Sunday, August 6, 2023

भारत से विदेश जाने वाली ट्रेन | International Trains form india

 

विदेश यात्रा फ़ौरन Train से कही ये मजाक  नही सच है । दोस्तो हम किसी दूसरे देश की बात नही कर रहे हैं । हम बात कर रहे हैं भारतीय रेलवे की । भारती रेल एक ऐसा Network है । 

भारत से विदेश जाने वाली ट्रेन | International Trains form india

जो रोज लगभग 30 लाख यात्रिओ को मंजिल तक पहुचता है । दुनिया का 4 चौथा सबसे बड़ा रेल Network जो न कि केवल देश को जोड़ता है बल्कि आपको विदेश यात्रा भी करा सकते हैं । 


Read more :- भारत में बुलेट ट्रेन कब चलेगी ?


दोस्तो आज हम आपको बताने वाले हैं । देश के कुछ ऐसे Trains के बारे में जो आपको विदेश यात्रा पर ले जा सकती है। तो चलिए शुरू करते हैं। 


भारत से विदेश जाने वाली ट्रेन | International Trains form india

पहले हम बात करते हैं । भारत से बांग्लादेश जाने वाली Trains के बारे में दोस्तो भारत से बांग्लादेश के लिए 3 Trains चलती है । जो कोलकाता से बांग्लादेश जाती है । तो चलिए अब आगे जानते हैं । 


Methali Express 

दोस्तो Methali Express की शुरुवात 2008 में चली थी । इसकी छमता 418 यात्रियों की है । और ये सप्ताह में एक बार चलती है । इसमे 6 डिब्बे है  जिसमे से एक AC First का ,  एक बैठने का , AC Chair , ओर 2 बिना AC Chair का । 


Bandhan Express 

इस Train के सफलता को देखकर 2017 में दूसरी Train की Bandhan Express भी शुरू की है । ये Train सप्ताह में 6 दिन चलती है। कोलकाता से 375 किलोमीटर की दूरी तय करके ये Train Dhaka पहुचती है । 


इस Train में भी AC मोहजूद है । इन दोनों Train को दोनों देशों के लोगो ने काफी अच्छा भूमिका  दिया है । और इस रूठ पर बढ़ते Traffic को देख कर बांग्लादेश और कोलकाता के बीच 1 ओर रेल चालू किया गया है। 


बंगला देश के आजादी के अवसर पर भारत और बांग्लादेश सरकार ने 26 / 3 / 2021 से दोनों देशों के बीच एक Passenger Trains चलाने का फेशला लिया । ये Train शिलागिलु के चारपैगुली से Dhaka के बीच चलेगी । 


Methali Express And Bandhan Express के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच चलने वाली ये तीसरी Passenger Train होगी । ये रूठ पिछले कई सालों से बंद था । लेकिन इन देशों की सहमति से इस रूठ को फिर से शुरू किया जा रहा है। 


भारत से पाकिस्तान जाने वाले ट्रैन 

अब बात करते हैं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाली रेल लाइन की भरक्त ओर पाकिस्तान के बीच 2 train चलती है। Samjhota Express And Thar Express अपने खतरनाक रूट के वजह से ये Train पूरी दुनिया मे फेमस है । 


भारत पाकिस्तान के Boder किसी बड़े खतरे से कम थोड़ी है । हर पल यहाँ खतरा यहाँ बना रहता है कि कब गोली बारी शुरू हो जाएगा ।


Samjhota Express 

समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच सप्ताह में 2 दिन विभाजन से पहले से अटारी से लाहौर के पटरी पर दौड़ती  थी । शिमला समझौते के बाद 22 / 7 / 1976 को लाहौर ओर अमृतसर के बीच शुरू किया गया था । 


1994 से इसे अटारी ओर लाहौर के बीच चलाये जाने लगा । ये Train भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा होने वाले तनाव के भेंट आरपार चढ़ती है । 


जब भी इन दोनों देशों के बीच लड़ाई होता है। ये सेवा रोक दिया जाता है। February 2019 पुलवामा हमले में 40 Indian Army के मौत के बाद भी ये Train की सेवा कुछ महीनों के लिए बंद किया गया था। 


ये Train Week में 1 दिन चलती है। ये ट्रैन अटारी ओर लाहौर के बीच 27 किलोमीटर की यात्रा 4 घंटे 10 मिनट में पूरा करती थी । अटारी से इस ट्रेन को पाकिस्तान रेलवे बंधा होते हुए लाहौर तक ले जाता था । इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान घोड़ा गाड़ी से इसकी निगरानी करते थे। 


इसके साथ ही आगे - आगे चलकर इसके पटरियों के पड़ताल भी किया करते थे।  लेकिन इस Train में यात्रा करने के लिए आपके पास Plat वीजा होना सबसे जरूरी है। अगर ऐसा न हो तो आपको इस ट्रेन का टिकट ही नही मिलेगा । 


Thar Express 

Thar Express भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ये Train विपयाक ट्रैन सेवा थी । 2 देशों के बीच चलने वाले सबसे पुरानी सेवा है । ये ट्रैन आजादी से पहले भी चला करती थी । 


पहले इसका नाम सिंध मेल हुआ करता था । 1892 में हैदराबाद जोधपुर रेलवे के तहत इसे शुरू किया गया था। ये ट्रैन हैदराबाद , जोधपुर लाइन पाकिस्तान के कराची के निछावर रेल लाइन तक जुड़ता है। 


जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाए और अनु छेत्र 370 हुए बदलाव से पाकिस्तान बेवजह खत्म हो गया है। और उसने Thar Express Rail sewa को बंद कर दिया । 


दोस्तो 2019 को आखिरी Rail भारत वापस आयी । इसके बाद से मार्गनेशित काल के लिए बंद हो गया है। उम्मीद है दोनों देशों के रिश्ते कभी  न कभी जरूर बेहतर होगा । और फिर ये सब ट्रैन चलने लगेगी । और लोगो को ओर देशों को जोड़ने का काम करने लगेगी । 


भारतीय रेल लगातार अपना विस्तार कर रही है। और आने वाली कुछ समय मे हमें ओर कई ट्रैन मिलने वाली है जो विदेश यात्रा पर लेकर जाएगी । इनमें सबसे प्रमुख हैं । 


भारत से नेपाल जाने वाली ट्रेन 

भारत और नेपाल के बीच चलने वाली ट्रेन उम्मीद है भारत और नेपाल के बीच जल्द ही पटरी पर ट्रेन दौड़ने लगेगी । बिहार के जयनगर से ये लाइन नेपाल से जोड़ी जा चुकी है। 


लगभग 619 करोड़ रुपये लागत से भारत नेपाल Methali Rail परियोजना के तहत पहले चरण का काम तेजी से हो रहा है। समस्तीपुर मंडल के जयनगर ओर नेपाल के कुठा के बीच पटरी पर ट्रेन के स्पीड चेक हो चुका है। 


दोनों स्टेशन के बीच करीब 34.5 किलोमीटर ट्रैक 110 किलोमीटर तेजी से चलने वाली ट्रेन को भारत और नेपाल के बीच चलाया गया । और जल्द ही इस रूट पर रेल चलना शुरू हो जाएगा । 


वर्ष 2014 में जयनगर जनकपुर के बीच रेल रूट बंद कर दिया गया था । और अब आपसी सहमति बनने के बाद इस रूठ को फिर से शुरू किया जा रहा है। 


भारत से भूटान चलने वाली ट्रेन 

भारत और भूटान के बीच भी रेल रूट बनाया जा रहा है। भारतीयों के लिए अब भूटान जाना और आसान हो सकता है। पड़ोसी देश भूटान से Contevites बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे बोर्ड ने मुजरिंग रेल रूट बनाने को लेकर सर्वे पूरा कर लिया है । 


सर्वे के बाद रेल लाइन को हरी झंडी में मिल जाती है। तो जल्द ही भारत और भूटान का सफर जल्द ही किया जायेगा । वेसे अभी भूटान के बॉर्डर तक ये ट्रैन चलती है। लेकिन बहुत ही जल्द आप इस ट्रेन से भूटान भी जा सकेंगे । 


भारत से म्यामांर चलने वाले ट्रैन 

इसके अलावा भारत और म्यामांर के बीच भी ट्रेन चलाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है । 


इसके साथ ही India To Viyatanam । India To Chaina पर भी काम चल रहा है। इसके अलावा आप अपने छुटिया Enjoy करने के लिए Thailand जाना चाहते हैं । तो भी आप ट्रैन से जाएंगे । 


India जल्द ही इस रूट पर पैर फैलाने वाले हैं । इस रूट को तैयार होने में साल लग जाएंगे । क्योकि ये रूट काफी घने जंगलों और खतरनाक रास्ते से होकर गुजरती है। पर आने वाले कुछ सालों में हम कई दूसरे मुल्कों में जाने के लिए यात्रा कर पाएंगे । 


ये काफी मजेदार जमी रहेंगे दोस्तो ओर खाश तोर से मिलन वास के लिए किसी ख्वाव जैसा पूरा होने से होगा । क्योकि मिडिल क्लास के लिए Airpalne से Famale के साथ देर से बाहर जाना वजट से बाहर हो जाता है। 


ऐसे में ये ट्रैन शुरू हो गयी India To Thailand , India To China , india To Viyatanam भी तो कई परिवार भी छूटी बनाने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे । इसके अलावा Business के हिसाब से भी रूट काफी फायदेमंद रहंगे । सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने आने की काम आएगी । 


भारीतय रेल रूट नए - नए रूट लागातार बनाने पर काम कर रहा है । और आने वाले समय मे हमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा । जिसमे से एक Bullet Proof Train भी है । जो पलक झपकते ही हमें एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाएगी । 


उम्मीद है कि भारतीय रेल के योजना जल्द से जल्द पूरी होंगे । ये दुनिया के बेस्ट रेल सेवा हो सकता है। अगर आपको भारतीय रेल से जुड़ा कोई भी जानकारी चाहिए या फिर आपको हमारे  ये जानकारी अच्छा लगा होगा।


ओर आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये । ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe जरूर करें । तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं । फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


भारत से विदेश जाने वाली ट्रेन कौन सी है? । भारत में सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन कौन सी है? । भारत में ट्रेनों की संख्या कितनी है? । हिंदुस्तान का सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन है । प्रोजेक्ट वीडियो । प्रोजेक्ट



No comments:
Write comment