Saturday, September 2, 2023

100 Days 100 Days campaign RBI in Hindi । Unclaimed deposits transferred to RBI

 

हम सभी के पास किसी ना किसी Bank account हैं । और इन सारे Bank को RBI Bank Control करता है । और सारे बैंको का हिसाब किताब RBi के पास होता है । 

100 Days 100 Days campaign RBI in Hindi । Unclaimed deposits transferred to RBI

लेकिन दोस्तों हम सभी के पास Bank account होता है । और उसमें पैसा भी जमा होता है । लेकिन क्या हो आपके Bank account में लाखों रुपया है । और आप मर जाए । तो क्या उस पैसे का क्या होगा । 


इसलिए Bank account Open करते समय नोमनी का नाम जरूर देना चाहिए । उसमे आप अपने Wife , Husband , Father , Mother किसी का भी नाम Add कर सकते हैं । 


Unclaimed deposits transferred to RBI

Banko के पास 35042 Crore रूपया ऐसे पड़े हैं । जिनको Claim करने वाला कोई भी नही है । ये पैसा किसका है । Bank खुद नही जानता है । लेकिन ये पैसा जिसका भी था । वो इस दुनिया में नही है । उसका कोई नोमनी नही था । 


और अब ये पैसा लावारिश है इसका कोई बारिश नही है । इसलिए RBI ने एक Portal Lonch किया है । जहां पर कोई भी इंसान जाकर Check कर सकता है । क्या उसके किसी पूर्वज का पैसा bank के पास रखा है । 


या फ़िर कोई ऐसा पैसा है । जिसका बारिश वो है । तो इस Portal में Registration कर सकता है । और Claim कर सकता है । अपने पैसे के लिए । तो आप को ऐसा लगता है कि आपके किसी ने पैसे छोड़ कर गए हैं । तो आप इस portal में login हो सकते हैं । 


 100 Days 100 Days in Hindi

100 Days 100 Pays का मतलब यह है कि जिसके भी 35000 Crore रूपया हैं। वो 100 दिन में ले जाए । इसके लिए आप RBI के offical Website पर आवेदन कर सकते हैं । 


Unclaimed deposits kis kis ko milega ? 

दोस्तों RBI के पास जो भी पैसा है । वो सभी लोग नही ले सकते हैं । क्योंकि सभी लोग ले सकते हैं । तो सभी कहेगा मेरा दादा , दादी ने पैसा जमा किया था । इसलिए RBI ने रूल निकाला हैं । जिन्हे आपको पैसे लेने के फॉलो करना होगा । 


Unclaimed deposits लेने के लिए आप Claim करना चाहते हैं । तो आप Rbi के offical website पर जा सकते हैं । जिसका लिंक नीचे में दिया गया है । आप उस पर क्लिक कर सकते हैं । 


          100 Days 100 Pays 


Unclaimed Deposits पैसे लेने के लिए आपको पूर्वज के मृत्यू का cartificate या फ़िर उनके किसी प्रकार Id आपको देना होगा । और आपके पूर्वज के पास ज्यादा पैसा है । तो उसका पैसे निकालने के लिए आपको कई प्रकार के Id देना पड़ जायेगा । 


( Note ) इसलिए जब भी आप खाता खोलने के लिए जाएं । तो उसमे नोमणी का नाम add जरूर करें । या फ़िर आप के पहले से किसी भी Bank में account है । तो उस में नोमनी का नाम Add कर Update जरूर करे । 


इस से फायदा यह होता है कि अगर आपको कभी कुछ हो जाता है । तो वो पैसा आपके नोमनी को मिल जायेगा । उसमे आप अपने Wife , Husband , Father , Mother , Brother , किसी का भी नाम add कर सकते हैं । 


तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । इसी प्रकार के और भी जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment