Friday, November 15, 2024

क़र्ज़ में डूबे भारत के राज्य क्या मिनी श्रीलंका बन जाएंगे

 

भारत का ये 10 राज्य जल्द ही पुरे देश को कर्ज में डूबा देंगे । ये सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी । और थोड़ी सी परेशानी सी भी महसूस हो रही होगी । आश्चर्य चकित हो गए होंगे । क्योंकि आज TV और अखबारों में आप हमारे पड़ोस सी देश श्री लंका की जो हालत देख रहे हैं। 

क़र्ज़ में डूबे भारत के राज्य क्या मिनी श्रीलंका बन जाएंगे

कही आने वाले एस्टि में श्री लंका जेसे हमारे देश ना हो जाए । और इन 10 भारतीय राज्य के वजह से आपको बता दे।  की RBI आनी की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हालही में उसने अपने रिपोर्ट में कहा है । की देश के 10 राज्य के बारे में कहा गया है । की ये राज्य कर्ज में बरवाद होते जा रहे हैं।  और अगर वक्त रहते। 


Read more - लड़की का कपड़ा हटाने वाला एप डाउनलोड ?


इन्होंने अपने स्टेट की इनकम और कर्चे का बैलेंस सही नही किया।  तो ये सिजुएशन पूरे भारत के लिए खराब हो सकता है । तो चलिए बिना देर किए जानते हैं।  की आखिर वो कोण - कोण से वह 10 राज्य है । जो कर्ज में डूबे हुए हैं । और आखिर इनपर कितना कर्ज है । 


क़र्ज़ में डूबे भारत के राज्य क्या मिनी श्रीलंका बन जाएंगे

  1. Bihar

  2. Kerala

  3. Rajsthan

  4. Punjab

  5. West Bengal 


पंजाब कर्ज में डूब गया है ? 

दोस्तो पंजाब में कर्ज को चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ता है।  आनी पंजाब के पहले सरकार का ब्याज न्यू जानकारी को कर्ज लेकर चुकाना पड़ता है । और अभी जो पंजाब में सरकार है । ये भी जानता से कई वादे फ्री में किया है । 


पंजाब में फ्री बिजली फ्री पानी के चक्कर में कही फाइनेंस प्रॉब्लम गहरा ना जाए । पंजाब में जिसका खिमयाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा । पंजाब में अब भी किसानों को मुफ्त बिजली देने जेसे योजनाएं लागू है । जिससे उसके कर्ज की एस्तिति खराब होती ही जा रही है । 


पंजाब पुराना कर्ज चुकाने के लिए नया कर्ज लेता है।  और इस तरह एस्तिती ये है । की पंजाब में 2021 - 2022 में कर्ज 53% पहुंच चुका है । सोचिए कहा 20 % का स्टैंडेड तय किया गया था । और कहा 53 % हो गया है । आनी 2 गुना से भी ज्यादा मतलब यहां तो पानी सिर से ऊपर जा चुका है । बुरी तरह से पंजाब कर्ज में डूब चुका है । 


कर्ज में डूबने वाला राज्य का डेट GDP  

  1. राजस्थान  39.8 % 

  2. पश्चिम बंगाल 38.8 % 

  3. केरल 38.3 % 

  4. आंध्रप्रदेश

  5. झारखंड 

  6. मध्यप्रदेश

  7. उत्तरप्रदेश

  8. हरियाणा 


इन राज्य के एस्तिति अभी अच्छा नही है । वही हरियाणा कर्नाटका , तमिलनाडु ऐसा राज्य है । जहा पिछले 3 सालो में कर्ज का लेवल सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ा है । आनी अभी भले ही ये राज्य top 5 कर्ज के गिनती में ना आते हैं । लेकीन आने वाले वक्त में इस लिस्ट में शामिल हो सकते है । 


ये आपके लिए जानना भी जरूरी है । की भले ही पश्चिम बंगाल उताप्रदेश , बिहार जेसे कुछ राज्यों के उपर कर्ज कुछ ज्यादा हो । लेकीन ये राज्य अभी से कम करने की भरपूर कोशिश में लगे हुए हैं । आनी की ये कर्ज लेने में ही हिचक रहे हैं।  और कर्ज ले भी रहे हैं । तो राज्य के विकाश कार्यों को तेज करने के लिए ले रहे हैं । 


कर्ज लेकर राज्य को बढ़ाने वाला राज्य ? 

वैसे तो इकनॉमिक के रूल के अनुशार कर्ज लेना बुरा नहीं है । लेकीन कर्ज किस चीज के लिए जा रहा है।  ये ज्यादा महत्वपूर्ण है । वही कुछ स्टेट्स अपने GDP को बढ़ाकर कर्ज को कम  करने की कौशिक करते हैं।  बिहार इस में सबसे अच्छा काम करने वाला राज्य है।  इसके बाद छतीदग्रह का नाम भी इस लिस्ट में रखा जा सकता है।  


राज्य का पैसा कहा खर्च करना चाहिए ? 

दोस्तो ऐसा माना जाता है । किसी भी राज्य की कमाई का कम से कम एक तिहाई हिस्सा निर्माण और विकाश कार्यों पर खर्च किया जाना चाहिए । ताकी राज्य का विकाश होता रहे । और सोर्स और इनकम जेनरेट होती रहे । अब किसी राज्य का विकाश और इनकम के स्रोत एक दूसरे पर ही निर्भर होते हैं । 


लेकीन असल प्रॉब्लम यहां ये है।  की इन राज्यों का खर्च करना बेदड़ी हिस्सा रेनव्यू एक्सप्रेंसी आनी की सैलरी , पेंशन , सब्सिडी जेसी चीजों में चला जाता है।  अब बचे 10% तो उससे ही होता है राज्य का विकाश । तो आप ही समझ लीजिए राज्य का विकाश कैसा होगा । और कहा से होगी । राज्य की कमाई । 


सरकारी सब्सिडी लेने से हमारा ही नुकसान है ? 

दोस्तो आप चाहेंगे । की हमे मुफ्त में बिजली मिले । और राज्य का विकाश भी हो । तो ये मुस्किल होगा । दोस्तो भले ही वोट के लालच में नेता आपसे फ्री वाले वादे करे । और आपको फ्री वाली फैक्लोटि दे दे । लेकीन घुमा फिरा कर नुक्सान तो आपका ही होना है । वैसे तो ये फ्री वाला राजनीति इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में है । 


दोस्तो राज्य में जीत कर आई सरकार ने आपसे वादा किया। की कुछ यूनिट तक वो बिजली फ्री में देने वाले है । तो आने के बाद उन्होंने वादे को निभाय लेकिन उधर बिजली सफलई करने वाले कंपनी तो फ्री में बिजली नहीं देता है । जिसके वजह से धीरे - धीरे कर्ज का दबाव राज्य पर ही बढ़ता जा रहा है।  


वही राज्य सरकार चाहे तो बिजली के रेट बढ़ाकर अपने कर्ज के भरपाई कर सकते हैं । लेकिन ये फैसला राज्यो के लिए टेढ़ी फिल होगा । क्योंकि मामला तो सीधे तोर पर भूतोडो से जुड़ा है । अगर आपने गौर किया हो । तो जिन राज्यों में बिजली की सफलाई प्रवाइट सेक्टर के जेब में है । वहा हालत बेहतर है । 


दोस्तो इस पोस्ट में बताया गया जानकारी हमारे लिए अपने राय नहीं है । बाल्की सरकारी जानकारी इंटरनेट से इकट्ठा किया गया है । ताकी हम आपके लिए इसे ही information जानकारी लेकर आ सके । तो दोस्तो कही आप भी इन राज्य के निवासी तो नही है । 


आप कोण से राज्य में रहते हैं।  आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । और आपको हमारा ये जानकारी कैसा लगा । और सबसे जरूरी बात तो ये है । की पोस्ट को जितना हो सके । ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । और आप जिस राज्य में है । वहा क्या महंगाई ज्यादा है । या कम है । आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । 


तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । तो क्या आपके मन में अभी अभी भी कोई सवाल है । तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । ताकि आपके हर सवालों का जवाब दे सके । धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


India recession 2022

भारत में आर्थिक मंदी

Vishwa arthik mandi ki shuruaat kab hui

Recession in IT sector 2022



No comments:
Write comment