नमस्कार दोस्तों स्वागत है। आप सभी का एक बार फिर से दोस्तों अगर आप अपनी लाइफ में कुछ नया सीखना चाहते हैं तो ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करिएगा। कर्ज कितना भी बड़ा क्यों ना हो जल्दी उतर जाएगा। अगर आप इन उपायों में से कोई 1 उपाय भी करते हैं तो निश्चित तौर पर आप ऋण मुक्त हो जाएंगे।
दोस्तों कर्ज या उनका सर पर होना जिंदगी को मुश्किल में डाल देता है। कर्ज मुक्त जीवन ही सबसे खुशहाल जीवन होता है। कर्ज लेना जितना आसान होता है कई बार उसे चुका ना उतना ही मुश्किल हो जाता है। कई बार कर्ज लेने के बाद उसे लौटाना भारी पड़ता है और पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते चुकाते खत्म हो जाती है।
Read article - paisa kamane ka mantr ?
किसी भी व्यक्ति के लिए कर्ज बहुत बड़ी समस्या होती है। कर्ज में डूबा हुआ वक्ति सदय चिंता में रहता है। कर्ज होने पर उसका पूरा परिवार कष्टों का सामना करता है। कर्ज की वजह से मानहानि पैसों की तंगी और पारिवारिक कलह झेलने पड़ते हैं। कर्ज में डूबा व्यक्ति अपने और अपने परिवार के लिए मुसीबत बन जाता है।
कर्ज utar nay k liya kon saa bhajan सुनना chaia
कर्ज लेते वक्त ही समस्या के बारे में सोचने की सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। नहीं तो इन मुश्किलों को डालना नामुमकिन सा लगने लगता है। हमेशा ध्यान रखें। आप कभी भी मंगलवार या शनिवार के दिन कर्ज ना लें क्योंकि इस दिन लिया कर्ज उतारने में काफी दिक्कतें आ सकती है। शनिवार को लिया हुआ कर्ज कभी समाप्त ही नहीं होता।
शनिवार के दिन ना तो कर्ज के लिए आवेदन करें और ना ही कर्ज के कागजात पर हस्ताक्षर करें। चर लग्न जैसे मेष कर्क, तुला और मकर में कर्ज लेने पर वह शीघ्र उतर जाता है। लेकिन चर लग्न में कर्ज ना दें। कर्ज लेते समय चर लग्न में पांचवें और नौवहन में सुभ् ग्रह और आठवें स्थान में कोई भी ग्राहक ना हो वरना कर्ज बढ़ता ही चला जाएगा।
कर्ज कब लेना चाहिए ?
8 अंक शनि का माना जाता है तो 8 सत्रह और 26। तारीख को कर्ज कभी ना लें। इन तारीखों पर लिया गया कर आपके जीवन को मुश्किल कर देता है। कर्ज के आवेदन पर काली स्याही से हस्ताक्षर ना करें। इसे अशुभ माना जाता है। ऐसा कर्ज जल्द आपका पीछा नहीं छोड़ता। कोशिश करें कि कर्ज अगर लेना ही हो तो सोमवार बुधवार या शुक्रवार के दिन ही कर लें।
इन दिनों पर लिया गया कर्ज बहुत जल्द उतर जाता है । इसको चुकाने में कोई बड़ी दिक्कतें नहीं आती। कर्ज के लिए आवेदन करते समय हस्ताक्षर करते समय हमेशा ईश्वर का स्मरण करें। ईश्वर से कहे है प्रभु यह धन भी आपका है और मैं भी आपका हूं। इसे चुकाने में मेरी सहायता करें। ऐसे कर्ज से जल्दी छुटकारा मिल जाता है।
लेकिन कई बार कर्ज में व्यक्ति बुरी तरह फंसा चला जाता है । कोर्ट कचहरी के मामलों में उलझ जाता है। अगर ऐसा कुछ हो जाए तो ऐसे में आप कुछ उपाय कर ले । कर्ज से मुक्त होना आसान नहीं लेकिन कठिन भी नहीं है कर्ज कितना भी बड़ा क्यों ना हो जरूर उतर जाएगा तो आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे। कर्ज मुक्ति के कुछ आसान उपाय कुछ उपाय बल जो कि बड़े में प्रयोग किया जाता है। उस पत्ते को लेकर कर सकते हैं।
पान पत्ता आपको लेना है ?
पान को हिंदू धर्म में लगभग सभी कार्यों में शुभ माना जाता है। स्कंद पुराण के अनुसार समुद्र मंथन के समय पहली बार पान के पत्ते का उपयोग किया गया था। तभी से यह पता हर शुभ कार्य में इस्तेमाल होने लगा। पूजा पाठ से लेकर किसी भी शुभ कार्य में पान के पत्ते को जरूर शामिल किया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र और उपायों के लिए इसे बेहद प्रभावशाली माना जाता है। माना जाता है कि बुध ग्रह का पान से गहरा नाता है। यह धन की मुश्किलों को भी दूर करता है। अगर आप कर्ज में पूरी तरह डूब चुके हैं। लगता है कि निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा। हर कोशिश करने के बाद भी कर्ज उतारने में सफलता नहीं मिल रही है। तब पान के पत्ते का उपाय आपके जीवन की मुश्किलों को दूर कर देगा।
2 लॉन्ग 1 इलाचि और पान पत्ता लेना है ?
उपाय करने के लिए एक आबू या नहीं जो कटा फटा हुआ ना हो। ऐसा साफ सुथरा पत्ता ले पत्ते का डंठल निकाल दे ।
हरे रंग का ताजा पता आपको लेना है। उस पर दो लॉन्ग और एक इलायची रखें।
अब इस पत्ते को मोड़कर पान का बीड़ा बना ले और मंगलवार की शाम के समय स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर हनुमान जी के मंदिर में जाएं और उन्हें यह पान का बीड़ा अर्पित कर दें।
महीने तक लगातार हर मंगलवार को यह प्रयोग करें।
किसी मंगलवार को अगर आप खुद नहीं जा पाते हैं तो आपके बदले में कोई और भी इसे कर सकता है।
इस दिन तामासिक पदार्थों का सेवन ना करें।
सात्विकता बनाए रखें। जल्द ही कर्ज चुकाने के रास्ते बनते नजर आएंगे आसानी से आप मुक्त हो जाएंगे।
याद रखें हनुमान जी की शरण में जो आ गया हनुमान जी उसका बेड़ा पार लगा देते हैं।
आपकी सारी मुश्किलों को खत्म कर देते हैं।
पैसे कमाने का हनुमान जी का मंत्र ?
अब दूसरा उपाय कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती है कि कर्ज लेने के बाद मुश्किलें बढ़ जाती है। आमदनी और किस्तों का मेल नहीं बैठ पाता। ना पर्याप्त धन आता है ना कार्यों में आने वाली रुकावट ही कम होती है। जब संकट आता है तब कई बार अपने चार साथियों को साथ लेकर आता है। नौकरी व्यवसाय में उसी वक्त दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है।
पैसे कहीं फस जाते हैं। शुभ कार्यों में अड़चनें आती है। सगे संबंधी मुंह फेर लेते हैं। लगता है कि आप चारों ओर से घिर चुके हैं तब ऐसे में एक छोटा सा उपाय जरूर करके देखें। इस उपाय के लिए भी आपको एक पान का पत्ता लेना है।
साबुद ताजा हरे रंग का पान का पत्ता लीजिए। डंठल हटा लीजिए। इस पत्ते के चिकने साइड को नीचे कर दें और खुरदरी साइड को ऊपर करें।
उस रूखे साइड पर दो लॉन्ग रखें अब सावधानी से दोनों हाथों में इस पान के पत्ते को उठाकर बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे । हाथ जोड़कर ईश्वर से प्रार्थना करें कि जो आपके काम में रुकावट आ रही है जो जो आपके जीवन में मुश्किलें आ रही है, वो इस पान के पत्ते के साथ बह जाए।
वह बहता हुआ पानी आपकी तमाम परेशानियों को अपने साथ बहा ले जाएगा। जल्द ही परेशानी दूर हो जाएंगी। कार्यों में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। हर संकट से बाहर निकलने का रास्ता सामने दिखने लगेगा। बहुत ही कारगर उपाय है। जरूर आजमा कर देखें ।
नवरात्रि के दिन मंत्र पढ़े कर्ज उतर जायेगा ?
और एक उपाय जो आप नवरात्रि में कर सकते हैं। आपके ऊपर अगर कर्ज बढ़ता जा रहा है तो आप नवरात्रि में जितने दिन हो सके रोज पान के पत्ते पर हिम लिख कर मां दुर्गा को अर्पित करते हैं। नोमी के दिन आप उस पान के पत्तों को अपनी तिजोरी में रख दें और एक छोटा सा उपाय बताते हैं।
कर्ज उतारने के मंत्र ?
आप खुद या आपके घर का कोई भी सदस्य कोई महिला सदस्य भी आपके बदले में कर सकती। लेकिन महिलाएं हनुमान जी को छुए नहीं ऋण मुक्ति के लिए मंगलवार की रात एक विशेष उपाय किया जाता है। उपाय वाले दिन नमक ना खाएं।
सेंधा नमक खा सकते हैं। इस दिन बिना लहसुन प्याज का खाना खाए। रात में स्नान उपरांत 11:00 से 1:00 के बीच में आपको यह उपाय करना है। रात के समय चारों और शांति होती है और आप प्रभु से आसानी से जुड़ पाते हैं। घर में हनुमान जी के सामने आप आसन लगाकर बैठ जाए।
दीपक जलाएं। हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करें और फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह प्रयोग नियमित रूप से आपको कम से कम 11 मंगलवार तक करना है।
जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा। 11 हफ्तों तक हर हफ्ते में एक दिन मंगलवार को आपको ये उपाय करना है और रात को 11:00 से 1:00 के बीच ही करना है। जल्द से जल्द आप कर्ज से मुक्त हो जाएंगे। पुरुष मंगलवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करे।
महिलाएं लाल पुष्प अर्पित करे । घर में तीन बार सुबह - शाम शंख जरूर बजाए । और प्रभु से रेन मुक्ति के प्रार्थना जरूर करें । आसान सा लेकिन बहुत प्रभाव शाली उपाय ये है । कर्ज मुक्ति के लिए कुछ और उपाय कर सकते हैं ।
आप रेन मोचन हनुमान जी का पाठ कर सकते हैं । या कनक धारा शोत्र का पाठ करे । अगर आप नियमित रूप से करेंगे । तो आपको कर्जो से राहत मिल जायेगा । कर्ज के समस्या आपको परेशान नहीं करेगा । कर्ज उतारने के लिए मेहनत और लगन से काम करना है ।
आप मंगलवार के दिन थोड़ा सा कर्ज उतारने का प्रयास जरूर करें । थोड़ा - थोड़ा करके नियमित रूप से अगर आप ऋण चुकता करके जायेंगे । तो आसनी होगी । इतना ही नहीं दोस्तो आप उपर में दिए गए मंत्र को पढ़ सकते हैं । जिससे आपका कर्ज खतम हो जायेगा ।
तो आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेंगे न्यू जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,
मेहंदीपुर वाले बाबा के भजन
कभी बुरा वक्त नहीं आयेगा
मन की सारी उदासी मिटा देगा यह भजन
No comments:
Write comment