PFMS Official website ( पीएफएमएस वेबसाइट ) सरकारी योजना के सभी पैसे को चैक किया जाता है । स्कूलशिप , e shram card जेसे सरकारी योजना के पैसे को इस से चैक किया जाता है ।
सो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं । की आप कैसे सरकारी योजना के पैसे को चैक कर सकते हैं । की आपके Bank account में पैसा आया है । या नही । या फ़िर सरकार आपके Bank account में पैसा भेजा है या नहीं आप PFMS योजना से कैसे चैक कर सकते हैं । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं ।
PFMS आधार नंबर द्वारा अपना भुगतान जानें ( pfms.nic.in login )
सरकार बहुत से योजना का लाभ हम लोगो को दे रहा है । जेसे - जनधन , स्कूलश्रिप , पेंशन जेसी स्कीम सरकार दे रहा है । अगर आपको इन सभी का पैसा नही आया है । और आप चैक करना चाहते हैं । तो आप चैक कर सकते हैं ।
दोस्तो ध्यान दे की इस website सिर्फ सरकार द्धारा किया गया Payment को ही दिखाता है । अगर आपके bank account में पैसा Transfer नही किया गया है । तो आप चैक नही कर सकते हैं ।
स्टेप.1 PFMS से पैसा चैक करने के लिए आपको pfms.nic.in वेबसाइट पर जाएं
स्टेप.2 इसके बाद आपको Know Your Payment का option मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । जेसे आप निचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.3 अब आपके पास एक नया पेज ओपन होगा । Payment by account number का option मिलेगा । और निचे में एक From मिलेगा । जिस Form में आपको Bank Name , Bank account Number डालना होगा । साथ ही Capcha Code भी Fill करना होगा । जो आपको Screen पर दिखाई देगा ।
स्टेप.4 अब आप Bank के सामने उस Bank का नाम लिखना है । जिस Bank of को आपने सरकारी योजना के लिए जोड़ा है । सही बैंक का नाम भरने से सहायता के लिए दिखेगा । उसे सेलेक्ट कर लेना है ।
Read more - Yojna ka paisa check kaise karen
स्टेप.5 इतना करने के बाद Enter Account Number के सामने Bank account की खाता संख्या लिखे। खाता नम्बर Conform करने के लिए दोबारा से खाता संख्या लिखें । सही बैंक नम्बर भरने के बाद Submit करें ।
स्टेप.6 इसके बाद जो Screen पर Capcha Code दिख रहा है । उसे Word Verification के सामने लिखना है । और निचे में Send Otp Sms Register Mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
स्टेप.7 अब आपके Bank account में जो Number जुड़ा है । उस पर Otp आयेगा । जिसे आपको Verify Otp में डाल कर Verify Otp पर क्लिक कर देना है । अब PFMS आपके Bank account में कितने पैसे भेजा है । और कब भेजा है । ये सारे जानकारी आपको देगा । जो आप Status के रूप में देख सकते हैं ।
Read article - सबके खाते में आयेंगे 15 लाख जानिए कैसे
( Note ) PFMS 63 बैंको को सेवा प्रदान करता है । अगर आप 63 बैंक के List में अगर आपका बैंक है । तो आप Pfms का पैसा चैक कर सकते हैं । किसी भी प्रकार के कोई दिक्कत हो तो आप Help के option पर जाकर अपने समस्या को हल कर सकते हैं । या फ़िर Email के द्वारा message कर सकते हैं ।
दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । और आप pfms सरकारी योजना का पैसा आप बेहद आसानी से भी चैक कर सकते हैं । आपकों PFMS जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आपको इसी PFMS वेबसाइट में ही मिल जायेगा ।
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । क्या आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई सवाल है या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो Comment Box में जरूर बताएं । इसे ही इंस्ट्रेटिंग जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े । या आप Subscribe करे ।
आज के लिए इतना ही और हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको काफी अच्छा लगता होगा । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment