Thursday, November 14, 2024

बालों को सिल्की बनाने के घरेलू उपाय | बाल बढ़ाने का तरीका

By:   Last Updated: in: ,

  

शेम्पो में मिला लो बस ये एक चीज आपके बाल किसी Actresses से कम नहीं लगेंगे। दोस्तों एक Research में ये पाया गया है कि बालो के साथ हमारी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन हम इंसान अपने बालों का कभी का ख्याल नहीं रखते। 

बालों को सिल्की बनाने के घरेलू उपाय | बाल बढ़ाने का तरीका

एक साधारण सा Shampoo करके लगता है । कि हमनें बालो को बचा लिया, लेकिन जब बाल झड़ जाते हैं तब हमें याद आता है कि हमने अपनी बालो का ध्यान नहीं रखा। खेर अभी भी देर नहीं हुई है। 


Read more :- ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका


आज बात करेंगे कुछ ऐसे तत्वों के बारे में, जिन्हें Shampoo में मिलाकर आप अपनी बालों का खास ख्याल रख सकते हैं, लेकिन उससे पहले हमारे Website को सब्सक्राइब जरूर कर लेना तो चलिए  शुरू करते हैं। 


बालों को सिल्की बनाने के घरेलू उपाय | बाल बढ़ाने का तरीका 

No . 1 Honey में शैम्पू मिलाने के फायदे ? 

दोस्तो अगर आप हमारे पोस्ट को लगातार पढ़ते हैं तो आपने देखा ही होगा कि हम लगभग हर बार शहद का जिक्र तो करते ही करते हैं। Honey एक ऐसा इनग्रेडिएंट्स है। जिसके रोग भगाने की शक्तियों पर यकीन करना काफी मुश्किल है। 


Read more : भारत हेल्थ कार्ड कैसे बनाये


ऐसा इसलिए क्योकि सेहत से जुड़ी 99 %  प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है। इस प्रॉब्लम में भी बस आपको Shampoo के  साथ शहद को मिलाना है और आपको फायदा दिखने लगेगा। 


इस उपाय को आजमाएं के लिए आप Shampoos ओर शहद को साथ मिलाकर लगा सकते हैं। ये पेस्ट की तरह बन जाएगा। शहद में क्रेटीन प्रोटीन होता है जो कि बालों के काफी काम आता है। 


अगर आपको शहद पसंद नहीं है तो बने रहिए और कई उपाय लिस्ट में शामिल है। 


No . 1 Rose Water में शैम्पू मिलाने के फायदे ? 

गुलाब में कितने सारे गुण होते हैं। इस बारे में अब तक Research जारी है। चेहरे से लेकर आंखों को ठंडक पहुचनी हो या फिर होठों को सुर्ख गुलाबी बनाना हो। गुलाब का हर जगह काम आता है। 


आपके बालों के लिए भी गुलाब जल काफी फायदेमंद है। अगर आपके बाल टेडी है या फिर रूखे हैं तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह बालू का पीएच सही करने से लेकर और दूसरी प्रॉब्लम जैसे बालो की नीचे का त्वचा का रूखापन सूखापन भी सॉल्व कर देता है। 


इस उपाय को आजमाने के लिए Shampoo में कुछ बूंद गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाए इस पेस्ट को लगाए रखें। ओर कुछ मिनट के बाद धो ले।


आप अगर 5-10 मिनट का हो तो बालों की सेहत के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। 


No . 3 एलोविरा को शैम्पू में मिलाने के फायदे ? 

अब लगभग हर घर की छतों पर नजर आता है । ओर अब इसके फायदों  के कारण इसे अमृत्व का पौधा कहा जाता है। एलोवेरा में कई सारे न्यूट्रींस पाए जाते हैं ।


जो कि अलग-अलग रोगों में हमारे काम आते हैं। इसमें बालों के लिए भी काफी कुछ मौजूद है। एलोबेरा को Shampoo के साथ मिला दिया जाए तो यह बालों का रूखापन कम कर देता है। 


द्रनदेस को साफ कर देता है, खुजली को खत्म कर देता है और इसके अलावा यह बालों को झड़ने से रोकता है और उनकी खोई हुई चमक को वापस लेकर आता है। 


ये किसी एडवर्टाइजमेंट की तरफ भले ही नजर आ रहा होगा। लेकिन यह एलोवेरा के सच के गुण हैं। इस उपाय को आजमाने के लिए बस एलोवेरा जेल को शेम्पू मैं मिलाना है। 


उसका एक बढ़िया सा बेस्ट बनाना है और बस आपका काम हो गया। आपका एलोवेरा शैंपू तैयार है। आप इसे लगाकार कुछ समय के लिए छोड़ दिए और धो लें। 


अगर आप चाहे तो शैम्पू के बिना भी एलोवेरा का प्रयोग कर सकते हैं बस आपको इसकी जल निकालनी है और बालों पर अच्छे से रगड़ कर लगा लेना है। 


No . 4 निम्बू में शैम्पू मिलाने के फायदे ? 

नींबू में इतने सारे फायदे पाए जाते हैं कि इस पर किताब लिखी जा सकती है। बालो के लिए भी नींबू काफी मददगार साबित होते है । 


निम्बू का रस बालों में लगाने के कई फायदे हैं, लेकिन नींबू जितना अच्छा है, उतना ही खतरनाक भी है। 


इसीलिए आपको पहले कुछ सावधानियां बरतनी होगी। निम्बू का जुष लगाने से पहले उसे अपने हाथों के त्वचा पर लगा कर देखें। 


कहीं आप एलर्जी तो नहीं है। अगर आप एलर्जी है तो कुछ ही देर में आपको खुजली  होने लगेगी । जिससे कि आप समझ जाएंगे कि आप नींबू के लिए एलर्जी है। 


अगर ऐसा कुछ नहीं है तो निकल कर आता है कि आप एलर्जी नहीं है तो आप इसका बेखौफ होकर प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए आप शांपू में नींबू का रस मिला सकते हैं और उसके बाद उसे नॉर्मल शैंपू की तरह धो सकते हैं। 


No . 5 चावल का पानी और शैम्पू मिलाने के फायदे ? 

चावल के बारे में कई सारे Vitamin मनिरल्स, एंटी ऑक्सीडेंट इत्यादि होते हैं, लेकिन इसमें जो सबसे खास न्यू ट्रेन पाया जाता है।  वह है ईनो सिट्रोल 


आपको राइस वॉटर कहां से मिलेगा और दूसरा यह किसका प्रयोग कैसे करना है। आपको राइस वॉटर प्राप्त करने के लिए आप चावल को उबाल सकते हैं और भिगोह   सकते हैं। 


ऐसा करने पर जो सफेद झाग निकल कर आएगा। आप उसे Shampoo के साथ मिला सकते हैं और उसे अपने बालों पर लगा सकते हैं। 


लगभग 5 मिनट तक लगाकर छोड़ी और उसके बाद धो लीजिए। एक बार आप इसका प्रयोग करना शुरू कर देंगे इसके बाद आप खुद को इसका प्रयोग करने से रोक नहीं पाएंगे। 


तो दोस्तो आप इन सभी चीजो का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को Actress जैसा बना सकते हैं । इन सभी चीजो को आप shampoo के साथ मिलाकर आप अपने बालो पर लगा सकते हैं। 


तो दोस्तो आपको ये जानकारी कैसे लगा । और क्या आप इन सभी चीजो का इस्तेमाल करते हैं या फिर करना चाहते हैं । आप हमे comment box में जरूर बताये।  


ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें । तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? । 5 मिनट में घुंघराले बालों से छुटकारा कैसे पाएं? । घुंघराले बालों को हमेशा के लिए सीधा कैसे करें? । क्या लगाने से बाल सिल्की होते हैं? । घुंघराले बाल का कारण । How to get rid of frizzy hair permanently।  Dry frizzy hair treatment home remedies।  How to get rid of frizzy hair in 5 minutes । बालों को सिल्की बनाने के घरेलू उपाय।  Frizzy hair hack । Youtube frizzy hair fix । Frizzy hair solution in Hindi । Curlzmoist Hair moisturizer how to use । Rough hair treatment at home । Frizzy hair treatment । Frizzy hair meaning । How to tame frizzy hair । Anti frizz hair meaning in Hindi

No comments:
Write comment