Tuesday, March 21, 2023

अटल पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट

 

इस पोस्ट में हम आपको अटल पेंशन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।‌ अटल पेंशन योजना की शुरुआत भारत के पंतप्रधान माननीय नरेंद्र मोदी जी ने की हैं ‌। इस योजना के द्वारा देश के वृद्धों‌ को पेंशन दी जाने वाली हैं । इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा । जो नागरिक इस योजना का फाॅर्म भरेंगे सिर्फ वहीं इस योजना का लाभ ले सकेंगे । 18 से 40 वर्ष के आयु के लोग इस योजना का फाॅर्म भर सकते हैं । जब उनकी उम्र 60 साल होगी तब उन्हें इस योजना का लाभ मिल जाएगा । इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए फाॅर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं । इस योजना की विस्तार में जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं

अटल पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट

अटल पेंशन‌ योजना क्या हैं ? 


अटल पेंशन योजना की शुरुआत भारत के पंतप्रधान माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 1 जून 2015 से की हैं । इस योजना के द्वारा देश के वृद्धों‌ को पेंशन दी जाने वाली हैं । 18 से 40 वर्ष के आयु के लोग इस योजना का फाॅर्म भर सकते हैं । जब उनकी उम्र 60 साल होगी तब उन्हें इस योजना का लाभ मिल जाएगा । इस योजना के द्वारा भारत के वृद्ध नागरिकों को एक हजार से पांच हजार तक पेंशन दी जाने वाली हैं । आवेदक की मृत्यु होने के बाद उसकी पेंशन उसके नाॅमिनी को दी जाने वाली हैं । 


अटल पेंशन‌ योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या हैं ? 


अटल पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट npscra.nsdl.co.in हैं । इस वेबसाइट पर जाकर आपको इस योजना के लिए Registration Form डाउनलोड करके लेना हैं ।‌


अटल पेंशन योजना के लिए Application Form 


• अटल पेंशन योजना के लिए Application Form डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले NSDL की npscra.nsdl.co.in इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । 


Read more - Kisan Credit card Apply kaise karen 


• अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा । इसमें आपको Form का विकल्प दिखेगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । 


• अब आपके सामने कुछ विकल्प आ जाएंगे । इसमें आपको अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फाॅर्म ( Atal Pension Yojna Registration Form ) इस विकल्प के उपर आपको क्लिक करना हैं । 


• अब आपके सामने फाॅर्म आ जाएगा । उसे आपको डाउनलोड करके लेना हैं । अब आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं । 


अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? 


 अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले पास के राष्ट्रीय बैंक में जाना होगा । 


• वहां जाकर आपको इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए फाॅर्म लेना होगा । 


• इसके बाद आपसे फाॅर्म में जो जानकारी पूछी गई है वह भरें और दस्तावेजों को फाॅर्म के साथ अटैच करें । 


• अब एक बार पुरा फाॅर्म चेक कर लिजिए और उसी बैंक में जमा कर दिजिए । 


अटल‌ पेंशन‌ योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 


• आधार कार्ड 


• मूल निवास प्रमाण पत्र


• आय प्रमाणपत्र


• बैंक अकाउंट का विवरण


• श्रमिक होने का प्रमाणपत्र


• पासपोर्ट साइज फोटो



अटल‌ पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता 


•अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का भारत का मूल‌ निवासी होना जरूरी हैं । 


• 18 से 40 साल तक के लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । 


अटल पेंशन‌ योजना का उद्देश्य 


अटल पेंशन‌ योजना का उद्देश्य भारत के वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं । इस योजना के लिए आवेदन करने वाले वृद्ध‌ नागरिकों को इस योजना द्वारा प्रतिमाह 1000 से 5000 तक की पेंशन प्रदान की जाएगी । इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक नागरिकों को भी शामिल किया गया हैं । 


अटल पेंशन योजना का लाभ 


• अटल पेंशन योजना के द्वारा भारत के वृद्ध नागरिकों को पेंशन दी जाने वाली हैं ।


• इस योजना के द्वारा देश के वृद्ध नागरिकों को प्रतिमाह 1000 से लेकर 5000 तक पेंशन दी जाएगी ।


• अगर इस योजना के आवेदक की मृत्यु हो गई तो उसके नाॅमिनी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा । 


• इस योजना के लिए मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं । 


अटल पेंशन योजना के PRAN Card का स्टेटस कैसे चेक करें ? 


• अटल पेंशन योजना के PRAN Card का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना के npscra.nsdl.co.in इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं ‌। 


• अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा । इस होमपेज में आपको " Track PRAN Card Status ( NPS Regular ) " यह लिंक दिखेगी । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । 


• अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा । इसमें आपको आपके PRAN Card का स्टेटस चेक करने के लिए New Registered PRAN ,  Re - issued PRAN और Re- issued Password / T-Pin इस तरह के तीन विकल्प दिखाई देंगे । इसमें से आपको जो विकल्प चाहिए वह आपको चुनना हैं ।‌


• अब आपको PRAN की जानकारी दर्ज‌ करनी हैं और कैप्चा‌ कोड डालकर सबमिट इस बटन पर क्लिक करना हैं । 


• इसके बाद आपके सामने PRAN Card के संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी । इस तरह से आप PRAN Card का स्टेटस चेक कर सकते हैं । 



अटल पेंशन‌ योजना को कैसे बंद करें ? 



• अटल पेंशन‌ योजना बंद करने के लिए आपको सबसे पहले आपने जिस बैंक में इस योजना के लिए फाॅर्म भरा था उस बैंक में जाना हैं ।‌


• इसके बाद आपको उधर अटल पेंशन योजना क्लोजर फाॅर्म भरना हैं । 


• यह फाॅर्म भरने के बाद बैंक आपके फाॅर्म की जाच करेगी और आपका अकाउंट बंद कर देगी । 



हेल्पलाइन नंबर 



• अगर आपको इस वेबसाइट में कुछ दिक्कत आ रही हैं या किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । 


• अगर आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले NSDL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं । 


• वेबसाइट में आपको Contact Us इस तरह का विकल्प दिखाई देगा । इसके उपर आपको क्लिक करना हैं । 


• अब आपके सामने हेल्पलाइन नंबर आ जाएंगे । 



FAQ - 



1) अटल पेंशन योजना की शुरुआत किसने की ? 


Ans - अटल पेंशन योजना की शुरुआत भारत के पंतप्रधान माननीय नरेंद्र मोदी जी ने की । 


2) इस योजना के लिए किस आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं ? 


Ans - इस योजना के लिए 18 से 40 साल के आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं । जब उनकी उम्र 60 साल हो जाएगी तब उनको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा । 


3) अटल पेंशन योजना के द्वारा प्रतिमाह कितनी पेंशन दी जाती हैं ? 


Ans - अटल पेंशन योजना के द्वारा प्रतिमाह 1000 से 5000 तक पेंशन दी जाती हैं ।


4) अटल पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट कौनसी हैं ? 


Ans - अटल पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट npscra.nsdl.co.in हैं । 


इस पोस्ट में हमने आपको अटल पेंशन योजना के ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में जानकारी दी । हमारी पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !



No comments:
Write comment