मच्छर मारने का सबसे असरदार तरीका दोस्तो गर्मी आ रही है और आने वाले समय में मच्छरों के प्रकोप से हम सभी बुरी तरह परेशान होने वाले है। चाहे हम कितना भी मोटिंग जला ले। कितना भी हम फ़ास्ट कार्ड का प्रयोग करले । मच्छरों के प्रकोप से आधुनिक तरीके से तो नहीं बचा जा सकता।
ऐसे में हम लेकर आए हैं। कुछ ऐसे तरीके जिनसे मच्छरों को घर से हटाना हो जाएगा। काफी आसान । हालकि इन तरीकों को अपनाने से पहले ही ध्यान रखें कि आपका घर चारों तरफ से बंद है और कहीं भी पानी नहीं फैला हुआ है। खुले और फैले पानी में मच्छरों की ब्रीडिंग हो जाती है ।
Read more : मनुष्य बर्वाद होने के क्या कारण है ?
और फिर चाहे आप कितनी भी कोशिश कर ले। वो खत्म नहीं हो सकते। इसलिए खुले पानी का ध्यान रखें और साथ ही ये भी ध्यान रखें कि कहीं से भी आपके घर में मच्छरों का प्रवेश ना होने पाए । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं।
मच्छर भगाने वाला साउंड%0Aलहसुन से मच्छर भगाने का उपाय%0Aकपूर से मच्छर भगाने का तरीका%0Aप्याज से मच्छर भगाने का तरीका%0Aमच्छर भगाने के घरेलू उपाय कोई 3
Step.1 लहसुन से घर के मच्छर को भगाए ?
लहसुन और प्याज इन दोनों का जन्म राहु और केतु का सर काटने के बाद जो अमृत गिरा था । उससे हुआ था। यह दोनों शरीर में ऊर्जा और इच्छा को बढ़ाते हैं।
लेकिन रोग नाशक क्षमता भी इनके पास है । खेर अभी बात करेंगे कि किस तरह से लहसुन आपको मच्छरों से निजात दिला सकता है।
आपको बस अपने घर में लहसुन स्प्रे तैयार करना है। इस स्प्रे को आप अपने पूरे घर में फैला दीजिए । और उसके बाद देखिए कैसे मच्छर आपका घर छोड़कर हमेशा के चले जाएंगे और तो और यह लहसुन स्प्रे तैयार करना भी बहुत मुश्किल काम नहीं है।
आपको करना बस इतना है कि चार-पांच लहसुन को काट लें। उसके बाद और लहसुन को पानी में डालकर उबाल लीजिए । कुछ देर तक पानी को उबलते रहने देना है। ये तब तक करिए जब तक लहसुन गल ना जाता है।
इतना करने के बाद फटाफट उस पानी को स्प्रे बोतल में भर लीजिए । बोतल में भरने के बाद बस आपको इस स्प्रे को पूरे घर में छिड़कना है। और आपका काम हो गया।
आसानी से आप मच्छरों को अपने घर से निकाल सकेंगे। लेकिन अगर आपको लहसुन में एलर्जी है तो आप हमारी दूसरे तरीके से जरूर पढ़िए ।
Step.2 लिम्बु ओर लांग से मच्छर भागने का तरीका ?
नींबू और लौंग का काम सिर्फ सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं है। यह दोनों चीजें आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। लेकिन अभी बात कर रहे हैं। मच्छर के भागने के लिए इनके क्या उपयोगिता है।
दोस्तो आप इन दोनों की मदद से मच्छरों को खत्म कर सकते हैं। बस आपको नींबू में काली मिर्च डालकर अपने घर के उस कोने में जहां पर बहुत अधिक मच्छर होते हैं । वहां रख देना है।
इसे तैयार करने के लिए नींबू के दो हिस्से कर लीजिए । और उसके बाद नींबू के अंदर इस तरह से लांग को रखिए कि उसका नुकीला हिस्सा बाहर की ओर निकला हो ।
इस तरह से उसे बनाकर रख दीजिए और आपको कुछ ही समय में बेहतर परिणाम देखने को नजर आएंगे।
वेसे अगर आप इसे सफाई से रख रहे हैं तो आप इसके बाद में खाने का भी प्रयोग कर सकते हैं । क्योंकि यहां पर मच्छरों का उपचार केवल गंद से किया जाएगा।
Step.3 फूल से घर का मच्छर भागने का तरीका ?
अगर आप घर में फूल लगाने की शौकीन हैं तो आपको यह तरीका बहुत काफी पसंद आएगा दोस्तो कई सारे ऐसे पौधे या फूल होते हैं जिनकी खुशबू से ही मच्छरों का नाश हो जाता है। इस लिस्ट में कई सारे पौधे शामिल है ।
जैसे मेरीगोल्ड सीड्स, बीबाम, चमेली इत्यादि आप इस बारे में सर्च करके काफी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।
वैसे अगर आप फूलों की शौकीन नहीं है तो रोज कुछ गेंदे के फूल लाकर अपनी टेबल पर या जहां मच्छर अधिक लग रहे हो वहां लाकर रख दीजिए।
आप चाहे तो छोटा गेंदे का गमला भी लगा सकते हैं। बस आप को यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जहां पर गमले को रख रहे हैं वहां अगर वह उस जगह सूरज की रोशनी होनी ही चाहिए। लेकिन साथ ही बंद नहीं होनी चाहिए।
आप ऐसा कर सकते हैं कि पौधे को अपनी टेबल पर रख ले या फिर घर में किसी रोशनदान के नीचे रख सकते हैं। रोशनदान के नीचे दिन में धूप मिलेगी और रात में ये मच्छरों का सफाया कर देगा ।
Step.4 कपूर से मच्छर भागने का तरीका ?
Camphor या कपूर हमारे रोजमर्रा के जीवन में इतना नजर नहीं आता ये अक्सर हमारे काम तब आता है जब पूजा अर्चना कर रहे होते हैं । लेकिन कपूर सिर्फ वही तक के लिए सीमित नहीं है। इसके लिए चमत्कारी फायदे हैं।
आप इसका प्रयोग करके कई तरीकों से मच्छरों को हटा सकते हैं। इससे पहले तो इसे जलाने वाले तरीकों का प्रयोग कर लीजिए । इसे जला दीजिए । और 30 मिंट तक कमरे को बंद कर दीजिए । आपको इसके बाद शायद ही मच्छर नजर आएं।
दूसरा तरीका है पानी वाला एक कप या छोटी कटोरी में पानी डाल लीजिये और कपूर को उस में डूबा कर रख दीजिए। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में कपूर की खुश्बू से मच्छर बिल्कुल गायब हो जाएंगे ।
आपको इसे बदलते रहना होगा और ये ध्यान रखना होगा कि खुशबू आ रही है ।
Step.5 पुदीना से मच्छर भगाए ?
पुदीना गर्मियों में राहत के लिए रामबाण जैसा दिखाई देता है। लेकिन क्या आपको पता है। यह मच्छरों को भगाने के लिए काफी काम आता है जहाँ हमें पुदीने की खुशबू बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। वही मच्छरों को पुदीने की बेहद खुश्बू से नफरत होती है। इतनी नफरत की वह इसे बर्दास् तक नही कर पाते है।
Step.6 तुलसी से मच्छर को भगाए ?
तुलसी हम सभी के घरों में जरूर होती है। तुलसी लेकिन हम लोग एक गलती कर देते हैं कि तुलसी के गमले को घर के बाहर रखते हैं। जबकि उसी घर में रखा जाना चाहिए।
दरसल तुलसी का पौधा कीड़ो जैसे मच्छर या दूसरे पतंगों के लिए काफी ज्यादा जहरीला होता है। अगर आप तुलसी के गमले को उस जगह रखते हैं जहां पर मच्छर अधिक मात्रा में है तो आपको ज्यादा फायदा देखने को मिल सकता है।
Step.7 धुआं करके मच्छरों को भगाए ?
अगर आप मच्छरों से बहुत ज्यादा परेशान है तो आपने कभी ना कभी अपने जीवन में धुंआ करने का तरीका तो अपनाया ही होगा। हम करते क्या है कि अपने आसपास बड़ी कागज के टुकड़े कार्टून इत्यादि को जला देती है और उसके बाद उसे उन से धुंआ होता है। इस तरीके के धोखे से मच्छर मार जाते हैं । लेकिन हमारा हाल भी कुछ ठीक नहीं रहता।
ये धुंआ जब शरीर के अंदर जाता है तब हमारे फेफड़ों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है और यह धुआं आंखों के लिए भी नुकसानदायक होता है। ऐसे में आप पिनियन लकड़ी को जलाकर मच्छरों का खात्मा कर सकते हैं ।
ये लकड़ियां आपको बड़ी ही आसानी से अपने आसपास किसी नजदीकी दुकान पर मिल जाएगी। आप ऐसे लाकर थोड़ा-थोड़ा जलाए । ये धुंआ सेहत के लिए बहुत ज्यादा खराब तो नहीं होता।
लेकिन सलाह यही दिया जाता है कि ऐसा करते समय घर को खाली कर दे ।
Step.8 दोस्तो अगर आप फिटनेस से जुड़े हुए हैं। तो आपने एप्पल साइडर विनेगर का नाम तो सुना ही होगा। यह मोटापा कम करने में और शरीर को फिट रखने में बहुत काम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ।
इसकी मदद से आप मच्छरों का भी सफाया कर सकते हैं। आप बस आपको इसका स्प्रे बनाना है। जिस तरह से आपने लहसुन का स्प्रे बनाया था । उसी तरह से इसका स्प्रे तैयार कर लीजिए।
पानी गर्म करिए साथ ऐसे भी उबाल दीजिए । स्प्रे तैयार करने के बाद पूरे घर में फैला
दीजिए। इसकी गंध से मच्छरों को सफाया हो जाएगा।
Step.9 Birds
ये तरीका आप इन्दुविजबली तो नही अपना सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी कॉलोनी में रहते हैं तो सभी लोग मिलकर इस तरीके को प्रयोग में ला सकते हैं । आपको करना कुछ नहीं है।
बस अपनी कॉलोनी में चिड़िया के रहने की व्यवस्था करें और ऐसा करने के लिए आपको घोसलि लगाकर लगा सकते हैं। इसके साथ ही दाना भी रख दीजिए । माना जाता है। कि पक्षियों से कीड़ों का खतरा काफी कम हो जाता है।
आप अपनी कॉलोनी में बात करके इस तरीके के प्रयोग में ला सकते हैं। इस में खर्चा भी ज्यादा नहीं है। आप आसपास के माहौल को भी काफी बेहतर बना सकते हैं।
Step.10 Soapy water disk
दोस्तों क्या आपको पता है कि मच्छरों को पानी पर बैठना बहुत पसंद होता है इसलिए वह पानी पर ही अपने अंडे देते हैं। लेकिन कहते हैं ना कि जिस चीज को हम बहुत ज्यादा पसंद करते हैं ।
कई बार वह हमारी जान भी ले लेती है। उसी तरह ये पानी भी मच्छरों की जान ले सकता है। आपको करना कुछ नहीं है। अपने घर में किसी थाली या बड़ी सी बर्तन में साबुन वाली पानी रख दीजिए ।
मच्छर साबुन वाली पानी की तरफ आकर्षित होंगे उसके बाद वो इस पानी के अंदर बन रहे बबल के ऊपर बैठेंगे और मर जाएंगे।
हालकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप इस पानी को अपना काम होने के बाद खाली कर दे। वरना इसकी बबल फूटने के बाद के कारण और मच्छर आ जाएंगे ।
तो हम जानते हैं कि इस पोस्ट को दुनिया भर की कछुआ छाप, मार्टिन और कई तरीके की अगरबत्तियां प्रयोग करने के बाद देख रहे हैं।
आप इस समय मच्छरों से बहुत परेशान हो चुके हैं और किसी भी तरह से उनका सलूशन चाहते हैं एक सलूशन यह भी है कि आप अपने घर में पेस्टीसाइड करवा ले ।
लेकिन आपका घर खुला हुआ है तो यह बहुत ज्यादा काम आने वाला तरीका नहीं साबित होगा। इस पोस्ट में बताइ गए कई तरीके ट्राइड एंड टेस्टेड है। यानी कि आपको उनसे परिणाम मिल सकता है और उन्हें ट्राई करने में बहुत ज्यादा नुकसान भी नहीं है।
कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं कटेगा?
दोस्तो अगर आपको बहुत ज्यादा मच्छर ने परेशान कर दिया है। तो इसका एक उपाय भी है।
दोस्तो आपने निम का पेड़ तो सुना ही होगा । और नीम के पेड़ में जो बीज लगता है। आणि दाना जैसा होता है। ये तो भी आपने देखा होगा ।
तो दोस्तो निम के पेड़ का जो दाना होता है। उसका तेल निकालकर आप अपने शरीर में लगा सकते हैं।
निम के तेल लगाने के बाद आपको मच्छर नही कटेगा । आपके आजू बाजू भी मच्छर नही आएगा । ये आप जान ले ।
ओर दोस्तो निम के तेल लगाने से आपको किसी भी तरह के कोई दिक्कत आणि परेशानी नहीं होगा । बल्कि यर फायदा करेगा । तो आज से ही शुरु करें । निम का तेल लगाना ।
अगर ये अलग अलग काम नहीं करते तो आप इन्हें एक साथ भी आजमा सकते हैं। अगर आप किसी तरीके को आजमा चुके हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और उसका परिणाम भी जरूर बताएं।
तो दोस्तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं। फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,
मच्छर भगाने का घरेलू उपाय क्या है? । मच्छर कैसे मरेंगे? । मोबाइल से मच्छर कैसे भगाये? । कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं कटेगा? । मच्छर कितने दिन जीता है? । मच्छर मारने वाला बैडमिंटन कितने का है? । Image of मच्छर भगाने का मंत्र । मच्छर भगाने का मंत्र । मच्छर भगाने वाला साउंड । लहसुन से मच्छर भगाने का उपाय । कपूर से मच्छर भगाने का तरीका । प्याज से मच्छर भगाने का तरीका । मच्छर भगाने के घरेलू उपाय कोई । मच्छर मारने वाली दवा का नाम । मच्छर भगाने वाला ऐप । पतंजलि मच्छर भगाने की दवा । मच्छर मारने का स्प्रे । मच्छर मारने की रासायनिक दवा का नाम । मच्छर मारने का पाउडर । मच्छर कीटनाशक दवा । मच्छर भगाने का तेल
No comments:
Write comment