Instagram आज के समय में लोग बहुत ही ज्यादा यूज कर रहें हैं । कोई किसी से Chat करता है तो कोई पैसे कमाते हैं । वही पर कई लोग शौक से Instagram पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं ।
लेकिन बहुत बार ऐसा होता है या फ़िर हमारे Instagram का Sms हमारे Mobile में नही आता है । तो अगर आपके भी Instagram app का Sms नही आ रहा है । तो आप इस समस्या को सही कैसे कर सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
instagram ka otp nahi aa raha hai । Instagram OTP not received
आपके।Instagram का Sms OTP नही आ रहा है । तो इसके लिए आपको अपने Instagram App को Update करना चाहिए । इसके लिए आप को Play Store पर जाकर Instagram search कर Upadate कर लेना चाहिए ।
स्टेप.1 सबसे पहले आपको अपनें Mobile के setting में जाना है । और App या फ़िर ( APP LIST ) जो भी आपके Mobile में ऑप्शन होगा । उस पर क्लिक करें । और फ़िर Manage App पर क्लिक करें ।
अब आपके Mobile में जितने भी App होंगे । वो सब आपको मिल जायेगा । तो आपको Instagram App ढूंढना है । और उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 अब आपको Instagram settings में बहुत से ऑप्शन मिलेगा । तो आप App parmishan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.3 अब आपको सभी setting को परमिशन दे देना है । आपके वाले में सब बंद होगा । तो आप इन सभी को चालु कर देना है ।
स्टेप.4 इतना करने के बाद आपको हल्का सा बैक आना है और App list में Message App को ढूंढ लेना है । और उस पर क्लिक कर App parmishan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.5 अब आपको Message के भी सारे Funcation को चालु कर देना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
आप जैसे इतना करोगे । तो आपके Instagram का message आना शुरू हो जायेगा । और आपको ज्यादा परेशान होने की भी कोई जरूरत नहीं होगा ।
( Note ) कभी - कभी हमारे mobile में फॉल्स Network होता है। जिस से भी mobile में sms नही आता है । बल्की जब आप Network में जायेंगे । तो mobile में sms आना शुरू हो जायेगा ।
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । आप इसी प्रकार के जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment