Sunday, June 23, 2024

Bluetooth headphones call audio not working - Bluetooth mein Awaaz Nahin a rahi hai

 

दोस्तों आज के समय में Earbuds ओर Earphone या फिर Bluetooth Headphones काफी चलन में लोग गाना सुनते हैं या फिर किसी से बात करते हैं सभी लोग Earphone , Earbuds के मदद से ही करना चाहते हैं । 

Bluetooth headphones call audio not working - Bluetooth mein Awaaz Nahin a rahi hai

लेकिन हमारे साथ ऐसा होता है कि Mobile का Bluetooth चालू होता है और Earbuds का भी Bluetooth चालु होता है लेकिन Earbuds में आवाज सुनाई नही देते हैं । जिस से हम लोगों को काफ़ी समस्या होती है और सोचते हैं कि हमारा Earphone Earbuds खराब हो गया है । 

Bluetooth headphones call audio not working - Bluetooth mein Awaaz Nahin a rahi hai

Bluetooth headphones call audio not working - Bluetooth mein Awaaz Nahin a rahi hai

दोस्तों अगर आपके भी Earbuds में आवाज नहीं आ रहे हैं और Mobile से Earbuds या फिर Earphone Connect है और इस तरह के समस्या आ रहें हैं तो आप इसे किस तरह से सही कर सकते हैं इसके बारे में आपको बारीकी से बताएंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं।


Read more - Phone ke Touch kaam nahi kar raha hai to kya karen ? 


आपको ये समझना होगा  कि अगर आपके Earbuds में आवाज नहीं आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके Mobile के सैटिंग में गड़बड़ी है यानी Bluetooth Settings में दिक्कत है जिसे सही करने के बाद सब कुछ सही हो जायेगा और आपके Bluetooth Headphones में आवाज आना शुरू हो जायेगा । 


स्टेप.1 आपको अपने Mobile के सैटिंग में जाना है ऊपर सर्च पर क्लिक करना है और Reset Search करना है जिसके बाद Wifi , Mobile Data , Bluetooth Reset का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । नीचे में Reset पर क्लिक करना है Screen Password डालना है आपके Bluetooth , Data , Wifi Settings Reset हो जायेगा । ओर आपके Headphone में आवाज आना शुरू हो जायेगा । 

Bluetooth headphones call audio not working - Bluetooth mein Awaaz Nahin a rahi hai

लेकिन आपको बता दूं कि Mobile data , Wifi , Bluetooth Settings Reset करने से आपके Mobile के कुछ भी चीज डिलीट नही होगा । बल्कि आपके Mobile Data , Bluetooth , Wifi Setting में कोई दिक्कत है तो वो सही हो जायेगा । 


स्टेप.2 दोस्तों इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर आपके Mobile से Earbuds Connect है लेकिन आवाज नहीं आ रहे हैं । तो हो सकता है कि Earbuds के सैटिंग में गड़बड़ी है । तो आपको अपने Mobile के सैटिंग में जाना है । Accessibility के ऑप्शन पर क्लिक करना है । Audio Balance में जाना है और Sound Settings बराबर रखना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।

Bluetooth headphones call audio not working - Bluetooth mein Awaaz Nahin a rahi hai

अगर Audio Balance Settings कम ज्यादा है तो ऐसे में आपके Earbuds में कम ज्यादा सुनाई देगा । जहां से भी आपको परेशानी होगी । तो ये चीज आपको मालुम होना चाहिए । ओर ये सब करने के बाद आपके Earbuds में आवाज आना शुरू हो जायेगा । ओर आपके सारे समस्या दूर हो जायेगा । 


तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । ऐसे ही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें हमारे साथ जुडे रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment