Saturday, September 9, 2023

बिशप रिंग क्या है । क्या अब मशीन घुसेगी दिमाग मे । Neuralink क्या है । मुंह से लार आने के कारण । मुंह से सफेद झाग आना । मुंह से पानी आने का "कारण" । मुंह में पानी आना क्या लक्षण है


दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेगे। की विशप रिंग क्या है। और क्या अब मशीन मनुष्य के दिमाग मे घुसेगा। ओर मुह से लार टपकने का क्या कारण है। लार क्यो टपकता है। इसका पूरे जानकारी आपको में इस पोस्ट में बताने वाले है। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है। 

बिशप रिंग क्या है । क्या अब मशीन घुसेगी दिमाग मे । Neuralink क्या है । मुंह से लार आने के कारण । मुंह से सफेद झाग आना । मुंह से पानी आने का "कारण" । मुंह में पानी आना क्या लक्षण है

      अब मशीन घुसेगी दिमाग मे 

कुछ ही सालों में Technology कहाँ से कहाँ पहुँच गयी। पहले जो सिर्फ सपना लगता था। आज वो हैकिकत बन गया है। और तो अब वैज्ञानिकों ने सपनो को भी नही छोड़ा कैसे में आपको बताता हूं। 


सपनों को पूरा करने के लिए आप क्या करेंगे

जापानी वैज्ञानिक ने सफलता पूर्वक एक ऐसा MRI Mashin बना ली है। जो कि इंशान के सपनो को रिकॉर्ड करके उसको रेवयूल्ड यानी कि पुनः निर्माण करके उसे जागते हुए। देखने लायक बना सकता है। oh my God यानी कि अब आप अपने सपनो को हकीकत में देख पाओगे। 


दोस्तो ऐसा होगा कि आपके दिमाग मे एक memory डाल दिया जाएगा। इससे होता ये है। कि आप रात में सोए में जो सपना आपके नींद में आएगा। उसे आप दिन में देख सकते है। अपने mobile में यानी अपने सपने को आप हैकिकत मे देख सकते है। तो चलिए अब में आपको ये भी बता देते है। कि वो कोंन सा मशीन है। 


ओर उस मशीन को बनाने वाले कोंन से company है। जो सबके सपनो को हाकित कर रहा है। तो चलिए शुरू करते है। 


   Elon Musk इंसानी दिमाग मे घुसेंगे? 

Elon Musk एक आम आदमी को अंतरिक्ष की यात्रा और Elonotric Car बनाने के idea तक सीमित नहीं है। बल्कि अब elon musk इंसानी दिमाग और Artificial intelligence को जोड़ने की कोशिश में शामिल भी हो चुके है। 


       Neuralink क्या है

जिसे नाम दिया गया है। NEURALINK जो Elon Musk की Artificial intelligence Technology Company है। इसकी मदद से एक इंशान के दिमाग मे चिप Insert कर दी जाएगी। जो ना सिर्फ दिमाग की Activates of Record करेगी। उसपर असर भी डाल सकेगी। 

बिशप रिंग क्या है । क्या अब मशीन घुसेगी दिमाग मे । Neuralink क्या है । मुंह से लार आने के कारण । मुंह से सफेद झाग आना । मुंह से पानी आने का "कारण" । मुंह में पानी आना क्या लक्षण है


इस High-tech तरीके का यूज़ 6 सप्तह पहले एक बंदर के अंदर Neuralink चिप को लगा कर किया गया था। इसके बाद उसका असर इस बंदर पर ऐसे हुया की वो बंदर choice tech से video game तक खेलने लगे । दोस्तो elon musk के Crazy Technology के बारे में आपका क्या खयाल है। comment box में जरूर बताये। 


          विशप रिंग क्या है

भविष्य में अंतरिक्ष में किसानों के रहने के लिए कॄतिम जगह बनाने की कबायत शुरू हो चुका है। पर सवाल ये है। कि ये कैसे संभव है। चलिए जानते है। जो आप ये फोटो में देख रहे है। उसे बिशप रिंग कहाँ जाता है। क्योकि इस कि परिकल्पना forest विसेप्प ने की थी। इसका एरिया भारत के बराबर होगा। और इसे तेज स्पीड से घुमाया जाएगा। 

बिशप रिंग क्या है । क्या अब मशीन घुसेगी दिमाग मे । Neuralink क्या है । मुंह से लार आने के कारण । मुंह से सफेद झाग आना । मुंह से पानी आने का "कारण" । मुंह में पानी आना क्या लक्षण है


जिससे सेन्त्री फ्यूज force से कृतिम गुरुत्वाकर्षण पैदा हो पायेगा। एसे हल्का सा तृछा करेंगे। तो यहाँ पर दिन ओर रात दोनों संभव है। पानी और जलवायु का उपाय होने पर ऐसे जीवन के लिए अनुकूल भी बनाया जा सकेगा। 


तो दोस्तो आपको बिशप रिंग के बारे में जानकर कैसा लगा comment box में जरूर बताएगा। 


मुंह से लार आने के कारण । मुंह से सफेद झाग आना । मुंह से पानी आने का "कारण

दोस्तो बहुत से लोगो के साथ ऐसा होता है। कि जब उनकी नींद खुलती है। तो उनके मुह से लार टपक रही होती है। तो उनको बहुत ऐसे हेज महसूस होता है। यानी कि oxford fill महसूस होती है। कई लोगों को तो ये भी लगता है। की कही उन्हें तो कोई बीमारी तो नही है। 


लेकिन हकीकत यह है। कि ये बहुत अच्छा संकेत है। आपके सेहत के लिए कैसे में आपको बताता हूं। ये इस बात का संकेत है। कि आपने बहुत अच्छा आराम किया है। बहुत अच्छी नींद ली है। मतलब सोते समय लार तब गिरती है। जब आपको गहरी नींद आती है। 


दोस्तो क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है। comment box में जरूर लिखे। ओर ऐसे ही amezing fects के लिए हमारे blogg को subscribe जरूर करे। तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते है। फिर मिलंगे नई fects के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत 


सपना साकार करने के लिए मेहनत करनी होगी । ‘सपना’ शब्द का अर्थ क्या है ?

सपनों को पूरा करने के लिए आप क्या करेंगे

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते in english

कभी किसके सपनों को पूरा करना चाहता है

सपनों पर शायरी

तुम्हारे सारे सपने पूरे हो meaning in English

दृढ़ संकल्पों से ही सपने साकार होते हैं।

सपने में खुद को डरा हुआ देखना

No comments:
Write comment