Thursday, December 22, 2022

कोरोना वायरस से कैसे बचें। कोरोना वायरस का लक्षण

By:   Last Updated: in: ,


Friends, आज के इस पोस्ट में जानेगे की कोरोना वायरस से कैसे बचें। कोरोना वायरस के लक्षण। कोरोना वायरस हो जाने पर क्या करे। ओर कोरोना वायरस से कैसे बचें। इसके बारे में आज जानेगे। तो दोस्तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तभी आप इस पोस्ट को समझ सकते है।

कोरोना वायरस से कैसे बचें। कोरोना वायरस का लक्षण



कोरोना वायरस के लक्षण 

कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय । कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित वायरस है। ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति संक्रमण के जरिये फैलता है। इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह है।


कोरोना वायरस के लक्षण 

  • सिर दर्द

  • सांस लेने में तकलीफ

  • छिक

  • खाँसी

  • बुखार

  • किडनी फेल


कोरोना वायरस कैसे फैलता है। 

महामारी कोरोना वायरस आम तौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। खाँसने एवं छीकने से फैलता है। नजदीकी व्यक्ति के सम्पर्क की छूना या हाथ मिलाने से फैलता है।किसी संक्रमित वस्तु को छूना या फिर बिना हाथ धोये अपनी नाक मुँह, कान, खाना खाना, ओर आंखों को चुने से फैलता है। 


कोरोना वायरस से बचने का घरेलू उपाय  

अपने हाथ साबुन और पानी या एल्कोहल, handrop, से साफ कर। खासते या छीकने वक्त अपनी नाक, ओर मुंह को टिसू, मुंडी कोहिनी से ढके। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उनसे 1 मीटर की दूरी बनाकर रखे। प्रभावित देशो से यात्रा करके कम 14 दिनों के लिए गृह संगरोध में रखे। 


ओर कम से कम हर व्यक्ति जितने घर मे होंगे उस सब को सुबह और शाम को गर्म पानी करके दो बार पिये। सुबह शाम। ओर उसमे हल्के से हल्दी भी मिलाकर पिएं इससे आपको बीमारी जल्दी से नही होगा।


कोरोना वायरस हो गया है। तो क्या करे।

खाँसने ओर छीकने के दौरान अपनी नाख ओर मुंह को कफड़े आ रुमाल से आवास ढके। इस्तेमल किया हुआ रुमाल या टिसू तुरन्त कूड़ेदान में डाले। अपने हाथों को साबुन से नियमित धोबे। भीड़ भाड़ वाले छेत्रो में जाने से बचे। फ्लू से संक्रमित हो तो घर पर ही आराम करे।


फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से 1 मीटर तक कि दूरी बनाए रखे। पर्याप्त नींद ओर आराम ले। पर्याप्त मात्रा में पानी तरल प्रदत्त पिये ओर पोसक आहार खाये। यदि आप अस्वार्थ बुखार , खासी , सांस,लेने में परेशानी हो तो डॉक्टर से सम्पर्क करें।। डॉक्टर के पास मास्क या कपड़े से अपना मुंह ओर नाक ढक कर जाये।


कोरोना से बचने के लिए क्या ना करे। 

गंदे हाथों से आंख नाक अथवा मुँह की छूना । किसी को मिलने के दौरान गले लगना चूमना या हाथ मिलाना । सार्वजनिक अस्थानो पर थूकना । बिना डॉक्टर के प्रॉमिस के दावा लेना । इस्तेमाल किये हुए नेपकिन , टिसू, पेपर इत्यादि खुले में फेकना , फ्लू वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श रेलेंग दरवाजे इत्यादि।


को छूने से पहले अपने हाथों में सेनिटाइजर का उयोग करे। और मास्क लगाए। और अपने हाथों को धोते रहे। अगर कोरोना से बचना है। तो 


निश्चित

दोस्तो में इस विषय पर आपको बहुत कुछ कहना चाहता हूं। लेकिन कह नही सकता हूं। दोस्तो में आपको एक ही बात कहता हूं। कि कोरोना वायरस से बचे। ओर lockdown का पालन करे। किसी के बहकवाये में ना आये। क्योकि ये बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है। 


ये मेरे You Tube channel का link है। इस पर आप क्लिक करके आप कोरोना महामारी के अपडेट को देख सकते है। कि इस दुनिया मे क्या हो रहा है।  इस लिए दोस्तो कोरोना वायरस से बचे। ओर lockdown का पालन करे। और घर मे रहे।


तो उम्मीद करता हूं। कि कैसे कोरोना वायरस से बचना है। आप तो जान ही गये होंगे । और कोरोना वायरस का लक्षण क्या है। ये भी आप जान गए है। तो दोस्तो आज के लिए इतना ही हम चलते है। 


अगर आपको कुछ पूछना हो तो comment box में पूछ सकते है। हम आपके हर सवालो का जबाब देने के लिए हम हमेशा तैयार है। चलते है। फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक हमारे पोस्ट के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो का दिल से धन्यवाद,,,


स्वस्थ एवं स्वस्थ परिवार कल्याण विभाग राषटीय राजधानी छेत्र दिल्ली सरकार द्वारा जनहित में जारी 



No comments:
Write comment