Tuesday, February 13, 2024

क्या अंडा का पौधा होता है ? | अंडे की खेती कहाँ होती है? | शाखाहरी मिट कैसा होता है ?


दोस्तो अंडे अब पेड़ पर उगने लगे है। और इसे अब लोग शाखाहरी कह रहे हैं। वैसे क्या आपने कभी पेड़ पर अंडा उगते हुए देखा है। नही देखा है। तो आप Internet पर search करके देख लीजिए । आपको ऐसे ढेर सारे videos मिल जाएंगे । जिसमे लोग दावा कर रहे है। कि पेड़ पर अंडे उगने लगे है। 

क्या अंडा का पौधा होता है ? | अंडे की खेती कहाँ होती है? | शाखाहरी मिट कैसा होता है ?

यहाँ तक को कुछ लोगो ने भी दिखा दिया की आखिर अंडे पेड़ पर कैसे उगाए जाते है। लेकिन उस वायरल वीडियोस के सच्चाई ये है। कि ये अंडे पेड़ पर नही उगते है। बल्कि उस वायरल वीडियोस में सफेद बैगन का पेड़ दिखाई दे रहा है। जिसे White plants कहते है। 


हालकि उस वीडियोस में तो सच्चाई नही है। लेकिन आज आपको शाखाहरी अंडा जिसे आप बहुत ही जल्द बाजार में बिकता हुआ देखेंगे । 


क्या अंडा का पौधा होता है ? | अंडे की खेती कहाँ होती है? | शाखाहरी मिट कैसा होता है ?

The indian institute technology of delhi . IIT Delhi के कुछ छात्रों ने मिलकर एक शाखाहरी अंडा तैयार किया है। जिसे Victorian egg कहाँ जा रहा है। इस अंडे को बनाने कें लिये मूंग की दाल का इस्तेमाल किया गया है। शाकाहारी अंडे में नार्मल मुर्गी के अंडे से कही ज्यादा protin है। 


सबसे बड़ी बात ये की अंडा देखने मे बिल्कुल नार्मल मुर्गी के अंडे की तरह दिखाई देता है। वही इसका स्वाद भी बिल्कुल मुर्गी के अंडे की तरह है। स्वाद में थोड़ा सा भी फर्क नही है। सबसे बड़ी बात ये की इस अंडे को जब आप तोड़ कर ऑमलेट बनाने की कोशिश करेंगे । 


शाखाहरी अंडा नुकसान करता है या फायदा ? 

तो आप पता भी नही लगा पाएंगे । कि ये शाखाहरी अंडा है। या मिर्गी के अंडे है। इस अंडे को बनाने वाले iit के छात्रों ने ये दावा किया है। कि आप इसे जितना भी खा लीजिये । इससे नुकसान नहीं होगा । बल्कि ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा । 

क्या अंडा का पौधा होता है ? | अंडे की खेती कहाँ होती है? | शाखाहरी मिट कैसा होता है ?


क्योकि इस शाखाहरी अंडे में fact की मात्रा 

बेहद कम है। इसके अलावा इसमे fyber b complex Vitamin भरपूर मात्रा में मिला हुआ है। इस शाखाहरी अंडे को बनाने वाले छात्रों का ये भी कहना है। 


क्या शाखाहरी मिट होता है

कि जल्द ही वो शाखाहरी मिट भी बना लेंगे । जो स्वाद में पूरी तरीके से नार्मल मिट की तरह होगा । इनका मानना है । कि मिट खाने से जो लोगो को नुकसान होता है। इस मिट को खाने से उनको कोई नुकसान नहीं होगा । 


बल्कि इसका स्वाद बिल्कुल मिट की तरह होगा । तो फिर दोस्तो समय का इंतजार कीजिए । जल्द ही आप बाजारों में शाखाहरी अंडा ओर शाखाहरी मिट बिकता हुआ देखने वाले है। लेकिन उससे पहले जरा इस तस्वीर को देख लीजिये । 

क्या अंडा का पौधा होता है ? | अंडे की खेती कहाँ होती है? | शाखाहरी मिट कैसा होता है ?



चीन के बारे में जानकारी बताओ ? 

आपको बता दे । कि ये कोई जानवर का पिंजरा नही है। बल्कि इस छोटे से पिंजरे में इंशान रहते है। दोस्तो चीन के hong kong सहर में रहना कितना मुश्किल है। आप इसी बात से समझ सकते है। कि यहाँ के एक square मीटर जमीन पूरे 40 lakh रुपये में बिकती है। 


जमीन खरीदने तो दूर की बात यहाँ के लोग किराए का मकान भी नही ले पाते है। इसलिए यहाँ के लोग 70 inch By 24 inch के छोटे से पिंजरे में रहते है। आपको जानकर हैरानी होगी । कि इस पिंजरे में रहने के लिए लोग हर महीने 24 हजार रुपये किराया देते है। 


जहाँ पर सिर्फ एक ही इंसान ही सो सकता है। कई सालों से यहाँ पर लोग एसी तरह से रहते है। इस पिंजरे में तो कई लोगो की पीढियां गुजर चुकी है। वैसे तो जगह की कमी के वजह से आज इन लोगो को इस तरह पिंजरे में रहना पड़ रहा है। लेकिन दोस्तो जब पैसे की बात हो ही रही है। 


Back pocket में पैसे रखने से क्या होता है ? 

तो क्या आप पैसे से भरा हुआ अपना बटवा back poket में रखते है। तो जरा इस बात को जान लीजिए।  बहुत सारे Research के बाद ये पता चला है।  कि लोग अपने Back poket में wallet रखते है। उनके भी रेड की हड्डी टेढ़ी होने लगती है। 


असल मे आप अपने back poket में अपना wallet रखते है। तो आपके back poket में पिट की पोसिजन टेढ़ी हो जाती है। जिससे आपका शिधा असर रीड की हड्डी पर पड़ता है। अगर आप अपने back poket पर बटवा लेकर किसी चेयर पर बैठ जाये । 


तो 15 मिंट के बाद आपके रीड की हड्डी अपने पोसिजन change करने लगती है। अगर हर रोज आप इसी तरह से कुर्सी पर बैठते है। तो बहुत जल्द आपको back pain होना शुरू हो जाएगा । जो आपका जिंदगी भर साथ नही छोड़ेगा । वही उम्र के साथ - साथ आपके रीड की हड्डी धीरे - धीरे टेढ़ी होती चले जाएगी । 


जिसे फिर कभी ठीक नही किया जा सकता है । इसलिए कही पर बैठते समय अपने back poket पर ना wallet रखे । ना घड़ियां ना ही चाभी से याद आया कि आज के समय लोग अपने चाभी फ्रीज के अंदर रखने लगी है। आप भी देखिए कि लोग ऐसा क्यो कर रहे है। 


आजकल आपने देखा होगा । कि बहुत सारे गाड़िया Technology के साथ आती है। जिसमे अगर आप अपने गाड़ी के चाभी को अपने जेब मे रखे । तो भी गाड़ी के पास जाते ही इसके डोर ओतमेटिक unlock हो जाते है। लेकिन दोस्तो इस Advance fyuchar के वजह से आज कल गाड़िया बहुत ज्यादा चोरी हो रही है। 


गाड़ियों के remote से काम करने वाला singnal कार तक पहुचता है। लेकिन चोरों ने चोरी करने का नया तरीका निकाल लिया है। ये सिंग्नल को बीच मे ही hack कर लेते है। उसके बाद गाडियो को बड़ी आसानी से unlock कर लेते है। फिर गाड़ी लेकर भाग जाते है। 


शादियां के लिए लड़कियों को खाना खिलाया जाता है ? 

दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी । की अफ्रीका में कुछ ऐसे इलाके है। जहाँ पर मोटी लड़कियों को सुंदर माना जाता है। अगर कोई लड़की मोटी नही हुई । तो उसकी शादी नही होगी । क्योकि यहाँ के लोगो का मानना है । कि लड़की जितनी मोटी होगी । 


उनके घर मे उतने ही ज्यादा good lcuk कहाँ जाता है। वही लड़की जितनी ज्यादा मोटी होगी । उससे उतना ही ज्यादा अच्छा लड़का मिलेगा । लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाले बात ये है। कि यहाँ पर जैसे ही लड़की 5 साल की होती है। उसे fat fom भेज दिया जाता है। 

क्या अंडा का पौधा होता है ? | अंडे की खेती कहाँ होती है? | शाखाहरी मिट कैसा होता है ?


यहाँ पर लड़कियों को जबर्दस्ती तरह - तरह के खाना खिलाये जाते है। असल मे एक तरह के परम्परा है। जिसे lep laah कहते है। वैसे दोस्तो पानी पीने के मामले में क्या आपको मीठा खाना पसंद है। अगर आप मीठा खाने के सोकिन्न है।


तो इस amezing facts को जरूर पढियेगा । अकसर मीठा खाने के बाद अगर आप किसी भी चिज को खाएंगे । तो वो चिज फिक्की लगने लगती है। लेकिन west Afrika में एक ऐसा डेरी मिलती है। जिसे अगर आप एक बार खा ले। तो इसके बाद आप चाहे नमकीन खा लोजिये । तीखा खा लीजिए । 


आपको हर चीज सिर्फ मीठी ही लगेगी । इसी मेरिगल फ्रेश कहाँ जाता है। इस के खासियत ये है। कि ये आपके पूरे Test पर cover कर लेती है । जिसके बाद आप कुक भी खाएंगे । आपको कुछ समय के लिए सब कुछ मीठी लगेगी । 


तो दोस्तो दुनिया के अजीबोगरीब चीजो को देख कर आप को कैसा लगा । हमे comment box में जरूर बतायेगा । बस अगर आपको इन जानकरी के बारे में कुछ सवाल है। तो comment box में जरूर बताये । हमारे साथ बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,


क्या अंडे की खेती हो सकती है? । कौन सा पेड़ अंडा देता है? । अंडे की खेती कहाँ होती है? । Image of अश्वगंधा का पौधा

अश्वगंधा का पौधा । अंडे का पेड़ कैसा होता है । पेड़ पर उगने वाले अंडे । Egg Tree


No comments:
Write comment