दोस्तो अगर में आपसे काहू हमारे भारत मे दुबई से भी ज्यादा अच्छा शहर बनने वाला है । तो सायद आपको यकीन नहीं होगा और अगर मैं आपसे कहूं कि हमारे भारत में एक ऐसा राज्य है जो डिवेलप होने के साथ-साथ दुबई को भी पीछे छोड़ सकता है ।
तो फिर आज आप क्या कहेंगे । सायद आप यही कहेंगे कि इससे बढ़िया क्या हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया में हमारा जलवा कायम हो जाएगा। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि वह कौन सा शहर है ।
uae investment in india | Dubai Jammu Kashmir | uae kashmir investment
जो दुबई से भी लग्जरी बन सकता है । दोस्तो ये एक ऐसा सहर है जिसे दुनिया का जन्नत कहाँ जाता है । एक ऐसा शहर जो खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है। एक ऐसा शहर जहां का मौसम अच्छे अच्छों की तबीयत ठीक कर देता है।
एक ऐसा सहर जो पिछले कई दशकों से आतंकवाद की मार झेल रहा है। एक ऐसा शहर जहां बर्फ की ठंडी चादर पर मौत का बीज बोया गया है ।
जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही समझा हम बात कर रहे हैं। भारत के कश्मीर की अगर हमारा कश्मीर दुबई के जैसा बन गया तो फिर भारत का सबसे अमीर ओर डेवलप राज्य बन जायेगा । आये समझते हैं कि कैसे कश्मीर दुनिया के अगला दुबई हो सकता है।
Jammu and Kashmir information
दोस्तों कश्मीर पिछले कई दशकों से भारत और पाकिस्तान के बीच फंसा हुआ था। कश्मीर में आतंकवाद का कहर इतना बढ़ चुका था । कि आतंकवादी आर्मी के जवानों को भी मारने लगे थे।
लेकिन इसके बाद भारत सरकार ने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया । ओर इसके साथ ही वहां की लगभग सारी समस्याएं खत्म हो गई। अब कश्मीर दुनिया के सामने बिल्कुल खुली किताब की तरह है ।
जहां कोई भी आकर इस के पन्ने पलट सकता है। मतलब कोई भी यहां पर निवेश कर सकता है। जमीन खरीद सकता है, घर खरीद सकता है, खेती कर सकता है और इस जन्नत में अपनी जिंदगी गुजार सकता है ।
और इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है। की आने वाले निकट वर्षों में दुनिया की बड़ी कंपनियां यहां पर निवेश कर सकती है और अगर ऐसा हुआ तो कश्मीर दुबई से भी खूबसूरत शहर बन सकता है ।
UAE Kashmir investment
और दोस्तो आपको यह जानकर बहुत अच्छा लगेगा कि दुबई सरकार ने कश्मीर में निवेश के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है।
दुबई चाहता है कि वह कश्मीर में एक नया दुबई बना सके और वह तमाम सुविधाएं ओर लुग्जरी life कश्मीर में दे सके जो दुबई में मोहजूद है ।
तो दोस्तो आपको तो पता ही होगा कि दुबई किस चीज का नाम है। दुबई एक ऐसा शहर है । जहा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा मोहजूद है।
दुबई एक ऐसा शहर जहां दुनिया का सबसे बड़ा गोल्डन मार्केट है । दुबई एक ऐसा शहर जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं।
जरा सोचिए दुबई जैसा सहर कश्मीर में बन जायेगा । तो फिर हमारा कश्मीर कहां से कहां पहुंच जाएगा। लेकिन दोस्तो आपको क्या लगता है। यह सब इतना आसान है। आपको कुछ भी लगता हो लेकिन दोस्तों सच्चाई आखिर सच्चाई होती है।
और एक ऐसी ही सच्चाई इंटरनेशनल सिक्योरिटी के एक्सपर्ट बता रहे हैं। जिससे जानकर आपको थोड़ी मायूसी जरूर होगी। मगर फिर भी सुन लीजिए। दर्शल इंटरनेशनल सीकृति एक्सओर्ट का मानना है कि दुबई के लिए कश्मीर में निवेश करना खतरे से खाली नहीं है।
क्योकि कश्मीर का पूरा इलाका आर्मी से भरा हुआ है और यहां पर आए दिन आतंकवादी हमले होते रहते हैं। एक तरफ आतंकवाद दूसरी तरफ पाकिस्तान दोस्तो आपको क्या लगता है।
दुबई काश्मीर में क्या - क्या बनाएगा ?
क्या दुबई कश्मीर में निवेश करेगा या फिर पीछे हट जाएगा। हमे बताये दोस्तो हाल ही में मंत्रालय ने बताया है कि दुबई कश्मीर के अंदर आईटी बिल्डिंग के नेशनल पार्क, मल्टीपर्पज टावर, लॉजिस्टिक मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जैसा तरह - तरह के रियल्टी इन्वेस्टमेंट करेगा ।
ओर काश्मीर को दुबई के तरह बनाएगा जैसा दुबई है । तो दोस्तो आपको क्या लगता है हमे comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे blogg को subscribe जरूर करे ।
तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं फिर मिलेंगे कल नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,
Jammu and Kashmir । UAE Kashmir investment । UAE investment in India । India-China News । Indian Army Siachen । Insurgency North East India
No comments:
Write comment