Wednesday, December 4, 2024

गौतम अडानी इतना अमीर कैसे बना

 

दोस्तो क्या आप एक ऐसे इंसान के बारे में जानते हैं जो सालों में नही घंटे में नहीं बल्कि मिनटों में अरबपति बन गया, लेकिन इसमें ऐसा क्या किया जो ये दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गया। आखिर वो कौन सा फार्मूला है जिसने अपनाया और रातो रात अमीर बन गया । क्या ये अपनी मेहनत से बना है या फिर ऐसे लोगों को धोखा देकर यह कमाई इकट्ठा किया है । 

गौतम अडानी इतना अमीर कैसे बना


गौतम अडानी इतना अमीर कैसे बना

अगर आप नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं। दोस्तो इस शख्स का नाम है। गौतम अडानी इनका पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी है । गौतम अडानी का जन्म 1962 में 24 जून को गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के एक जैन परिवार में हुआ था। 


गौतम के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था। उनके पिता एक छोटे से कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता का नाम शांता बहन अडाणी था। आपको बता दें। गौतम अडानी के 7 भाई-बहन है । गौतम अडानी के पिता का छोटा सा कारोबार था। 


Read more - Hindenburg report adani 


इसीलिए इनके घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं रहते थे। यही कारण था कि इनके पढ़ाई बड़े-बड़े शहरों में न जाकर छोटे से स्कूल से हुए। लेकिन कौन जानता था कि सेट चमन दास स्कूल में पढ़ने वाला ये बच्चा बड़े-बड़े अमीर आदमियों को भी पीछे छोड़ देगा और इतिहास रच देगा । 


गोतम अडानी कहा से पढाई किया है 

गौतम अडानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेट चमनलाल नागदा स्कूल से पूरी की है । और  आगे की पढ़ाई उन्होंने गुजरात इनवर्सिटी से किया था । लेकीन गोतम अडानी का पढ़ने में ज्यादा मन नही लगा । 


इसीलिए इन्होंने Graduation पूरी नही की और सिर्फ 1 साल पढ़कर कॉलेज छोड़ दिया । ये अपने  जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ कर अपना दिमाग कारोबार में लगाया । इन्होंने ये साबित कर दिया की बच्चा चाहे किसी बड़े से स्कूल से पढ़े हैं। 


गोतम अडानी जीवन के शुरुवात में क्या काम करते थे 

अगर उसके अंदर कुछ करने का जज्बा और लगन है तो अपना रास्ता खुद बना लेगा। गोतम अडानी अपने पिता  का कारोबार संभालने की बजाय सन 1978 में मुंबई चले गए। जहां इन्होंने महेंद्र ब्रदर्स की डायमंड कंपनी में डायमंड शॉर्टर का काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने डायमंड के बिजनेस को करते करते हैं। उसके बारे में सब जान लिया कि कैसे इस बिजनेस को आगे बढ़ाना है। 


फिर कुछ सालों के बाद आडणी ने झावेरी बाजार में खुद का डायमंड ब्रोकरेज फर्म शुरू कर दिया। इस तरह उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की लेकीन ये काफी समय तक इस डायमंड के कारोबार में नहीं टिक पाए। उनके भाई ने इन्हे गुजरात बुलाया और ये प्लास्टिक का काम करने लगे। 


पीवीसी पाइप का काम करता था। उस समय से एक ही कंपनी थे। जो इन पाइप को बनाया करते थे, जिसका नाम था। आई पी सी एल लिमिटेड लेकीन ये कंपनी अडानी की जरूरत के मुताबिक उन्हें प्लास्टिक प्रोवाइड नहीं कर पा रहे थे। उसके बाद अडानी ने शॉपिंग शॉप का फार्मूला अपनाया। 


जिसमे अडानी ने बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और यह कंपनियां अपने लिए माल मंगवाते और साथ में अदानी को भी इसका थोडा हिस्सा दे देते थे ।  इससे अडानी को लोन नहीं लेना पड़ा और इस तरह अदानी ने बाहर से माल लेना शुरू कर दिया। और बिजनेस से अडानी को अच्छा मुनाफा हुवा । 


गौतम अडानी का बिजनेस क्या है  

अडानी छोटे-छोटे इंपोर्ट एक्सपोर्ट को करते-करते अपने खुद के कंपनी बनाई। उसका नाम था।adani export इसका नाम बदलकर कर adani enterprises Ltd रख दीया गया । 


ये कंपनी इनके शुरुआत की पहली कंपनी थी। इस कंपनी में कोल का बिजनेस किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस कंपनी में कोल माइनिंग और प्राइवेट एयरपोर्ट को भी ऑपरेट इसी कंपनी के द्वारा किया जाता है । 


Adani ports and logistics 

इसमें ईस्टर्न और वेस्टर्न दोनों को मिलाकर कुल 13 पार्ट्स को हैंडल करते हैं । आपको बता दें कि अडानी भारत के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर हैं।


Adani green 

अडानी सिर्फ अपने देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सोलर पास का इंतजाम करते हैं । ऐसे ही इनकी बहुत सी कंपनियां हैं जो हर फील्ड का हिसाब किताब रखते हैं। अगर हम कहे की जो भी चीजें इस्तेमाल करते हैं, उनमें से आधे चीजे अदानी कंपनी प्रोवाइड करते हैं तो ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा इसीलिए जहां ये  अमीरों की लिस्ट में 15 नंबर पर आता था। अब यह उस में पांचवें नंबर पर हैं।


अडानी इतना चर्चे में क्यों है 

यह सब हुआ कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़ने की वजह से सन 2020 में जहां इनकी कंपनी अदानी टोटल गैस इस कंपनी के स्टोक की कीमत है। ₹82 रूपये वही बढ़कर करीब ₹575 हो गए। अब इतनी जल्दी कीमत बढ़ जाने के कारण ही इनको इतनी तरक्की हासिल हो पाए है । 


अगर कोई उस समय इस कंपनी में ₹10000 का इन्वेस्टमेंट करता तो इसकी कीमत 31 गुना बढ़कर करीब तीन लाख 15 हजार हो गए होते दोस्तो यही स्टॉक मार्केट की खासियत है कि जब इसका रेट बढ़ते हैं । तो इंसान को आसमान की बुलंदियों पर ले जाते हैं । और जब इसका रेट घटता है । तो इन्सान रोड पर आ जाते हैं । 


( Note ) अडानी इतना अमीर बनने का कारण यह है कि अडानी बैंक से लोन लिया है । और अपने कंपनी के शेयर को बेच देता है । जिसके वजह से अडानी इतना अमीर बना है । मतलब अपने कंपनी के कमाई को आधा गिरवी देता है । जिसके वजह से अडानी इतना अमीर बना है । 


दोस्तो उम्मीद करता हू कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को अभि Subscribe करे । या फ़िर हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment