दोस्तो आज हम जिस पौधे के बारे में बताने जा रहे है। उसके बारे में जानकर आपके बाल खड़े हो जायेंगे । जी हाँ क्योकि एक ऐसा पौधा जिसके कुछ दिन इस्तेमाल से गंजे के सर पर भी बाल उगाते है। ऐसे हम ओसोधि नही कुदरत का कमाल भी कह सकते है।
तो चलिए बिना वक्त गबाये बताते है। इस चमत्कारी पौधे के बारे में ये पौधा है। छोटा धतूरा जिसे छोटा घाश भी कहा जाता है। आपने इसके फल को जरूर देखा होगा । बचपन में अक्सर अपने इसे दोस्त के कपड़ो में चिप काया भी होगा । कुछ याद आया ।
जी हाँ ये वही काटो वाला छोटा सा फल है। ये अक्सर बारिष में अपने आप भी उगाता है। और लोग एसी घर द्वार से घाश समझ कर उखाड़ कर फेंक देते है। लेकिन ये दोस्तो घरपतर नही है। बल्कि बहुत ही काम के ओषधि है। जनवरी फरवरी में इसमे बीज आने शुरू होते है।
पहले ये बीज हरि होते है। फिर धीरे - धीरे उनका रंग भूरा हो जाता है। ये एक बहुत ही फायदेमंद जड़ी बूटियों है। इसलिये आपको इनके कुछ फायदे बताते है। जिन्हें पढ़ कर आपको यकीन ही नही होगा । जिस पौधे को आप घरपतर समझ कर उखाड़ कर फेंक दे रहे थे।
वो इतना best कीमती पौधा हो सकता है। आपके स्वास्थ्य के लिए अगर आपके सर पर एक भी बाल नही है। गंजापन आ चुका है। तो आप इस पौधे के पत्तियो का रस निकाल कर अपने सर पर मालिश करे।
गंजेपन का आयुर्वेदिक उपचार
ऐसा करने से आपके सर पर बाल आने शुरू हो सकते है। इसके यूज़ से हर तरह के गंजेपन से मुक्ति मिल सकती है। और अगर आपको बहुत ज्यादा hair fall हो रहा है। बाल झड़ रहे है। आपके वो भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको बहुत ज्यादा सर दर्द होता है। तो भी इसके पत्तों को पिशकर उसके रस को कुछ देर सर में रखने पर आपको राहत मिलेगी। आप चाहे तो इस पौधे के पत्तियो को सुखा कर भी रख सकते है। और फिर जब आपको जरूरत महसूस हो। तो किसी भी तेल में मिलकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिर पर बाल उगाने की दवा
अब हम आपको इस पौधे से बनने वाले तेल की विधि भी बताते है। जिससे आप अपने बालों को खूबसूरती चार चांद ला सकते है। ओर गंजे लोगों के लिए ये किसी वरदान से कम नही है। सबसे पहले इस पौधे के कुछ पत्तियो को लेकर उन्हें हल्का सा क्रश कर लीजिए।
फिर उनका रस निकाल लीजिए । अब आप चाहे तो ऐसे सीधे भी अपने बालों में लगा सकते है। या फिर आप ऐसे नारियल आ सरसो तेल में मिलाकर तेल भी तैयार कर सकते हैं। नारियल के या सरसो के तेल में छोटे को घोर के कोमल कोमल पत्ते को डाल कर उसे 10 मिंट तक हल्के आंच पर गर्म कीजिए।
ऐसा करने से इनके पत्तियों के सारे गुण अर्ध बनकर तेल में समा जाएंगे । जब तेल झाल देना छोड़ दे। तो तेल को ठंडा कर ले। और एसे छान कर अपने बालों में मसाज करें। ऐसा हप्तों में 2 बार जरूर करे। ये आपके बालों की सभी समस्याओं से निजात दिला देगा ।
क्या धतूर का रस चेहरे पर लगाना से क्या होता है ?
इसके अलावा छोटे को स्किन में किया जाता है। अगर आपको फोड़े फुंसियां की प्रॉब्लम है। तो इसके पत्तियो के रस को लगाने से फोड़े फुंसी दूर हो जायेंगे । चेचक के दाग पे इसकी पत्तियो के रस को लगाने से फायदा मिलता है। ऐसा कहा जाता है। कि ये पौधा पुराने से पुराने घाव को भी भर सकता है।
फिर चाहे वो घाव मासूम क्यो ही ना हो। इस पौधे का यूज़ करके इस आयुवेदिक दवाईयों में किया जा रहा है। यहाँ तक कि medical store पर अब छोटे धतूरे के बीज आसानी से मिलने लगे है।
तो दोस्तो अलगी बार जब आपको ये पौधा दिखाई दे । तो उसे फेकिये नही बल्कि इसे सहेज कर रखिए। क्योकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। अभी हम बात कर रहे थे। छोटे धतूरे के अब हम आपको बताने जा रहे है ।
बड़े धतूरे के ओषधि गुण
बडे धतूरे को आप सभी जानते ही होंगे। कि शिव जी का ये फल है। और शिव पूजा में भी इसका इस्तेमाल अवस्य ही किया जाता है। वैसे तो एक मेडिसिन plants है। लेकिन ज़हरीला भी होता है। इसे यूज़ करने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होने चाहिए ।
पोस्ट को जरा घ्यान से पढियेगा । वैसे तो धतूरे के काफी ज्यादा फायदेमंद होते है। और जोडो के दर्द और गठिया के रोग में तो ये रामबाण औषधि है। आज हम आपको बताने जा रहे है। कि गठिया के रोग और जोडो के दर्द में आप धतूरा के यूज़ आप किस तरह कर सकते हैं।
गाठिया ओर जोडो के दर्द का देशी इलाज
इस औषधि को बनाने के लिए आपको धतूरे के छोटे - छोटे फल ले लेने है। आप चाहे तो यम फ्लो को कूट कर भी यूज़ कर सकते है। या फिर आप ऐसी तरह भी ले सकते हैं। अब आपको लेना है। सरसों का तेल आप सरसो की जगह तिल का तेल का उपयोग भी कर सकते है।
क्योकि सर्दी के मोशम में तिल का तेल जोडो का दर्द में काफी राहत पहचाता है। आप चाहे तो इसके फल धातुरी के पत्ते और फूल का इस्तेमाल भी कर सकते है। अब तेल में इन फलों को डाल लीजिए । ओर तेल को 4 से 5 मिंट के लिए गर्म कर लीजिए । तेल को आंच दे उत्तार कर ठंडा कर लीजिए ।
याद राखिए आपको तेल को पूरी तरह ठंडा नही करना है। जब तेल हल्का गुनगुना सा हो तब उससे दर्द वाली जगह की मालिश कीजियेगा । अगर आपको सूजन है। तो भी आप इस तेल से मालिश कर सकते है। मालिश करने के बाद कोटोंन के कपड़े से उस जगह को बांध लीजिए ।
या फिर आप चाहे तो निख भी बांध सकते है। आप इस तेल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करे। तो ये काफी फायदेमंद साबित होगा । 2 दिनों में ही आपको दर्द से राहत मिल जाएगी। एक बहुत ही बढिया दर्द निबरक होता है। जिससे आपको हर तरह के दर्द में राहत मिलती हैं
बस आपको इसको शिधे नही खाना है। क्योकि ये जहरीला होता है। हा ओषधि के रूप में इसका सेवन एक्सटर्नल plants लगाने के लिए कर सकते हैं। कंज्यूम ना करना ऐसे कभी मोह से नही लेना है। चलिए आपको इससे कुछ और फायदे भी बता देते है।
धतूरे के तेल को कान में दर्द और सूजन में काम आता है ?
कान में दर्द और सूजन के एसटीटी में आप धतूरे का पयोग कर सकते है। धतूरे में nt द्योल्ट्रो ओर nt गुण पाया जाता है। इस कारण से ये कान की समस्या को खत्म करता है। हड्डियो को मजबूत बनाने के लिए भी धतूरे का उपयोग किया जाता है। धतूरे में कैल्सिम का ऊची मात्रा पाई जाती है।
इसका रस निकालकर हड्डियो के जोड़ पर मालिश करने से screen soft कर लेते है। जिससे हड्डियो को मजबूत करता है।
गंजेपन से परेशान लोग इसका रस को लगा सकते है। इसके रस में ऐसे खाश गुण होते है। जो कि सिरा को स्वस्थ करते है। और गंजेपन की समस्या को रोक देते है। पुरुषों के लिए धतूरे का सेवन किसी वरदान से कम नही है।
धतूरे को सर में लगाने का प्रकिया क्या है ?
इससे उनके शारीरक छमता बढ़ती है। धतूरे का सेवन करने के लिए आप पहले इसके बीज और लांग दोनों को बराबर मात्रा में लेकर पिच दे। इसके बाद इसमे सेहद मिलाकर छोटी - छोटी गोली बना ले। अब हर दिन एक गोली सुबह शाम सेवन करे। आप खुद बदलाव महसूस करेंगे ।
लेकिन डॉक्टर की किसी अच्छे आयुवेदिक डॉक्टर से सहमति जरूर ले ले। अगर आपके शरीर पर किसी तरह के कोई जख्म है। या घाव है। तो आप धतूरे के मदद से उसे ठीक कर सकते हैं। हालकि एक बात धयान देने वाली है। कि ज्यादा गहरे जख्म पर इसका इस्तेमाल ना किया जाए।
क्योकि इसका इस्तेमाल हमारे त्वचा के ऊपरी स्किन पर ही किया जा सकता है। piles के बीमारी में भी धतूरा काफी फायदेमंद होता है। इनके लिए धौतरे के फूल और पत्तो को जलाकर इसके धुंए से piles के मस्सों के सिकाई करने से सर में आराम मिलता है।
तो दोस्तो देखा आपने कैसे ये साधारण सा दिखने वाला पौधा किसी कीमती खजाने से कम नही है। आप भी इनके गुणों का फायदा लेकर अपनी life आसान और खुशहाल बना सकते है। इस जानकारी को अपने तक सीमित ना रखे।
सभी तक इस पोस्ट को शेयर करें ताकि सभी सवाल का लाभ ले सके। कल फिर मिलेंगे एक ओर जरूरी जानकारी के साथ तब तक के लिए आप सबका इस पोस्ट के अंत तक बने रहने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद ,,,,
गंजे सिर पर दोबारा बाल कैसे उगाए?
क्या बाल दोबारा उग सकते है?
गंजापन दूर करने के लिए क्या करें?
गंजा होने के बाद जल्दी बाल कैसे उगाए
नये बाल उगाने का तेल
महिलाओं में गंजेपन का कारण
गंजापन किस विटामिन की कमी से होता है
सिर पर बाल उगाने की दवा
नये बाल उगाने की दवा
पतंजलि बाल उगाने की दवा
प्याज से गंजापन कैसे दूर करें
प्याज से बाल उगाने की विधि
बाल उगाने की टेबलेट
गंजेपन का होम्योपैथिक इलाज
गंजेपन का आयुर्वेदिक उपचार
सिर पर बाल उगाने की दवा
महिलाओं में गंजेपन का कारण
सिर पर बाल उगाने का घरेलू उपाय
गंजा होने के बाद जल्दी बाल कैसे उगाए
No comments:
Write comment