WhatsApp ऐसा App है । जिसके मदद से आप एक दुसरे लोगो के पास Documents , Photo , Video जेसे चीजे Private Mobile number पर भेज सकते हैं । इतना ही नहीं Whatsapp के मदद से आप Bank account Balance भी चेक कर सकते हैं ।
और आप किसी कंपनी में काम करते हैं । और आपको उसके बारे में शिकायत करना है । तो आप Whatsapp के मदद से कर सकते हैं । इसके अलावा पैसे ट्रांसफर करना । मोबाइल रिचार्ज जेसे UPI आनी आप जितने Phone pe से करते हैं । उतना काम आप Whatsapp से कर सकते हैं ।
लेकिन सबसे खराब बात यह है कि Whatsapp को Hack किया जा सकता है । आपके Whatsapp कोई दूसरा लोग इस्तेमाल कर सकते हैं । हालाकि हम आपको Whatsapp Hack करने के लिए नही बताएंगे । आप इसके बारे मै हमारे ब्लॉग पर सर्च कर सकते हैं ।
ऐसे में आपके Whatsapp में इतना चीजे होने के बाबजूद Safe नही है । तो फिर आप बरवाद है । Whatsapp Hack होने से बचाना है । तो आप Whatsapp में 2 Step verification चालू कर सकते हैं । जिस से आपका Whatsapp Hack होने से बच जायेगा ।
Whatsapp verification code kaise pata kare
आप Whatsapp में 2 Step verification चालू कर रहें हैं । और आपके Mobile में इसका OTP नही आ रहा है । तो आप 2 Step verification चालू नही कर सकते हैं । आप 2 Step verification चालू करना जानना चाहते हैं । तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
अगर आपके Mobile में OTP नही आ रहा है । तो कोई बात नहीं है । क्योंकि आज हम आपको ऐसी Problam के Solution आपको बताने वाले हैं । और आपके Whatsapp OTP आना शुरू हो जायेगा । तो चलिए शुरू करते हैं । और जानते हैं ।
WhatsApp verification code problem
मोबाइल में मैसेज नहीं आ रहा है क्या करें? मैसेज कैसे चालू करें? ओटीपी नहीं आने का क्या कारण है? Sim me message nahi aa raha hai
Step :2 आपको sim Card manager पर click कर करना है उसके बाद text message पर उसके बाद आपको Sim select करना जिस Sim से आपका OTP नही आ रहा है ।
मोबाइल में मैसेज नहीं आ रहा है क्या करें? मैसेज कैसे चालू करें? ओटीपी नहीं आने का क्या कारण है? Sim me message nahi aa raha hai
इस setting को करने के बाद आपके mobile number पर OTP आना start हो जाएगा ।
WhatsApp Update ?
दोस्तों ऊपर में बताए गए जानकारी के अनुसार आप Follow कर रहें हैं । और फिर भी OTP नही आ रहा है । तो आप को अपना Whatsapp App Update करना होगा ।
इसके लिए आपको Play Store पर जाना है और Whatsapp Search कर Update करना है । जिसके बाद OTP आना शुरू हो जायेगा ।
Mobile Restart ?
ऊपर में बताए गए सभी जानकारी के अनुसार फ़िर भी OTP नही आ रहा है । तो अब आपको अपना Mobile Restart करना होगा । इसके लिए आपको Mobile के Power Button दबा के रखना है । और Restart का आप्शन आ जाएगा । उस पर क्लिक करना है । Mobile Restart होना शुरू हो जायेगा ।
सो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग को अभि सब्सक्राइब करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment