हेलो दोस्तो आप सब केसे है । आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की सावन की सोमवार को शिव का पूजा करने से महिलाएं को क्या लब होते है।।
सावन के महीने में सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये 5 काम? सावन सोमवार व्रत के लाभ? Benefits of Sawan Somwar Vrat?
जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो सावन के सोमवार में महिलाएं जरूर करेंगे 5 काम शिव अटल है अजर है अमर है जहा यो बिसाजरना करता है । वहीं पर बिना उसको भी दर्शाते हैं नव ईश्वर अवतार पुरुष स्त्री के सर पर भाव और समानता का प्रतीक है उनके पवित्र महा में सच्चे हृदय से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाए तो सुमन मनोकामना की पूर्ति होती है 7 ग्रह कलेश दरिद्र अर्सल अति नखरा मूर्खता का विनाश होता है ।।
हमारे वेद पुराणों में पूरे सावन मास का विशेष इस महत्व है क्योंकि इस सावन की सोमवार को और खास तौर पर सावन की आखिरी सोमवार को भगवान भोलेनाथ की उस वक्त पूजा की जाए तो वह अधिक पसंद होते हैं
सावन के महीने में सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये 5 काम? सावन सोमवार व्रत के लाभ? Benefits of Sawan Somwar Vrat?
आज मैं ऐसे 5पांच उपाय बताऊंगा जिनको यदि महिलाएं उनके आखिरी सोमवार को करें तो उनकी इच्छा पूर्ण होगी साथ में उनके घर पर बरकत और प्रेम भी बना रहेगा।।
1 पहले उपाय
इन उपायों के पूर्ति के लिए महिलाओं सोमवार के दिन व्रत रखना अनिवार्य है पहला उपाय में सावन के आखिरी सोमवार को जल्दी सुबह उठना है। हो सके तो जल्दी ब्रह्म मुहूर्त में उठें स्नान से निर्मित होकर कोई भी खेलते हुए रंग का वस्त्र रूप धारण करें। काले और नीले रंग के वस्त्र या किसी भी दाग धब्बे डार्क कलर का वस्त्र नकार मात्रा को दर्शाता है ।इसीलिए पूरे सावन इन रंगों का त्याग करना ही उचित होगा
सावन के दिनों में यदि वह अपने घर में अगर आपके पास नामनादि रुद्राक्ष जल हो तो उसका छिड़काव करें । आदि नही हो तो गंगा जल का छिड़काव करके । धूप और दीए जलाएं ।इस उपाय से आपके घर में आई किसी भी प्रकार की बाधा। और परेशानी दूर होगी।।
2 दूसरे उपाय में।
अदी संभव हो तो किसी भी शिव मंदिर जाकर अन्य तथा अपने घर शिवलिंग का दूध घी जल और शहद। के मिश्रण करके शिवलिंग को अभिषेक करें। अभिषेक के बाद चंदन और बेलपत्र शिवलिंग पर जरूर अर्पित करें। और अपनी मनोकामना की पूर्ती के लिए भोले नाथ से निवेदन करें
। अदी कुंवारी कन्या केसर मिले दूध को शिवलिंग पर अभिषेक करें तो उनका शीघ्र विवाह का योग बनता है और विवाह में सभी आने वाली अर्चन के भी दूर होती है और मनचाहा साथी प्राप्त होता है। अभिषेक में घी मिलाने से संतान योगआ बनती है।
तथा शहद से महालक्ष्मी कृपा सादे बनी रहती है। वही दही आपके सोर्स परेशानियों का नष्ट करता है और अपने मन और विचार में पवित्र लाता है तथा चंदन का अर्थ बढ़ाता है। अभिषेक के बाद 108 बार शिवजी के पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय। ओम नमः शिवाय का पाठ करें फिर शिव चालीसा पढ़ कर शिव आरती करें।
3 उपाय उन महिलाओं के लिए
उन महिलाओं के लिए जिनकी आ तो संतान प्राप्ति की इच्छा है या तो फिर वह अपनी संतान की दिल आयू होने की कामना रखती हैं या अपने संतान की सफलता की प्राप्ति के लिए कुछ करना चाहती है
इस उपाय में जल्दी उठकर स्नान करने बाद हरे रंग का वस्त्र धारण करें ले फिर बिना जल बिककेन किए शिवलिंग को हरे कपड़े पर स्थापित करके उनका जल से अभिषेक करना है बेलपत्र चंदन का अर्पित करें शिवलिंग के आगे
नामनादि रुद्राक्ष जल को रखना है उसके बाद मेंनामनादि रुद्राक्ष जल को अपना घर में परमानेंट के लिए रख लीजिएगा। नामनादि रुद्राक्ष जल में नौ निधियों क मिश्रण काजल है। और एक मुखी रुद्राक्ष जो भगवान शिव को यदि त्रिदेव है घर में रखने से सिमरन मनोकामना की पूर्ति होते हैं।
अभिषेक किए हुई जल कुछ भाग प्रसाद के रूप में आप चाहे तो ग्रहण कर सकते हैं और बाकी बचा हुआ जल पौधे में डालना है यह प्रयोग 21 दिनों तक लगातार करना हैइन 21 दिनों के पश्चात आगे के 21 दिनो तक नामनादि रुद्राक्ष जल की कुछ बूंदे । काश तौर पर कुछ पूर्णिमा और अमावस के दिन अपने घर में छिड़कनी है। फिर इसी जल के अंदर आप घर का पानी वापस मिला लीजिए ।
अनी इस जल को पूर्णता खत्म नहीं करना है थोड़ा सा जब भी बच्चे उसमें गंगाजल मिला लीजिएगा। आदि किसी कारण सावन की आखिरी सोमवार आरंभ नहीं कर पाते है तो इस उपाय को आप किसी भी शुक्ल पक्ष को सोमवार को आरंभ कर सकते हैं जरूर करके देखिएगा। मैं बहुत से लोगों पे इस उपाय को अपनाया है।और बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलता है
क्यों क्योंकि नामनादि रुद्राक्ष में नौ नदियों का जल का मिश्रण है भगवान शिव का अति प्रिय नामनादि रुद्राक्ष है ।
4 चौथे उपाय में
अपको बेल को हरा चारा खिलाना है क्योंकि बैल नन्दी का प्रतीक माना गया है ननदी भगवान शंकर के परम भक्तों में से एक है इसके बाद किसी भी गरीब को भोजन जरूर कराई । ध्यान रखिए की भोजन में सफेद चीज जरूर अर्पित हो इससे आपके घर परिवार यन धन की कमी कभी भी नहि होगी । और पितरो को भी शांति मिलेगी पितरों को शांति के साथ साथ देवी देवताओं की कृपा आप पर अवश्य होगा धन बरसेगी।
5 पांच उपाय
पांचवा उपाय और अंतिम उपाय में आप किसी भी तालाब या नदी मैं जाकर मछली को आटे की गोलियां खिलाएं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर में वास करें गी तो था आपको वैभव प्रदान करें गी । महिलाएं मनचाहा जीवन साथी पाना चाहता है वह इस दिन से 16 सोलह सोमवार की व्रत की शुरुआत कर शक्ति है सावन मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ।
दोस्तों आज का इस पोस्ट में दिए हुए जानकारी अगर आप लोगों को अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें।
Why we keep Sawan Somvar fast?
Is solah Somvar VRAT effective?
सावन के व्रत में क्या खाना चाहिए
सोमवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं
सावन के व्रत की विधि
सावन का महीना कब से शुरू है 2021
सावन कब से शुरू है 2021
घर में शिवजी की पूजा कैसे करें
सोमवार के व्रत कितने करने चाहिए
सावन के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए
16 सोमवार व्रत कब से शुरू करें 2021
सोमवार व्रत की विधि
सोमवार व्रत के नियम
सोमवार व्रत के लाभ
सावन के सोमवार व्रत करने से क्या लाभ होता है?
सोमवार के व्रत में खाना कब खाना चाहिए?
सावन सोमवार उपवास क्यों रहते हैं?
सावन सोमवार को क्या करना चाहिए?
सावन सोमवार व्रत के नियम
सोमवार के दिन
सोमवार के व्रत कितने करने चाहिए
सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि
सोमवार व्रत की विधि
बुधवार व्रत के लाभ
सोलह सोमवार व्रत के नियम
प्रति सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए
मंगलवार व्रत के लाभ
गुरुवार व्रत के लाभ
सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए
16 सोमवार व्रत के लाभ
ऐसे ही अमेज़िंग fects के लिए हमारे blogg verma News को subscribe जरूर करे। हम फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक हमारे blogg के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो का दिल से धन्यवाद,,,,,
No comments:
Write comment