दोस्तो जितने गांव वाले नही दुश्मनी करते हैं। उससे ज्यादा पड़ोसी घर के बगल वाले जलते हैं । और दुश्मनी करते हैं । ( पड़ोसी ज्यादा परेशान करे तो क्या करना चाहिए? ) कानून क्या कहते हैं । ये चीज़ को जानना चाहिए
सो आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग इसी चीज़ को जानने वाले हैं कि अगर कोई पड़ोसी ज्यादा परेशान करें । या फ़िर हमारे ऊपर झूठ का केश करें । तो कानून क्या कहते हैं । और हम लोगो को क्या करना चाहिए । चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं ।
पड़ोसी ज्यादा परेशान करे तो क्या करना चाहिए?
हमारा भारत देश सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है । और इस देश में लड़ना और झगड़ना बहुत कॉमन सी बात है । आपकों बता दूं कि पड़ोसी आपको किस प्रकार से तंग आनी परेशान करता है ।
पड़ोसी परेशान किस प्रकार से करता है ?
आपके घर समाने कूड़ा डाल देना ।
आपके घर के समाने गाड़ी लगा देना ।
रोज तेज म्यूजिक के साथ गाना बजाना
रास्ते में कोई सामान रख देना ।
रास्ते में जानवर बांध देना ।
खेत जोत लेना ।
आपके शिकायत किसी दूसरे से करना
आपके ऊपर जलना ।
आपके कमाई को देख कर जलना ।
तो दोस्तो ये है दुश्मन के लड़ने का कारण । मतलब दुश्मन आपसे जलते हैं । और लड़ाई करना चाहते हैं । और अगर दुश्मन ये सब काम करता है । और आप उसको कुछ बोलते हैं । तो आपसे लड़ाई कर सकते हैं । उसको लड़ने का मन हैं । इसलिए आप इन चीजों से बच कर रहना है ।
Read more - jail me kedi se milne ke liye online kaise kare ?
दुश्मन परेशान करता है तो क्या करना चाहिए
अगर आप दुश्मन को समझाते परेशान हो गए हैं । तो आपको उस चीज़ का वीडियो बनाना हे । या फ़िर फोटो और ऑडियो रिकॉडिंग आपको करना है । क्योंकि पोलिस आपसे सबूत मांगा जायेगा । तब आप Audio , video उसे देखा सकते हैं ।
इसके बाद आपको SDM के पास आपको जाना है । और उसको एक आवेदन आपको लिखना है । और उस आवेदन में आपको वही चीज लिखना है । जो आप के साथ हो रहा है वीडियो या फोटो में लिया गया है । वही आपको आवेदन में लिखना है । और SDM करलाय में जमा कर देना है ।
लेकीन आपके दुश्मन से और कोई लोग परेशान हैं । तो सभी लोग मिलकर एक ही आवेदन में सभी का Signature करवा लेना है । और SDM के पास जमा कर देना है । जिस से उस वक्ती पर तुरंत करवाई की जायेगी ।
लेकीन आप अकेले है तो कोई बात नही है । आप अकेले आवेदन कर सकते हैं । लेकीन SDM आपके आवेदन को 15 दिन के समय के बाद आपके नजदीकी Police Station में Notice जारी करेगा । और आपके दुश्मन को SDM के पास जाना पड़ेगा ।
Police Kuch na karen to kya karen
अगर आप आवेदन करते करते परेशान हो चुके हैं । Police आपके कुछ सुनवाई नहीं कर रहें हैं । तो आपको High Court में जाकर आवेदन करना चाहिए और उसमे आपको अपने थाना के स्लिप भी जमा करना चाहिए । जिस से आपके सुनवाई तुरंत की जायेगी ।
इसके साथ ही आप आप नीचे में दिए गए विडियो को देख सकते हैं । जो वीडियो आपके बहुत काम आयेगा । और आपके साथ भी देगा ।
सो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । तो क्या आपके मन में कोई सवाल है । या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । या फ़िर देश विदेश की जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग को अभि सब्सक्राइब करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment