Tuesday, November 28, 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )

 

दोस्तो प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्रों का नया लिस्ट जारी कर दिया गया है । अगर आप एक ग्रामीण क्षेत्र से है । तो आपको प्रधान मंत्री आवास योजना नया लिस्ट जारी किया गया है । अगर प्रधान मंत्री आवास योजना में आपका नाम आ जाता है । 

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )


तो आपको सरकार के तरफ घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपया के सहायता राशि दिया जाएगा । सो प्रधान मंत्री आवास योजना का नया लिस्ट कैसे चेक करना है । हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है। तो चलिए शुरू करते हैं । 


Read more - आपके खाते में 15 लाख आयेंगे जानिए कैसे 


प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )

स्टेप.1 प्रधान मंत्री आवास योजना के लिस्ट चैक करने के लिए आपको सरकार के Offical website में जाना होगा । इसके लिए निचे में लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके भी आप उस वेबसाइट पर जा सकते हैं । लेकीन इससे पहले आप ये जान ले किस प्रकार से आपको लिस्ट चैक करना है । 


         Pmaymis.gov.in


स्टेप.2 अब आपके पास एक Form आ जायेगा । जिस को आपको भरना है । जेसे - 

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )


  1. State name 

  2. Jila name 

  3. Block name

  4. Panchayat name 

  5. Years name 

  6. Yojna name 


ये जो आप उपर में देख रहे हैं । उस चीज़ आपको फॉर्म में सेलेक्ट कर लेना है । सही सही से भरना है । 


स्टेप.3 अब आपके पास एक Number आ जायेगा । हमारा आया है । 83-50 इसका answer जितना होगा । आपको the answer is में भर देना है । और निचे submit का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है । 

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )


स्टेप.4 अब आपके पास एक list आ जायेगा । आपके पंचायत में जितने भी लोगो के आवास योजना में नाम आया है । सब का list आपको यहां पर देखने को मिल जायेगा । 

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )


स्टेप.5 अब आपको एक एक करके चैक कर लेना है । आपका नाम आया है या नही  । या फ़िर आप उपर में 2 option आपको मिल जायेगा । Dowload Exal , Download PDF का तो आपको डाऊनलोड pdf पर क्लिक करके इसको डॉउनलोड कर लेना है । 

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )


स्टेप.6 अब आपका PDF Download हो जायेगा । अब आप एक एक करके बहुत ही आसानी से अपना नाम चैक कर सकते हैं । 

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )


स्टेप.7 या फ़िर आप बहुत ही आसानी से चैक करना चाहते हैं तो आपको उपर में सर्च का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक करना है। जेसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 


स्टेप.8 अब आपका जो भी नाम होगा अपना नाम लिखना है और सर्च करना है । अब आपके नाम से जितने लोगो का नाम होगा । वो सब आ जायेगा । अब आप एक एक करके अपना नाम चैक कर लेना है । 

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टेटस कैसे चेक करें ( pmaymis.gov.in list )


अगर आपका नाम प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में आपका नाम हैं। तो आपको 1.20 लाख रूपया दिया जाएगा । जिससे आप अपना घर का निर्माण कर सकते हैं । हालाकी ये सब पैसा एक साथ नहीं दिया जाएगा । आपको थोड़ा थोड़ा करके पैसा मिलेगा । और आपको अपने से भी कुछ पैसा मिलना है । और घर का निर्माण करना है । 


Read more - सरकारी योजना का पैसा कैसे चेक करे 


( Note ) प्रधान मंत्री आवास योजना एक बहुत ही बढ़िया स्कीम है । अगर आप इस स्कीम का अप्लाई नही किए हैं । तो अप्लाई कर वा ले । आपको घर बनाने में मदद किया जाएगा । 


दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही सरकारी योजना से रिलेटेड कोई जानकारी आपको चाहिए तो आप हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करे । हमारा मकसद है । आपको सभी योजना के बारे में विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करवाना  । इसीलिए आप हमारे ब्लॉग को अभि subscribe करे । 


अगर आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई भी सवाल है । या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । क्योंकि हम आपके सभी कमेंट का जवाब देते हैं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,




No comments:
Write comment