शादीशुदा औरत गलत काम क्यों करती है? दोस्तों आए दिन आप ऐसी खबरें सुनते होंगे कि फलाने की बीवी किसी और के साथ भाग गई या किसी और की बीवी का चक्कर किसी और गैर मर्द के साथ है। यही नहीं आजकल नाजायज रिश्ते की खबर हर दूसरे दिन आती रहती है।
आज धोखा का चलन आज इतना बढ़ चुका है कि शहर तो शहर गांव के कोने कोने में इस तरह के नाजायज रिश्ते के भरे बड़े हैं तो कभी आपने सोचा है कि आखिर बेशीमार अरमानों के साथ साथ जीने मरने की कसमें खाकर किसी के घर दुल्हन बन कर आई। एक लड़की इस तरह से गलत रास्ते पर क्यों चली जाती है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं । कि आखिर एक शादीशुदा औरत गलत रास्ते पर क्यो चली जाती है। तो इस पोस्ट में हमारे साथ आखिर तक बने रहें। क्योकि हम आपको बताएंगे जिससे जानने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। साथ ही आपको ये कंफ्यूजन दूर हो जाएगा। की अगर एक औरत गलत रास्ते पर जाती है। तो उसका जिम्मेदार कौन होता है ।
कैसे पता करें कि महिला दूसरे के संपर्क में हैं | जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना है
ओर जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या होता है कि पति-पत्नी की खूबसूरत रिश्ते में भी दरार आ जाती है और पत्नी या किसी और की तरफ खिची चली आती हैं। दोस्तों इस मसले को बेहतर तरीके से समझने के लिए चली आपको एक व्यक्ति की आपबीती बताते हैं ।
ये आप बीती बस कुछ ही समय पहले की है। एक लड़का जिसका नाम अरमान था। वह शादी के लायक हो चुका था और उसके घर वाले एक अच्छी लड़की की तलाश में थे ।
इसी बीच किसी ने उनके घर वालों को पास के मोहल्ले में रहने वाली सहनाज लड़की के बारे में बताएं।
जब अरमान के घर वालों ने सहनाज को देखा तो उन लोगों ने पहली नजर में पसंद कर लिया।
जब अरमान के घर वाले सहनाज से बातचीत करने लगे तो इससे इतना ज्यादा प्रभावित हुए की बस उन्होंने वही पर उस लड़की को बहु बनाने का फैसला किया ।
लड़के वालों की तरफ से रजामंदी मिलने के बाद धूमधाम से शादी की तैयारियां शुरू हो गई और एक समय के बाद बड़ी ही धूमधाम के साथ अरमान और शहनाज की शादी हो गई ।
ओर फिर सहनाज अपने पति अरमान के साथ जीने मरने की कसम खाते हुए अपने ससुराल चली गई।
शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ खूब अच्छा चलता रहा। लेकिन धीरे-धीरे ना जाने क्यों अरमान ने अपनी पत्नी सहनाज से दूरी बना ली और वेसे तो अरमान घर वालों के सामने बेहद समझदार ओर शरीफ लड़के के तौर पर पेश आता था ।
लेकिन अकेले में लड़की के साथ अक्सर बेहद ही बेरुखी से बात करता था । अब एक कमरे में रहते हुए दोनों में ऐसा रिश्ता हो चुका था।
मानो दोनों का कोई रिश्ता ही ऐसा नही है इधर सहनाज सो जाती थी और उधर अरमान मोबाइल में लगा रहता था ।
कई बार सहनाज के पूछने पर अरमान ने जवाब दिया कि ऑफिस का कोई जरूरी काम है या फिर कभी अरमान ने कहा कि वह अपनी किसी पुराने दोस्त से बात कर रहे हैं।
कुछ दिनों तक यह सिलसिला यूं ही चलता रहा । हालात यहाँ तक बिगड़ गए ।
की सहनाज कभी अपने ससुराल वालों ओर पति पर राज किया करती थी। अब अपनी किस्मत को कोसने लग गई।
आखिर उसकी शादी कहां हुई यह सोच सोच कर परेशान होती और धीरे-धीरे सहनाज समझ गई कि उसका पति उसको पसंद नहीं करते।
समय यूं ही बितने लगा अरमान की जिंदगी तो ऑफिस में या फिर घर के अंदर मोबाइल के साथ करने लगे।
एक दिन अरमान उही हर दिन की तरह अपने मोबाइल पर लगा हुआ था कि इसी दौरान उसे नींद आ गयी । नींद आया ही था कि मोबाइल में एक मैसेज की घंटी बजी और उसकी नींद खुल गई।
जब उसने मैसेज देखा तो वहां किसी का मैसेज था जो अरमान से तुरंत फोन पर बात करना चाहता क्योंकि रात ज्यादा हो गई थी।
ऐसे में अरमान ने फोन करने से मना कर दिया । उसे तरफ से जोर देकर कहा गया कि तुरंत कॉल करें। बहुत जरूरी है।
ऐसे में अरमान ने तुरंत बाहर जाकर फोन करने का फैसला किया है । लेकिन उसके साथ में समस्या ये थे । कि अगर वो इतनी रात में बाहर जाता है।
तो उसके कमरे में सो रही उसकी पत्नी सहनाज की नींद खुल जाती है और वो शायद सवाल करती कि आखिर इतनी रात में किसे फोन करने जा रहे थी ।
इसलिए सहनाज की नजरों से बचने के लिए अरमान ने बेहद ही सावधानी के साथ दरवाजा खोला और बिना लाइट ऑन किए बाहर आ गया।
लेकिन जब दरवाजा खुला है तो बाहर चल रही बल्कि रोशनी कमरे के अंदर आई तो उसने पीछे मुड़कर देखना चाहा कि सहनाज की आंख खुली है या नहीं।
अब जैसी पीछे मुड़ा उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । क्योंकि कमरे में शहनाज थी ही नहीं।
दर्शल अरमान जब कमरे में सोने के लिए आया तो मोबाइल चलाना वो इतना मजबूर गया कि उसे पता ही नहीं चला कि पत्नी कमरे में सहनाज सोने के लिए आई है या नहीं ।
और कब वो निकल कर चली गई। अब अरमान अपने पत्नी को ढूंढने लगा। अपने कमरे के बाद उसने आसपास कमरे में झांक कर देखा। लेकिन पत्नी का कोई अता-पता नहीं था।
वह चाहकर भी रात के अंधेरे में पत्नी को आवाज देकर नहीं भुला पा रहा था क्योंकि बखेड़ा खड़ा हो सकता था । कि आखिर इतनी रात गए पत्नी को चिल्लाकर क्यो ढूंढ रहा है।
इसी सोच में अरमान खोया हुआ था और एक बार फिर से उसके मोबाइल की घंटी बजी है। अब वह अपनी पत्नी की यादों से निकल कर फोन करने के लिए छत की तरफ बढ़ रही था कि छत की सीढ़ियों पर पहुंचते ही उसके पत्नी सहनाज की आवाज सुनाई देती है।
सहनाज किसी से फोन पर बाते कर रही थी। और अरमान ने जब फोन पर हो रही बातचीत को सुना तो उसके पैर ताले जमीन घिसयक गयी । सहनाज किसी लड़को से बात कर रही थी ।
जिसे बता रही थी कि सायद उसका पति उसको पसन्द नही करता ना ही उससे बाय करता है। और ना ही उसके ऊपर कोई ध्यान देता है।
शहनाज ने फोन पर यह भी कहा कि शायद अरमान की जिंदगी में कोई और लड़की आ गई है। इसलिए वह हालात से तंग आकर अपने जिंदगी खत्म करना चाह रही है। सहनाज फोन पर मौजूद लड़के से कह रही थी कि अगर तुम हमारी जिंदगी में ना आते तो शायद वक्त तक जिंदा भी ना होती क्योंकि उसी लड़की ने उसे जीने की वजह दी ।
आभी छत से शहनाज की आवाज आ रही थी कि एक बार फिर से अरमान के फोन की घंटी बजी तो अभी भी अभी तक चुप चाप बिबिनके बाते सुन रहा था। बात सुन वह कोई दूसरी ही दुनिया में चला गया। इधर मोबाइल की घंटी लगातार आ रही थी ।
लेकिन अब अरमान का ध्यान मोबाइल पर नहीं था बल्कि वह एक प्रस्ताव एक ऐसी दुनिया में चला गया था जहां उसे अपनी पिछले सभी गुनाह याद आ रही है।
दशरल अरमान जीसे फोन करने आया था और जिसके मैसेज से उसकी नींद खुली थी । वह लड़की थी जिसकी प्यार में वह शादी के बाद पड़ता है। किसी लड़की के चक्कर में उसने सहनाज को भी अनदेखा करना शुरू कर दिया।
धीरे-धीरे अरमान अपने पत्नी को इस हद तक नजरअंदाज करने लगा कि शहनाज़ अपनी जिंदगी को खत्म करने की कगार पर आ गई थी।
लेकिन इसी बीच उसकी जिंदगी में कोई और फिर वह अपनी दुनिया में लग गया । अब यहां अरमान चाह रहा था कि तुरंत सहनाज से जाकर पूछो कि वह किस लड़के से बात करती है ।
लेकिन तभी लगातार बच रहे मोबाइल की घंटी पर उसका ध्यान गया। जहां उसे एक लड़की लगातार फ़ोन किये जा रहे थे। वही लड़की थी जिसके साथ अरमान अपनी जिंदगी में शहनाज के होते हुए भी बातें कर रहा था
और इसकी वजह से ही शहनाज को बैठा था। अब अरमान समझ गया था कि धोखा अपनी पत्नी से रहा है। वही खेल किस्मत ने उसके साथ खेला है। इस तरह अरमान चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया और अपने किए पर बस हाथ मलता रह गया।
जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना है
दोस्तो इस कहानी से पता चलता है कि आजकल मर्द अपनी बीबीओ के प्यार और प्यार को भुलाकर और नजरअंदाज कर के नाजायज रिश्ते में पड़ जाते हैं। यही वजह है कि एक समय के बाद उनकी बीवियां खुद को अकेला महसूस करते हैं ।
और इस जिंदगी में अपनी जिंदगी जीने का मकसद ढूढने के लिए किसी नाजायज रिश्ते में पड़ जाती है। गलत काम की ओर चल पड़ती है। इसलिए पति या पत्नी हर किसी को चाहिए कि जिस रिश्ते में है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना अगर आप किसी के साथ धोखा कर रहे हैं। या तो किसमत वही खेल आपके साथ भी खेल सकते हैं।
इस पोस्ट से आपको क्या सीख मिले । आप हमे comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे । तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं। फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,
धोखेबाज पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? । धोखेबाज पत्नी को क्या करना चाहिए? । पत्नी का अफेयर कैसे जाने? । चरित्रहीन पत्नी को कैसे सुधारें? कैसे पता करें कि महिला दूसरे के संपर्क में हैं । बीवी नाराज हो तो क्या करें । पत्नी किसी और से प्यार करती है । शादी के बाद भी पत्नी क बॉयफ्रेंड । शादी के बाद प्यार कम क्यों हो जाता है । पति को धोखा देने की सजा। जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना है । पत्नी को दूसरे से प्यार जो पत्नी अपने पति को बहुत सताती है । पति और पत्नी के बीच में क्या होता है? । पत्नी का बार-बार मायके जाना । शादी के बाद अफेयर । विवाह के बाद अवैध संबंध । शादी के बाद पति-पत्नी रात को क्या करते हैं
No comments:
Write comment