Tuesday, November 28, 2023

एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद | बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय

By:   Last Updated: in: ,

 

दोस्तो सिर के बाल इंसान  की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। जिन लोगों की बाल नहीं होते है । उनकी स्मार्टनेस ऑटोमेटिक कम हो जाती है क्योंकि आदमी की निगाह बालो पर सबसे पहले जाती है। इसलिए बहुत ज्यादा मायने रखती है। अगर आपके पूरे बाल मौजूद है तो आप lucky है। 

एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद | बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय
अगर ये झड़ रहे हैं तो उन्हें बचाए क्योंकि अगर एक बार मैदान साफ हो गया तो फिर बाल वापस नहीं आएंगे। अलबत्ता बालों को झड़ने और टूटने से रोका जा सकता है। यही वजह है कि हम आपको इस पोस्ट में ऐसा शानदार नुस्खा बताने जा रहे हैं जो बालों को न सिर्फ झरने से रोकेगा बल्कि ने घना और लंबा भी कर देगा। 


Read more :- बाल को घना ओर मोटा बनाने के लिए करे ये काम ?


अगर आप इस करिश्माई नुस्खे के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को आखरी तक पढ़ते रहिए। हम नुस्खे से जुड़ी एक एक चीज पूरी डिटेल के साथ आपके साथ साझा करेंगे। नुस्खे पर अमल करने का तरीका भी बताएंगे। तो चलिए शुरु करते हैं। 


एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद | बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय

दोस्तो बालो का झड़ना आम बात हो गई है जो लोग केयर नहीं करते हैं, वह बहुत जल्दी गंजे हो जाते हैं। जिसके बाद उन्हें सोसाइटी में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। आपको ऐसा ना करना पड़े इसलिए इस नुस्खे पर अमल जरूर करें । 


Read more :- दाढ़ी उंगाने के घरेलू नुस्खे ?


लहसुन में क्या पाया जाता है ?  

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए हम लहसुन सरसों नारियल के तेल का इस्तेमाल करेंगे। आपको बता दें कि कच्चा लहसुन झड़ते बालों को रोकने में बहुत मदद करता है जो कि लहसुन एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल होता है ।


इसीलिए इसलिए ये दानग्रोस ओर इन्फेक्शन की वजह से झड़ रहे बालों को तेजी से रोकने का काम करता है। इसी तरह नारियल और सरसों के तेल में भी ऐसे ढेर सारी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। 


बाल झड़ने के रोकने के घरेलू नुस्खे ?  

तो चलिए इस नुस्खे को तैयार करने का तरीका भी जान लेते हैं। लहसुन को अच्छे तरह से छिलने के बाद उन्हें छोटे-छोटे टुकड़े कर ले। इसके बाद छोटे कटोरी में सरसो का तेल निकाल लेना है। 


Read more ;- प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना


कटोरी में 10 से 20 ग्राम सरसो का तेल होना चाहिए ।  जहां तक हो सके orignal सरसो का तेल खरीदने के कोशिश करें। बाजार में आमतौर पर मिलावटी तेल की सप्लाई बहुत ज्यादा हो जाती है जो फायदों की बजाय नुकसान कर सकता है। 


हम पहले ही बता चुके हैं कि सरसों के तेल में एंटीबैक्टीरियल ओर अन्तिवेगीय प्रॉपर्टीज पाई जाती है। जो हमारे बालो के लिए बहुत ही कारगर है। इसको लगाने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं। 


बाल झड़ने के रोकने का घरेलू नुस्खा ? 

बाल काले और घने भी हो जाएंगे। इसके बाद इस करिश्माई नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी।


नारियल का तेल सरसो के तुलना में आधा होना चाहिए । आणि आप 10 से 12 चम्मच सरसों का तेल निकाल रहे हैं। तो 5 से 10 चम्मच नारियल का तेल होना चाहिए। 


नारियल का तेल किसी भी कंपनी का हो सकता है। आमतौर पर सभी एक जैसे ही होते हैं। इसीलिए बाजार से किसी भी तरह का नारियल तेल खरीद सकते हैं। 


अब आपको एक कांच की छोटी बोतल का इंतजाम करना होगा। प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल ना करें। यह नुकसानदायक हो सकती है। 


दोस्तो आपको कांच की बोतल में कटी1 लहसुन की कलियों को डाल देना है। इसके बाद कटोरी में रखे सरसो का तेल को बोतल में डाल देना है। हम पहले ही बता चुके हैं कि सरसों का तेल 10 से 15 चमक से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 


इसके बाद 5 से 6 चम्मच नारियल के तेल को शीशे की बोतल में डाल दीजिए। नारियल के तेल में भी ढेर सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारे बालों के लिए बहुत ही कारगर है। 


नारियल और सरसों तेल लहसुन को मिक्स करने के बाद धूप में रख देना है ? 

आणि इस निस्ख़े में जिन  तीन चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वो सभी बालों के लिए रामबाण की तरह काम करते हैं। अब आपको इन्हें अच्छे से मिक्सर लेना है। करीब डेढ़ से 2 मिनट तक चमक जे मिक्स करने के बाद बोतल को धूप में रखना होगा। 


कम से कम 1 दिन इसे धूप में जरूर रखें ताकि लहसुन का अलग इसमें अच्छी तरह से उतर आए जो कि इस तेल में लहसुन का रोल बहुत ही पोलिस्ट है। इसीलिए इसमें मौजूद पोषक तत्वों का तेल में मिलना बहुत जरूरी है। 


बाल झड़ने रोकने का तरीका ओर इसका सही इस्तेमाल कैसे करना है ? 

अगर आप यहां तक सब कुछ समझ गए। यह तो आपको इस्तेमाल करने का तरीका भी बता देते हैं । दोस्तो आप इस तेल को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। 


तेल लगाने से पहले से धूप में थोड़ी देर गर्म कर सकते हैं। इससे यह बालों में अच्छी तरह काम करता है। अगर गर्म नहीं किया तो भी कोई बात नहीं। आप बिना गर्म किये इसे लगा सकते हैं। 


आपको जितना तेल लगा ना हो उसे बाउल में पहली निकाल लीजिये । इसके बाद उंगलियों की मदद से से बालों की जड़ों पर लगाएं। 


अगर आपके बाल किसी हिस्से में कम है तो वहां का उपयोग थोड़ा ज्यादा कर सकते हैं। आप इस तेल को रात में सोने से पहले बालो में लगा सकते हैं क्योंकि कुछ लोग रात को सोने से पहले लगाना बहुत पसंद नहीं करते हैं। 


इसलिए आप से नहाने से 1.5 घंटे पहले भी बालों में लगा सकते हैं। इसका असर कम नहीं होगा। जब यह अच्छे तरह बालों में सुख जाए तब आप नहा लीजिए। इस तरह आप 1 महीने में इसका  यूज़ करें। 


आपको फर्क दिखाई देगा। आपके बाल टूटने बंद हो जाएंगे। बालों में मौजूद पतलापन गायब हो जाएगा। बाल घने और मजबूत हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस नुस्खे को आप हमेशा इस्तेमाल कर सकते हैं। 


इसमें से कोई चीज नहीं है जो आप को नुकसान पहुंचा है। बस इसे रोज लगाने से परहेज करें। हफ्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल करने में कोई हर्ज नहीं है दोस्तो हमें उम्मीद है कि आप इस उसके के बारे में अच्छी तरह जान गए हो । 

 

आपको तेल तैयार करने के साथ इस्तेमाल करने का तरीका भी पता चल गया है। इसलिए आप हम आपको एक और जादुई तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा । 


पुरुषों में बाल झड़ने से रोकने के उपाय

इस तेल को तैयार करने के लिए आपको कलौंजी, मेथी और नारियल तेल के साथ क्या कास्ट्रोल आयल की जरूरत पड़ेगी? 

एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद | बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय


कालोजी में केलिसियम विटामिन प्रोटीन आयरन और फरफोर्स एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो गिरती ओर कमजोर हो रहे बालो  को मजबूती देने का काम करते हैं। 


इसी तरह मेथी में प्रोटीन और निकोटीनिक एसिड होती है जो पतले बालों को मोटा करने में मदद करते हैं। वही कोकोनट तेल में विटामिन A विटामिन B के साथ भारी मात्रा में आयरन होता है जो हेयर ग्रोथ की प्रोसेस को बढ़ाने का काम करते हैं। 


वहीं दूसरी तरफ से इस नुस्खे में शामिल कास्ट्रोल ऑयल्स में ओमेगा 6 जैसे सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो गंजेपन को तेजी से दूर करने में मदद करते हैं ।


तो चलिए इस नुस्खे को तैयार करने का तरीका भी जान लेते हैं। आप सबसे पहली दो चम्मच कलौंजी लेकर इसे ग्रेन कर लीजिए। 


उसके बाद में दो चम्मच मेथी को भी मिक्सी में पीस लीजिये । दोनों को अलग-अलग पिसे क्योकि एक साथ पीसने पर यह खराब हो जाएंगे। 


अब आप करीब 100ml नारियल का तेल लेकर 10 में पेन में डाल दीजिए।  इसमें करीब 50 एमएम तक या कैस्टरल ऑयल को भी मिला लीजिये। 


जब तेल अच्छे तरह गर्म हो जाये तो  इसमें आधी पीती हुई कलौंजी और मेथी को भी ऐड करके हल्का गर्म करें। 


दो से 3 मिनट तक इसे धीमी आंच पर चलाएं ताकि सभी चीजें अच्छी तरह मिक्स हो जाए। 


इसके बाद आप इसे उतार कर ठंडा होने के लिए छोड़ दे। करीब 4 से 5 घंटे के बाद ऑयल को छान कर किसी शीशे की बोतल में निकाली लोजिये ।


तो इस तरह यह करिश्माई तेल तैयार हो गया है। जब आप सोच रहे होंगे कि तेल बनाने का तरीके तो बता दिया । लेकिन इसे  इस्तेमाल करने का तरीका नहीं बताया तो चलिए अब आपको सिर में तेल लगाने का तरीका भी बता देते हैं। 


नुस्खे को लगाने का तरीका ? 

दोस्तों आप इस तेल को भी हफ्ते में दो से तीन बार ही लगाएं। अपनी उंगलियों की मदद से तेल को जड़ तक पहुंचा है। अगर तेल बालों की जड़ में नहीं जाएगा तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए तेल को पूरे सिर में अच्छी तरह से लगाए जहा खालीपन ज्यादा है। 


वहां ऐसे ज्यादा मात्रा में लगा सकते हैं इसी तरह सिर के जिस हिस्से में ज्यादा बाल टूटने की शिकायत है। वहां भी तवल को अच्छी तरह पहुंचाएं। 


बेहतर है कि तेल को रात में लगाकर सो जाएं और जब जब आप सुबह उठे तो नहा  ले। अगर रात को तेल लगा कर सोने में किसी तरह की दिक्कत है।


तो फिर सुबह नहाने से करीब डेढ़ घंटे पहले तेल लगाकर सिर दें जो रेशन पूरी होने के बाद आप नहा सकते हैं। अगर तेल लगाकर नहाने का मौका नहीं मिला तो कोई बात नहीं आप अगले दिन भी नहा सकते हैं। 


ये नुकसान नहीं करेगा बल्कि जितने ज्यादा समय तक की बालो में रहेगा, आपको उतना ही फायदा मिलेगा तो दोस्तों आप इस तरह इन दोनों नुस्खे  का इस्तेमाल करके अपने जड़ते और गिरते बालों को बचा सकते हैं। ऐसे बाल घने और मजबूत भी हो जाएंगे। 


बाल गिरने की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। जब बाल झड़ना पूरी तरह बंद हो जाए तो तेल को महीने में तीन से चार बार ही लगाएं। इसकी वजह से बॉल मेनटेन रहेंगे ।


तो दोस्तो इस नुस्खे का इस्तेमाल आप कब से कर रहे हैं। आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subsvribe जरूर करें। 


तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,


बालों का झड़ना तुरंत कैसे रोके? । बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं क्या करें? । बाल झड़ने में कौन सा तेल लगाएं? । क्या खाने से बाल नहीं झड़ते? । एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद । महिलाओं में बाल झड़ने के उपाय । कम उम्र में बाल झड़ने के कारण । बाल टूटने की दवा । बालों का झड़ना कैसे बंद करें oil । सिर के बाल झड़ने की दवा । पुरुषों में बाल झड़ने से रोकने के उपाय । बालों को झड़ने से रोकने के लिए तेल । बाल झड़ने की दवा पतंजलि । बाल झड़ने के कारण व उपाय । पुरुषों में बाल झड़ने के कारण । बालों को घना करने के उपाय । बाल झड़ने की दवा आयुर्वेदिक । बाल झड़ने की बीमारी किस विटामिन के कारण होता है

No comments:
Write comment