Friday, March 1, 2024

कितने मुस्लिम हिंदू बने । kitne muslim hindu bane

 

दोस्तों भारत देश में वैसे तो अनेक हिंदूवादी संगठन है । बड़े-बड़े मठाधीश हैं। भागवताचार्य से लेकर कई स्वयंभू संत भी है । इन सब के अपने अपने दावे और कार्य सैली है । परंतु आजकल स्वामी यशवीर जी महाराज काफी सुर्खियों में है। दोस्तों मुजफ्फरनगर जिले के बकरा में स्थित योग साधना आश्रम में महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ज्यादातर घर वापसी कार्यक्रम को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। 

कितने मुस्लिम हिंदू बने । kitne muslim hindu bane

वे अब तब लगभग 20000 हजार से अधिक मुसलमानो की घर वापसी  करा चुके हैं। उनका पर्ण है कि जीवन के अंतिम समय तक वह इसी तरह से घर वापसी कर आते रहेंगे तो आइए जानते हैं कि आखिर जसवीर जी महाराज आज कल क्यों इतना प्रसिद्ध हो रहे हैं । और क्यों घर वापसी करने वाले मुसलमान उनसे भारी संख्या में जुड़ रहे हैं। 

कितने मुस्लिम हिंदू बने । kitne muslim hindu bane

मुस्लिम को हिन्दू धर्म में कोण परिवर्तन करता है 

दोस्तो हम आपको ले चलते हैं। मुजफ्फरनगर जिले के बाघरा में स्थित योग साधना अश्वीर आश्रम जहां घर वापसी करने वाले मुसलमानों की लाइन लगी रहती है यहां के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज आजकल काफी चर्चा में है क्योंकि अभी हाल ही में उन्होंने 26 लोगों की घर वापसी कराई है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 6 परिवारों के 26 लोगों ने हिंदू धर्म में घर वापसी कर ली ।


हिन्दुओं और हिन्दू महिलाओं पर हुए दिल दहला देने वाले अत्याचारों

दोस्तों स्वामी यशवीर जी महाराज के अनुसार जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार थी तब कुछ मुल्ला मौलवी ने मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और रामपुर समेत कई जिलों में घूम घूम कर गरीब हिंदू परिवारों पर दबाव बनाया और उन्हें जबरन इस्लाम अपनाने को मजबूर किया था। 


Read article - हिंदू और मुस्लिम में क्या अंतर है 


मुस्लिम ना बनने की सूरत में इन्हे जेल भेजने तक की धमकी दी गई थी लेकिन अब इन सभी ने हिंदू धर्म में घर वापसी करने का फैसला लिया है । 7 वर्ष पहले इन सभी को डर दिखाया  लालच भी दिया तो हिंदू धर्म छोड़कर के यह मुसलमान बन गए थे। आश्रम की देखरेख में हवन यज्ञ कराने के बाद इन सभी 26 लोगों की शुद्धिकरण की प्रक्रिया की गई । 

कितने मुस्लिम हिंदू बने । kitne muslim hindu bane

जिसके बाद सभी पुन हिंदू धर्म में सम्मिलित हुए दोस्तो अश्वित जी महाराज स्वयं कहते हैं कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है जो लोग धर्म से विमुख हो गए हैं और किसी डर या लालच के कारण दूसरे धर्मों में चले गए हैं। उन्हें वापस अपने धर्म में घर वापसी कर आना है। यह भी बता दें कि स्वामी जी कई वर्षों से घर वापसी कार्यक्रम चला रहे हैं और अब तक हजारों लोग उनके मार्गदर्शन में हिंदू धर्म में घर वापसी कर चुके हैं। 


मुस्लिम को कोन से जात में रखना जाता है 

अभी पिछले ही महीने में उनके आश्रम में ऐसे 9 मुसलमानो ने हिंदू धर्म में वापसी की थी जिनके पूर्वज 150 साल पहले हिंदू से मुसलमान बन गए थे। दोस्तो स्वामी यशवीर जी महाराज का घर वापसी कराने का तरीका बेहद निराला है। पहले प्रश्न पूछते हैं कि घर वापसी के बाद मुसलमानों को किस जाति में रखा जाएगा  ।


तो दोस्तों इस के लिए महाराज जी सर्वप्रथम घर वापसी करने वाले का दो तीन पीढ़ी पहले का इतिहास पता करते हैं। और वे जिस जाति का होता है उसे उस जाति में घर वापसी करवाते हैं। अगर हमारा हिन्दू धर्म तेयार हो जाएं तो पुरे देश का मुस्लाम हिन्दू धर्म स्वीकार करने के लिए तेयार हो जायेगा । 


पिछले महिने सहारनपुर में रहने वाले जिन 9 लोगों ने घर वापसी की थी । उनका 150 वर्षों का इतिहास पता किया गया। यह सभी सैनी समाज के निकले। इसके बाद आश्रम में सुध यज्ञ किया गया । सभी से आहुति डाल्यवाई । उन्हे गंगा जल दिया गया ।  जेन्यू पहनाया गया। इसके बाद हाथ में कलावा बांधा गया और तिलक लगाया गया। इस दौरान हिंदू धर्म में वापसी करने वाले आखिल से रोहित सैनी बने युवक ने  बताया कि 150 साल पहले उनके पूर्वज हिंदू से मुसलमान बन गए थे। 

कितने मुस्लिम हिंदू बने । kitne muslim hindu bane

हम अपने हिंदू धर्म में रहना चाहते हैं। इसीलिए आज हम अपने मन से हिंदू धर्म में वापसी करने आए हैं। हमारे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और हम यही चाहते हैं कि जितने भी हमारे भाई हैं । जिनके पूर्वज हिंदू से मुसलमान बने हैं । वह सभी हिंदू धर्म में घर वापसी कर लें तो ज्यादा अच्छा है  । 


कितने मुस्लिम हिंदू बने । kitne muslim hindu bane

अश्विन साधना आश्रम दरअसल एक आर्य समाज मंदिर है जहां कार्यक्रम अनवर्थ चलता रहता है ।  अप्रैल 2022 में यहां 2 मुस्लिम परिवारों ने घर वापसी की थी। वही 2022 में यहां 5 मुस्लिम परिवारों ने घर वापसी की थी। अक्टूबर 2022 में यहां 2 परिवारों के 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म को अपनाया । 


नवंबर 2022 में  1 ही परिवार के 9 हिन्दू धर्म में घर वापसी की ओर अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रहने वाले 19 मुसलमानों की हिंदू धर्म में घर वापसी महाराज जी के द्वारा कराई गई है । घर वापसी करने वाले सभी यह सभी 19 मुसलमान 3 परिवारों के सदस्य बताए जा रहे हैं। 


जानकारी के अनुसार 12 वर्ष पहले शामली के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बंजारा बिरादरी के लोगों का जबरन धर्मांतरण किया गया था। पिछले सोमवार के सवामी जी महाराज की उपस्थिति में शामली के कांधला सिद्धपीठ सूरजकुंड मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार इन सभी 19 लोगों को पुनः हिंदू धर्म में दीक्षित किया गया । 


दोस्तो महंत यशवीर जी महाराज के संपर्क में आए  20,000 से अधिक लोग अब तक हिंदू धर्म अपना चुके हैं। घर वापसी कर चुके हैं  । स्वामी अश्विन जी महाराज CEA और मदरसे जेसे जांच के मुद्दो पर दिए गए बयान में काफी चर्चा में रहे हैं । 


घर वापसी को लेकर वे लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं। परंतु फिर भी वह निर्भीक और निडर होकर अपने इस महान कार्य में लगे हुए हैं। ऐसे में जरूरत है उनकी सुरक्षा और संरक्षण की तो दोस्तो ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो शेयर करें । 


( Note ) आज के इस पोस्ट में आपने ये जाना की मुस्लिम बहुत तेजी से अपने धर्म को छोड़ कर हिन्दू धर्म अपना रहे हैं । हमारा उद्देश्य है लोगो को सही जानकारी देना । अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है । या फिर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । हम आपके हर सवाल का ज़बाब देते हैं । 

 

आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment