पदोषण ने इनके ऊपर आरोप लगाया कि बाबा जी और उनके Body Gyude ने मिलकर इनके साथ मार पीट की है। 


वही कुछ लोगो ने उनके ऊपर आरोप लगाया कि बाबा जी ने उनके साथ धोखा दाढ़ी करके खूब पैसे कमाये। बाबा जी के ऊपर आरोप का सिलसिला यही नही रुका। 


बाबा जी के ऊपर एक के बाद एक आरोप लगते गए। अच्छा मौका देखते हुए। बाबा जी फरार हो गए। लेकिन फिर Police पर प्रेशर बनने लगा। तब जाकर बाबा जी को गिरफ्तार किया गया। लेकिन जैसा कि आप जानते है। कि हमारे भारत के बाबाओं के पास बहुत पैसा होता है। 


बाबा जी तो छूट गए। जेल के बाहर इन्होंने नटवर गिरी फिर से शुरू कर दी। अब देखना ये है । कि कब ये कानून के नजर में फिर से आते है। तो चलिए अब हम आपको भारत के सबसे नामी बाबा से मिलाते है। 


   Baba no. 4 Aasharam Bapu Ji ।          Asaram Bapu story

आशाराम बापू के करतूतो के लिस्ट इतनी लंबी है। कि अगर हम इसी पोस्ट में सब कुछ बताने लगे गए। तो ये पोस्ट खत्म नही होगा। इसलिए आपको Short में बताते है। वैसे तो बापू का एक ऐसा समय था। जब इन्हें लोग भगवान के तरह पूजते थे। लेकिन फिर इनके ऊपर भी Ram Rahim जैसे आरोप लगने लगे। 

भारत के  सबसे धोखेबाज ओर अय्यास बाबा । Top most froud gurus of indian । Why are there so many gurus in India? । List of fake babas in India 2017 । List of fake babas in India 2020 । Indian Baba in jail

कई लड़कियां सामने आई। जिन्होंने कहाँ की बाबा उनके साथ द्रोचार्य किया। इसी बात को लेकर एक News Channel वाले बाबा जी का stream ऑपरेशन करने का plan बनाया। उन्होंने एक सुंदर News रिपोर्टर को उनके पास भेजा जब वो बाबा से मिले।


तो बाबा जी ने कहाँ तुम मेरी गोद में आकर बैठ जायो। में तुम्हे अध्ययन का ज्ञात सिखाता हूं। धीरे - धीरे हालात वहाँ पर ऐसे हो गए कि वो लड़की बस बाबा जी का हवस का सिखार होते - होते रह गए। बड़े मुश्किल से वहाँ से भाग निकल पाए। लेकिन इसके बाद जवारों का सिलसिला नही रुका तब आखिर कार Police वालो को बाबा जी को गिरफ्तार करना पड़ा। 


जिसके बाद जांच शुरू हुई। जांच में पता चला कि बाबा जी के पास समोहन शक्ति थी। ये किसी भी लड़की को आंखों से संमोहित कर लेते थे। और फिर उसके साथ द्रोचार्य करते थे। वैसे तो बाबा जी की उम्र बहुत ज्यादा थी। इस उम्र में लोग sex से दूर भक्ते है। 

भारत के  सबसे धोखेबाज ओर अय्यास बाबा । Top most froud gurus of indian । Why are there so many gurus in India? । List of fake babas in India 2017 । List of fake babas in India 2020 । Indian Baba in jail
लेकिन बाबा जी अपने शक्ति को बरकार रखने के लिए कुछ इसी दवाई खाते थे। जिसके वजह से उनके अंदर की काम एसक्ष हमेशा High Level तक रहती थी। किसी भी लड़की को संमोहित करने के बाद बाबा जी अपने सेवको से कुछ code में बात करते थे। 


जैसे कि 400 सो number डायल करो। आत्म समर्पण कर दो। एक अन्तवास ऐसे कुछ code wode थे। जो सिर्फ इनके सेवक समझते थे। असल मे इसका मतलब होता था। कि लड़की को उनके कमरे में ले जाया जाए।  फिलहाल बाबा जी अपने सारे कर्मो की सजा काट रहे है। जेल में ये दवाई खा कर जिंदा है। 


दोस्तो इतने सारे बाबाओं को देख कर आपको तो इतना पता चल गया होगा। कि भारत मे इस तरह के नटवर लाल सिर्फ पैसा कमाने के लिए बाबा गिरी के प्रोफेशन को चुनते है। भारत मे ऐसे कई लोग है। जो अपनी परेशानियों का हल बाबाओं के पास ढूंढते है। 


लेकिन एकिन मानिए की ये बाबा सिर्फ आपकी जेब खाली करेंगे। अगर वाक्य में इनके अंदर शक्ति होती तो ये बताये की दुनिया भर में कितने लोगों को तकलीफे है। ऐसे कई लोग है। जो आज भी एक वक्त का खाना खा रहे है। 


तो अगर इन बाबाओं में इतनी शक्ति है। तो क्यो वो अपनी बूख नही मिटा पा रहे हैं। क्यो Petrol का दाम कम कर देते । क्यो भारत के अर्ध व्यवस्था दुनिया के सबसे शाक्तिशाली व्यवस्था नही बना देते है। 


इस पोस्ट को पढ़ कर आपको इतना तो समझ मे आ ही गया होगा। कि अब आपको ऐसे पाखंडियों से बच कर रहना है। उम्मीद करते है। दोस्तो आपको पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए कृप्या हमारे blogg को subacribe करे।


ओर जितना हो सके। इस पोस्ट को share करे। कल फिर मिलंगे एक ओर जानकारी प्राप्त पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप सब का इस पोस्ट के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो का दिल से धन्यवाद ,,,,


Who is real Sant in India?

Who is the Baba in India?

Why are there so many gurus in India?

Different babas in India

Famous sadhus in India

List of Indian saints and gurus

Indian gurus

Most famous Baba in India

List of fake babas in India 2017


Image of Godman in India

Godman in India

Famous Baba in India 2020

List of godmen in India

List of fake babas in India 2020

Indian Baba in jail

Bad babas of India

Famous Baba in Delhi

Spiritual Baba in India



No comments:
Write comment