Monday, June 27, 2022

Agniveer scheme in hindi - Agniveer kya hai


क्या है अग्निपथ स्कीम क्यों देश के नौजवान इस स्कीम को पढ़ते ही पागल हो गए। क्यों देश में इस स्कीम को लेकर दंगे हो रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि आखिर इस स्कीम इतनी ज्यादा कंट्रोवर्शियल क्यों है। लोग इतने गुस्से में क्यों आ गए। इस अग्निपथ स्कीम को लेकर आज की इस पोस्ट में आपको अग्निपथ स्कीम के बारे में बात करने वाले है।  

Agniveer scheme in hindi - Agniveer kya hai


Agniveer age limit

असल में दोस्तों अग्नीपथ स्कीम के मुताबिक हर साल 46000 सोल्जर को भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा। साडे 17 से 21 साल के लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और जो भी इस स्कीम के लिए सिलेक्ट होते हैं, उन्हें अग्निवीर के नाम से बुलाया जाएगा। वैसे तो ये बहुत भरी नाम है, लेकिन इस सर्विस कमीशन पोस्ट के लिए नहीं है ।


जैसे कि लेफ्टिनेंट कैप्टन वगैरह होते हैं । उसे इन सिलेक्टेड कैंडिडेट को केवल नॉन कमिशन डिफेंस के लिए रिक्वेड किया जाएगा । जेसे की आज सिपाहियों नायक की रैंक ले लीजिए । यानी कि यह जो अग्निवीर होंगे इन्हें लोअर रैंक मिलेगी और जो लोग इस में सिलेक्ट होंगे उन्हें ।


अग्निवीर योजना salary

पहले साल में लगभग 30,000 प्रति महीना रुपया मिलेगा। पर आने वाले 4 सालों में बढ़कर उनकी तनख्वाह 40,000 हो जाएगी। इसके बाद जब 4 साल बाद सोल्जर इस नौकरी को छोड़ेंगे। तो उन्हे  लगभग ₹1100000 सरकार की तरफ से दिया जाएगा। हालांकि यह 1100000 पूरे सरकार की तरफ से नहीं है बल्कि इसमें 30% आपकी मंथली सैलरी से भी आएगा। 


अग्नीवीर योजना कब तक चलेगा ? 

अब कई लोग पूछेंगे। हमें नौकरी छोड़नी क्यों है? अगर अच्छी खासी सेना में भर्ती में लिया तो कोई भला उसे क्यों छोड़ना चाहेगा तो दोस्तों इस स्कीम की दिक्कत यही है। इसी वजह से इतने सारे बवाल हो रहे हैं। ये जो अग्निवीर के तौर पर सिलेक्ट किए जाने वाले सिपाही होंगे। उन्हें केवल 4 सालों के लिए ही सेना में भर्ती किया जाएगा। 


इन 4 सालों के खत्म हो जाने के बाद सरकार आपको एक सर्टिफिकेट देगी और पैसा देगी । और कहेगी जाओ तुम्हारा काम पूरा हो गया। तुम अपने लिए एक और नौकरी ढूंढ लो। नहीं दोस्तों सारे अग्निवीर के लिए सिलेक्ट होने वाले लोगों के साथ ऐसा नहीं होगा बल्कि उनमें से 25% परमानेंट सिलेक्ट कर लिया जाएगा। 


जबकि जो 75% अग्निवीर होंगे, उन्हें 1100000 देकर निकाल दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि वह यहां पर लोगों को नौकरी देगी । लेकिन सच्चाई है कि 75% अग्नि वीरों को अपनी नौकरी 4 साल बाद छोड़नी पड़ेगी और फिर से वह बेरोजगार हो जाएंगे। इसके बाद उन्हें नई नौकरी ढूंढनी पड़ेगी और आप इस बात का ख्याल रखे । यहां कोई जॉब सिक्योरिटी तो नहीं है उसके साथ साथ कोई पेंशन भी नहीं मिलेगी। 


जिस तरह सरकारी नौकरी करने के बाद लोगों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है, वैसा कोई भी सिस्टम अग्निविर के सिपाहियों के लिए नहीं होगा। बस 4 साल का रोजगार मिलेगा और 4 साल नौकरी करने के बाद 1100000 उनकी जेब में डाल दिए जाएंगे ।


दोस्तो यही कारण देश के नौजवान अग्निपथ स्कीम के बारे में सुनने के बाद सड़कों पर आ गए। लगातार प्रयास कर रहे हैं क्योंकि आज क्या हालात को देखकर लोगों को हमेशा अपने भविष्य की चिंता रहती है और इसलिए लोग प्राइवेट सेक्टर को छोड़कर सरकारी नौकरियों में पीछे भागते ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो जाएं और आर्मी ऑफिसर की तो ऐसी नौकरी है जिसे बहुत ही इज्जत के साथ देखा जाता है।


अग्निवीर् स्कीम स्कीम के साथ क्या होगा ? 

भारत में आर्मी ऑफिसर और भी ज्यादा बेनिफिट पाते है। जैसे ही रहना खाना, लेकिन यह सब कुछ अग्नि वीर के तौर पर सिलेक्ट किए जाने वाले कैंडिडेट को नहीं मिलेगा। इन एक्स्ट्रा बेनिफिट को तो छोड़ दीजिए जो सरकारी नौकरी करने वाले बेसिक बेनिफिट्स है वो भी उन्हें नहीं मिलेगा ।


अब इसलिए देश के नौजवानों को कहना कि सरकार नौकरियां ही नहीं निकाल रही है। इसलिए टेंपरेलिस सलूशन निकाला है । जिसमें नौकरी नहीं दे रही बल्कि नौकरी देने का नाटक कर रही है। जो लोग अग्नीपथ स्कीम के सपोर्ट में उनका कहना है कि लोगों को आगे की ना सोच कर अपने आने वाले चार बेहतर सालों के बारे में सोचना चाहिए कि किस तरह ने 4 सालों को रोजगार मिलेगा। रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी खासी रकम भी मिलेगी ।


अग्निवीर का नुकसान क्या है ? 

जिससे लोग अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और अग्नि वीरों की ट्रेनिंग के दौरान उन्हें अंदर से नई स्किल डेवलप करनी होगी। जिसकी मदद से उन्हें दूसरी नौकरी मिल जाएगी। पर दोस्तों यह सवाल ये आता है। क्या अग्निवीर की ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली स्किल्स  हर जगह काम आएगी क्योंकि अगर टेक्निकल फील्ड में जाने वाला बंदा होगा तो उसके लिए रस्सी चढ़ना या फिर उछाल कूद करना जरूरी नहीं है ।


उसको तो कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए जो अग्निवीर की ट्रेनिंग के दौरान नहीं दी जाती है। ऐसे में 4 साल बंदा हर जगह तो रस्सी कूद कर नौकरी हासिल नहीं कर सकता ना उसे कोई ना - ना कोई इसे स्किल्स आनी चाहिए । जो डेली के लाइफ में इस्तेमाल हो । 


जिसकी मदद से वह पैसा बना सके क्योंकि यह जो 1100000 रुपए लोगों को दिए जाएंगे, यह सब खत्म हो जाएंगे। कुछ पता भी नहीं चलेगा। जब जिंदगी भर तो इतने पैसे से इंसान अपनी सारी उम्र काट नही सकता है । उन्हें कुछ ना कुछ काम तो करना पड़ेगा ना। लेकिन वह काम क्या करेगा। फिर से लोग इसी तरह बेरोजगार हो जाएंगे और इधर-उधर भटाएंगे । 


ऐसे में अगर किसी बंदे को आईटी सेक्टर में जॉब लेनी है या फिर कुछ अलग करना है तो 4 साल अग्निवीर बनने से अच्छा है कि 4 साल कॉलेज की डिग्री ले ली जाए। उसके बाद कम से कम उसके हाथ में नौकरी तो होगी। एक ऐसी नौकरी जो पूरी जिंदगी उसके साथ निभाएगी। अगर वह नौकरी छूट भी जाएं तो उसी तरह तमाम कंपनियों से फायर करने के लिए तैयार रहेंगे। 


किसके पास डिग्री है और डिग्री के दौरान उसने सीखी है।  वो डिमांड में भी है  । लोगों के काफी काम भी आएगी, लेकिन सेना की ट्रेनिंग के दौरान जो चीज सिखाई जाती है । वह नौकरी दिलाने के लिए तो ज्यादा काम में नहीं आती है। वह बात अलग है। कोई अग्निवीर बनाकर  भी  4 साल बाद अपनी कराटे क्लास शुरु कर दिया। फिर सेना में भर्ती होने वाले लोगों के लिए ट्रेनिंग वगैरह शुरू कर दे । 


पर ऐसा बहुत कम ही लोग कर पाएंगे क्योंकि उन्हें अपने आनेवाले फ्यूचर की चिंता लगी रहेगी। 4 साल की नौकरी के बाद जब उनकी जेब खाली होगी। उनके हाथ एक भी पैसा नहीं आएगा। तो उनका दिमाग खराब होना शुरु हो जायेगा। और ये चीज देश का हर नौजवान जानता है। 


जब जेब में पैसा नहीं होता। दिमाग भी काम नहीं करता। ऐसी वजह से लोग इतने ज्यादा आक्रोश में आ गए। बाकी दोस्तों आपको क्या लगता है कि अग्नीपथ स्कीम सही है । या इस से मिलने वाले 4 साल के रोजगार में देश के नौजवानों का और देश का फायदा होगा। भविष्य और भी ज्यादा खराब हो जाएगा। या में अपना विचार में कमेंट करके बताइए। 



Agniveer apply

अग्निवीर योजना salary

Agniveer News

Agniveer age limit

No comments:
Write comment