नमस्कार , दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है। की आप एक मोबाइल से किसी दूसरे mobile में आप Internet कैसे चला सकते है । आनी की आप wifi के मदद से आप कैसे किसी दूसरे मोबाइल का इंटरनेट आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है ।
तो में आपको यही बताने वाले हैं । की आप कैसे किसी दूसरे के मोबाइल से आप अपने मोबाइल में Wifi के जरिए । इंटरनेट चला सकते है । तो में आपको step by step जानकारी देंगे । जिसे आपको follow करना चाहिए।
Read article - Public Place ka wifi connect kaise kare ?
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें
एक मोबाईल से दूसरे मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग करने के लिए आपके पास उस मोबाइल होना चाहिए। जिसका आप इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं । तो चलिए अब पोस्ट को शुरू करते है।
स्टेप.1 जिस मोबाइल का आप इंटरनेट चलाना चाहते हैं । उस मोबाइल के Hotpot के option में जाना है । या फिर आपको Hotpot के उपर क्लिक करके रखना है ।
स्टेप.2 इसके बाद उस मोबाइल के Hptpot on हो जायेगा । और उसका password भी आपको दिखाई देगा । जो की आप निचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.3 इसके बाद आप जिस मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं । उस मोबाइल में जाना है ।
स्टेप.4 इसके बाद आपको wifi के उपर क्लिक कर देना है। फिर जितने भी आपके आसपास के Wifi चालू होगा । वो सब आपको दिखाई देगा ।
स्टेप.5 फिर आपके जो भी mobile का Hotpot चालू किया था । उस के उपर आनी उस मॉडल के उपर आपको अपने मोबाइल के wifi पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.6 फीर आपको उस पासवर्ड को डालना है । जो आपको मेने उपर बताया था । आपको हमारे द्वारा दिए गए इमेज का password नही डालना है । बल्कि आप जिस मोबाइल का इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं । उसका Hotpot का password आपको डालना है ।
स्टेप.7 Hotpot का password डालने के बाद आपका mobile में इंटरनेट चलाना शुरू हो जायेगा ।
दोस्तो अब आप बहुत ही आसान तरीका से किसी के मोबाइल का hptpot चालू करके आप Net अपने मोबाइल में चला सकते है। तो क्या आपके मन में कोई सवाल है । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
आज के लिए इतना ही अब हम चलते है । फीर मिलेंगे न्यू जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें
जियो फोन से दूसरे फोन में नेट कैसे चलाएं
जिओ मोबाइल से हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें
No comments:
Write comment