Saturday, October 15, 2022

ration card new rules 2022 in hindi | Ration card new update

 

दोस्तो अगर आप एक राशन कार्ड धारक हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी न्यूज़ है। आप सभी लोगों को अब अपना राशन कार्ड वापस करना होगा। उसे सरेंडर करना होगा जिसके लिए सरकार की तरफ से सभी जिला अधिकारियों को आदेशित किया गया है। 


जिसमें की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जो नियम शर्ते हैं, वह लोगों को बताई गई है कि इस के हिसाब से अगर आप फुलफिल नहीं करते तो आप सभी लोगों को अपना राशन कार्ड वापस करना होगा। यह आप स्वेच्छा से अभी वापस कर दें। 


अन्यथा जब जांच की जाएगी तो आप सभी लोगों को जितना भी अभी तक आवंटन मिला है जो जो लाभ आप सभी को मिले हैं, वह सभी लाभ भी आपको वापस करने होंगे तो क्या नियम और शर्ते हैं क्या इसके एलिबलिटी शासन की तरफ से बताई गई। वह मैं आपको यहां पर बता देता हूं। 


ration card new rules 2022 in hindi | Ration card new update 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2013 के अनुसार ऐसे सभी परिवार जो कि पात्र ग्रथ या फिर अंतोदय योजना के अंतर्गत राशन कार्ड को ले रखें है । और वह इन पैरामीटर पर खरे नहीं उतरते हैं तो उन्हें अपना राशन कार्ड सरेंडर करना होगा तो क्या शर्ते है । 


सरकार के नियम के अनुशार जनहित में जारी ? 

यदि परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है तो वह राशन कार्ड का लाभ नहीं ले सकता है। 


साथ ही में ऐसे परिवार जिनके पास में कोई चार पहिया वाहन है या फिर ट्रैक्टर है तो सभी लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं । 


ऐसे सभी परिवार जिनके पास में एयर कंडीशनर है या फिर 5 किलोवाट या उससे उससे अधिक क्षमता कोई भी जनरेटर है तो वह सभी लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। 


इसे सभी परिवार जिनमें किसी परिवार की या किसी भी सदस्य के पास में 80 वर्ग मीटर या फिर कोई भी उससे अधिक व्यवसायिक स्थान हो या फिर कोई पक्का दुकान या फिर कोई पक्का ऑफिस हो 


और साथ में सभी परिवार जिसमें के परिवार के जितने भी सदस्य उनको मिलाकर के 100 वर्ग मीटर या फिर उससे अधिक कारपेट एरिया में आवासीय प्लाट है। वह सभी लोग इस राशन  कार्ड योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे ।


और वही ऐसे परिवार जिनके समस्त परिवार के जितने भी सदस्य मिलाकर उनकी जो आए हैं। शहरी क्षेत्र में अगर ₹300000 है तो वह लाभ नहीं ले सकेंगे ।


और ग्रामीण क्षेत्र में अगर उनकी इनकम ₹200000 से ज्यादा है तो वह सभी लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे ।


और इसे सभी परिवार जिनके पास में कोई भी शस्त्र लाइसेंस है तो वह सभी लोग भी राशन कार्ड का लाभ नहीं ले सकेंगे। 


राशन कार्ड को क्या करना है ?.

वो अपना राशन कार्ड अभी स्वच्छता से सरेंडर कर सकते हैं। जिसमे की अपृक्त करलाय तहसील में जाकर के अपना राशन कार्ड सरेंडर करना है। अगर आप ये ration कार्ड सरेंडर नही करते हैं। और शासन के तरफ से जांच की जाती है। 


जिसमें कि राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जो भी टर्न कंडीशन बताएंगे, उसके हिसाब से आप फुलफिल नहीं करते हैं। तो आपकी इनकम ज्यादा है या फिर कोई भी पैरामीटर आप फुलफिल नहीं करते हैं तो आपके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। 


राशन कार्ड जमा नही करने से क्या होगा ? 

साथ में अभी तक जितना भी आवंटन आपको मिला है जितना भी राशन कार्ड का वितरण हुआ है वह सभी वितरण आपको वापस करना होगा तो आप सभी लोग अगर इससे पात्र नहीं हैं तो इसके लिए आप अपने तहसील में जाकर के इसके लिए पता करें और आपूर्ति कार्यालय में जाकर के इसे वापस करने की जरूरत है तो वापस जरूर कर दे ।


Ration Card News Updated 2022 

शासन की तरफ से इसको लेकर के काफी सख्त कार्रवाई की जा रही है। जितना भी आवंटन अभी तक हुआ है। वह सारा आवंटन वापस लिया जा रहा है और अब यह जो कार्रवाई है, स्टार्ट हो चुकी है। मेरे सामने यह वीडियो भी आया है जो कि हमारे यहां जिलाधिकारी उनकी तरफ से अलाउंस कराया जा रहा है। 


 जितने भी लोगों के पास में राशन कार्ड है, अगर उनके घर में यह 7 चीजें हैं तो वो अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें तो क्या है? वीडियो में पूरा वीडियो आपको यहां पर दिखा देता हूं। उसके बाद में हम बात करते हैं। 


तो यहाँ पर आपने देखा होगा की किस तरीके से ये गाँव सहर हर जगह पर Alaunce किया जा रहा है कि अगर आप इस तरीके की चीजें आपके पास में हैं और राशन कार्ड के लिए आप इलेजिबल नहीं है। 


आप सभी लोग अपना राशन कार्ड अभी सरेंडर कर सकते हैं। अगर अभी आप सरेंडर करते हैं तो आप सभी को गवर्नमेंट की तरफ से जो कहा जा रहा कि वसूली की जाएगी जितना भी आपको आवंटन मिला है वह असुली नहीं की जाएगी ।


तो इसका एक फॉर्म गवर्नमेंट की तरफ से जारी हुआ है जिसमें की अगर आपको राशन कार्ड को सरेंडर करना है तो वह आपको फॉर्म फिल करना है। वह मैं आप सभी को पोस्ट के नीचे लिंक दे दूंगा । 


लिंक पर क्लिक करके आप को फ्रॉम को भरना होगा । और सबमिट करना होगा । जिससे आपका राशन कार्ड को जमा ले लिया जाएगा । ऑनलाइन आणि आपका राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा । 


तो दोस्तो ऐसे ही जानकारी और Information के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe कर सकते हैं। अन्यथा हमारे ब्लॉग पर आप विजिट भी कर सकते हैं । हम किसी को गलत जानकारी प्रोवाइड नही करते हैं। 


तो दोस्तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं। फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


No comments:
Write comment