आज कल सभी लोगो के WhatsApp में 2 ,4 Groups होता ही है । लेकिन जब हमे कोई चीज़ Whatsapp से Photo , Video Download करने का मन करता है । तो हम Download करते हैं । लेकिन वो सिर्फ Whatsapp में ही दिखता है ।
बल्कि हमारे Mobile में Save नही होता है । जिस से वो विडियो गैलरी में नही आता है । और हमे कई प्रकार के परेशानी भी हो जाते हैं । और हम लोग सोचने लगते हैं । कि ये आखिर क्या हो रहा है ।
Whatsapp ka photo gallery me save online
दोस्तों आपके Whatsapp से Gallery में Photo , Video Save ना होना एक छोटी सी प्रॉब्लम है । जिसे आप तुरंत एक सेटिंग के मदद से कर सकते हैं । और आपको परेशान हो की जरूरत भी नहीं होगी ।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp से Photo , Video Gallery Mobile में Save करने का तरीका बताएंगे । जिस से आप Whatsapp से download Video को Gallery में देख सकते हैं । तो चलिए शुरू करते हैं ।
स्टेप.1 आपको Whatsapp में जाना है । और 3 dot पर क्लिक करना है । अब आपके पास कुछ ऑप्शन दिखाई देगा । तो आपको setting पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 फिर से आपके पास कई सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो आपको Srorage and data का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.3 फिर से आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो आपको When using mobile data का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.4 अब आपको Photo , se , Audio , Docoment का ऑप्शन मिलेगा । आप अपने अनुसार से सेलेक्ट कर ok पर क्लिक कर देना है । लेकिन उस से पहले आप निज की ओर पढ़े।
Photo Salect करते हैं । तो जब आप Whatsapp को ओपन कर किसी भी Group में जाते हैं । तो उस Group में जितने भी फोटो होंगे । वो सब खुद से Download हो जायेगा । और आपके Gallery में Save हो जायेगा ।
उसी प्रकार आप जब Video Salect करते हैं । और किसी भी Whatsapp Group में जाते हैं । तो उस Group में जितने भी Video होंगे । वो सब Download होकर आपके Gallery में save हो जायेगा ।
Audio , Docoment उसी प्रकार आप इन दोनों में किसी को सेलेक्ट करते हैं । तो वही होगा । जो आपको बताए ।
तो आप अपने हिसाब से यहां पर सेलेक्स्ट कर सकते हैं । आपको क्या Gallery में save करना चाहते हैं । आप उसे सलेक्ट कर Ok पर क्लिक करे । और सही हो जायेगा ।
( Note ) अगर आप Photo , Video Salect करते हैं । और किसी भी Group में जाते हैं । तो उस Group के सारे Photo , Video आपके Mobile में save हो जायेगा । जिस से आपका mobile Full होने के कारण Hang करने की संभावना ज्यादा होता है ।
तो आप इस प्रकार से Whatsapp के किसी भी फ़ोटो , विडियो को गैलरी में Save कर सकते हैं । और आपको ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है । उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । आप इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें ।
आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment