दोस्तों महंगाई के दौर में ठीक तरीके से अपना जीवन यापन करना कुछ लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है जिसके कारण उन्हें दूसरों से कर्ज लेना पड़ जाता है। आज के समय में कर देना बहुत आसान है। तमाम बैंकों से लोन लेने के लिए फोन आते ही रहते हैं।
सुख सुविधा बढ़ाने के लिए वाहन लेना है। घर का कोई सामान खरीदना है या फिर आलीशान घर बनाना है। हर तरह के लोन आसानी से मिल तो जाते हैं लेकिन कई बार इन्हें चुकाना मुश्किल हो जाता है। हालात हमेशा एक जैसे नहीं रहते हैं कुछ ऐसी परेशानियां भी सामने आ जाती हैं कि इन कर्जों को चुकाने में हालत खराब हो जाती है।
Read more - ओरत का कोण सा अंग छूने से आदमी करोड पति बन जाता है ?
कर्ज में डूबा हुआ व्यक्ति सदैव चिंता में रहता है। मानसिक परेशानियां बनी रहती है। अगर आपको किसी कारणवश कर्ज लेना पड़ रहा है तो आप कुछ बातों का ध्यान रखकर उस कर्ज को आसानी से चुका सकते हैं। आइए जानते हैं। की वो कौन से अचूक उपाय हैं जिससे आप अपने कर्ज के जाल को तोड़ के एक आजाद जिंदगी में सांस ले सकते हैं।
जब किसी व्यक्ति पर ज्यादा कर्ज हो गया हो तो क्या करना चाहिए?
अगर शीघ्र ही कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह अचूक उपाय जरूर अपनाएं और एक स्वस्थ तामाम मुक्त जिवन बनाएं।
No.1 मंगलवार को शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध एवं जल से अभिषेक करें और मसूर की दाल अर्पित करें। उसके बाद वहीं पर बैठकर रणमुक्तेश्वर मंत्र ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेव आए नमः कि कम से कम एक माला यानी 108 बार जाप करें।
No.2 प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को दे और पीला सिंदूर का टीका लगाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से कर्ज से संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं और मन शांत रहता है।
No.3 रात्रि में अपने सिरहाने एक बर्तन में जॉब भरकर रख दे। सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद जो को किसी जरूरतमंद को दान कर दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे धन संबंधी समस्याओं का अंत होने लगता है। कर्ज से मुक्ति के साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
No.4 बुधवार को सवा पाव मुंह उबालकर घी शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है। बंदरों को गुड़ चना और केला गाय को रोटी मछलियों को आटे की गोली और पक्षियों को दाना खिलाने से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है। वास्तु अनुसार ईशान कोण को साफ स्वच्छ रखें। ऐसा करने से शीघ्र ही श्रीन से मुक्ति मिलती है।
No.5 ऋण हर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्ल पक्ष के बुधवार से नित्य पाठ करें। ऐसा करने से कर्ज से संबंधित सभी परेशानियां दूर होती हैं। कर्ज लेने जाते समय घर से निकलते वक्त जो स्वर चल रहा हो उस समय वही पाव बाहर निकाले तो कार्य सिद्धि होती है।
No.6 परंतु कर्ज देते समय सूर्य स्वर को शुभकारी माना गया है। किसी महीने की कृष्ण पक्ष की तिथि शुक्ल पक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दे और बुधवार को कर्ज ले । चार्ज लगने जेसे मेष कर्क तुला मकर में कर्ज लेने पर शीघ्र उतर जाता है।
No.7 लेकिन चर लग्न में कर्जा दे नहीं चलने पांचवी पर नौवें स्थान में शुभ ग्रह वह आठवें स्थान में कोई भी ग्रह नहीं हो। वरना रेंट पर रेंट चढ़ता चला जाएगा। अपने घर के मुख्य दरवाजे पर हरे रंग की गणपति की प्रतिमा को इस तरह से लगाएं कि दोनों प्रतिमाओं के पिट एक दूसरे की ओर हो जिससे पेट की तरफ से गणेश जी के दर्शन ना हो।
No.8 अगर आपको किसी काम के कारण पैसे उधार लेने पढ़ रहे हैं तो बुधवार के दिन ले सकते हैं। इस दिन लिया गया कर्ज आसानी से उतर जाता है और आपके ऊपर किसी तरह की रीढ़ का कोई बोझ नहीं रहता है।
No.9 मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है तो वहीं शनिवार के दिन भी हनुमान जी का पूजन करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करना चाहिए।
No.9 अपने माथे पर भी सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें। बुधवार के दिन गणेश जी का दिन माना गया है जहां पर गणेश जी होते हैं। मां रिद्धि, सिद्धि और शुभ लाभ भी विराजते हैं।
No.10 कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शुक्ल पक्ष की बुधवार से गणेश स्तोत्र का पाठ करना आरंभ करें ।
तो दोस्तो उम्मीद करता हू कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । क्या आपके मन में कोई सवाल है । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । और इसे ही जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe जरूर करे । हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,
No comments:
Write comment