CSC New Registration चालू हो चुका है । तो अगर आपको एक कॉमन सर्विस सेंटर यानि जल्द सेवा केंद्र open करना है । तो आप CSC Id के लिए Apply कर सकते हैं । तो आज के इस article में में आपको CSC Id Apply करने का कंप्लीट तरीका बताने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं ।
csc.gov.in login । CSC registration
स्टेप.1 CSC Registration के लिए आपको CSC Gov.In के वेबसाइट में जाना होगा । या फिर आप निचे link पर क्लिक करके भी आप उस website में जा सकते हैं । लेकीन उससे पहले ये आप जान ले । की आपकों किस प्रकार से Apply करना है ।
CSC registration Apply करने के लिए आपसे कोई पैसा नही लिया जाएगा । लेकीन आपको एक Cartificate लेना होगा । जिसका नाम है TEC Cartificate । जब आपके पास Tec Cartificate Number आ जायेगा । तभी आप CSC के लिए Apply कर सकते हैं ।
स्टेप.2 Tec Cartificate बनाने के लिए आपको Apply के option पर क्लिक करना है । आपको Tec registation का option मिल जायेगा । उस पर क्लिक कर देना है । जेसे की आप निचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.3 ये वेबसाइट आपको किसी दूसरे वेबसाइट के Redirect कर दिया जाएगा । आप login with In पर क्लिक करना है । जेसे आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.4 फिर आपको Register के option पर क्लिक कर देना है । जेसे आप देख सकते हैं ।
स्टेप .5 इसके बाद आपके पास एक From आ जायेगा । जिसमे आपको Registertion Details डालना होगा । जेसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । और आप ये भी देख सकते हैं । की आपको क्या भरना है ।
Name
Mobile number
E-mail I'd
Father name
Adress
Gender
Date of birth
Photo Upload
CAPTCHA Fill
Read more - E Shram Card kaise banaye
Read more - PVC Aadhar card kaise banaye
स्टेप.6 इस From में इतना Details भरने के बाद में आपको सबसे नीचे में Submit का option मिलेगा । तो आपको submit पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.7 Tec Registation के लिए आपकों पैसे Paid करना होगा । आपको 49.72 रूपया पैसा Paid करना होगा । आपकों सभी Option मिल जायेगा । आप जिस UPI App से पैसा Paid करना चाहते हैं । आप उसको salect कर लेना है ।
स्टेप.8 Payment कर देने के बाद आपका Account Sessfull हो जायेगा । अब आपको TEC वेबसाइट में आना है । Login With In पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.9 इसके बाद आपको Login के option मिल जायेगा । तो आपको login पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.10 आपके mobile number पर जो User Name और Password गया होगा । वो आपको यहां पर डालना है । और Login पर क्लिक कर देना है ।
User Name आपका Mobile number होता है । और password भी आपका Mobile number ही होता है । अगर आपको password नही मिला है । तो आप Forgot password पर क्लिक करना है ।
स्टेप.11 इसमें आपको अपना Mobile number डाल कर Submit पर क्लिक कर देना है । आपके पास Password send कर दिया जाएगा ।
अब आपको अपना user Name और password डालकर Login पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.12 अब आपको आपका TEC Number मिल जायेगा । इस number की जरुरत पड़ेगी । जब आप CSC के लिए Apply करेंगे ।
स्टेप.13 इसमें आप जब लर्निंग पर क्लिक करना है। जेसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.14 इसके बाद आपको बहुत सारे model मिल जायेगा । यहां से आप Exam की तैयारी कर सकते हैं । मैटीरियल आपको PDF और Video में मिल जाएगा । विडियो आपको English और Hindi दोनो भाषा में मिल जाएगा ।
video Icon पर क्लिक करेगें । तो video Start हो जायेगा । आप वीडियो को देख कर तैयारी कर सकते हैं ।
स्टेप.15 इसके बाद आपको सभी Statement को Clear करना होगा । इसके लिए आपकों statement के option पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.16 आप यहां पर एक एक करके सभी statement को clear करना होगा । जब आप सभी Statement को पढ़ लेंगे ।
स्टेप.17 तो सबसे निचे में आपको Take Exam का option मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप.18 इसके बाद आपको अपना Exam Clear कर लेना है । Exam देने से पहले आप भी आप CSC के लिए Apply कर सकते हैं। सिर्फ आपके पास TEC Number होना चाहिए ।
जेसे आप TEC Registration वेबसाइट पर Payment करते हैं । तो आपको TEC Number दे दिया जाता है। तो आपको इस Number को Copy कर लेना है ।
तो आप इस प्रकार से TEC Registration clear कर सकते हैं । अगर आप पहले से Exam Clear कर लिए हैं । तो चलिए अब आपको बताते हैं । की आप किस प्रकार से CSC Registration कर सकते हैं ।
Read more - New Ration Card kaise banaye
Read more - Ration Card ka online aawedan kaise kare
CSC Registration Apply kaise karen
स्टेप.1 आपको TEC Registration Number आपको Copy कर लेना है । अब आपको CSC वेबसाइट में जाना है । और Apply के option पर क्लिक करना है । तो आपको New Registration का option मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.2 इसके बाद आपको CSC Registration Choose कर लेना है । जेसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.3 फिर आपको TEC User Id डालना है । Mobile number डालना है। और एक Email id डालना है । और Capcha Code डालना है । जो आपको वही पर मिल जाएगा । और निचे Submit के option पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.3 इसके बाद आपके Mobile number पर एक OTP जायेगा । उसे डालना है । और Submit पर क्लिक कर देना है । फिर आपके Email ID पर OTP जायेगा । उसे डालना है । और Submit पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.4 इसके बाद आपको अपना Aadhar card Number डालना है । Tec Registion में आप जो Details डाले थे । वो otomtic आ जायेगा । आपकों अपना अपना राज्य और जिला Choose कर लेना है ।
इसके बाद आपको निचे Choose करना है । Loction Type अगर आप City से है । तो बर्मन Choose करना है । और अगर आप गांव से है। तो आप Rural Choose कर लेना है ।
Authorities Type में आप क्या देना चाहते हैं। इसमें आप OTP Choose कर लेना है । इसके बाद आपको Capcha Fill करना है । जो आपको वही पर मिल जाएगा । अब आपको ✓ लगाना है । और Submit पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.5 इसके बाद आपको ✓ लगाना है । और Genrate Otp पर क्लिक कर देना है । आपके Mobile में OTP आ जायेगा । उसे आपको डालना है । और Validate OTP पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.6 अब आपका Email ID और TEC Number और Mobile number Save हो जायेगा । अब आपको अपना एक photo uplod करना होगा । आपके फ़ोटो का Size 20 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए ।
स्टेप.7 इसके बाद आपको अपने CSC Centre के Loction डालना होगा। कहा पर आप CSC Centre खोलना चाहते हैं । इसके अलावा आपको अपने Shop का पुरा adress डालना होगा । और आपको अपना पुरा adress भी डालना होगा । तो आप डाल लेना है।
स्टेप.8 आप अपना adress पूरा डालने के बाद आपको अपना Pen Card डालना होगा । इसके लिए आपको Indival Choose कर लेना है । और आप अपना pen Card number डाल देना है ।
इसके बाद आपकों अपना Bank details Add करना होगा । आप जो bank CSC Centre से login करना चाहते हैं। उसका details आपको डाल देना है । पहले आपको अपना Bank account Number डालना है । और फिर Bank के पुरे details आपको डालना है ।
Bank Holder name
IFSC code
Account number
Account check upload
Bank का आपको Check Book लेना है । और उसमे Cancel लिख देना है । और अपलोड कर देना है । अगर आपके पास Check Book नही है । तो आप bank का passbook का इमेज डाल सकते हैं।
स्टेप.9 इसके बाद आपको KYC Documents Choose कर लेना है । तो इनमें से आप Aadhar card को Chooose कर लेना है । अब आपको अपना aadhar card के एक फोटो अपलोड कर देना है।
स्टेप.10 इसके बाद आपको Turm and conditions को Accpet करना होगा । और Submit पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.11 अब आपके Application Secsfull Submit हो जायेगा । और साथ ही एक Application Number Genrate हो जायेगा । जेसे आप निचे इमेज में देख सकते हैं । अब आपको Print के option पर क्लिक कर देना है ।
Print करने के बाद आपको अपने Docoment को एक बार फिर से Check कर लेना है । की कही कुछ गडबड तो नही हूवा हैं । पुरा मिलाने के बाद आपको अपने जिला मैनेजर के पास इसको Submit कर देंगे ।
दोस्तो कई बार ऐसा होता है की बिना DM के पार Application Submit किए हुए । Apporved हो जाता है । तो ऐसा हो सकता है की जब आप यहां पर Application Submit करते हैं तो DM के पास From Submit किए बिना ही Application Approved हो जाएं ।
Read more - पैंशन का पैसा कैसे चेक करे
CSC status
जब आपके Application Approved हो जायेगा । वो आप अपने Refrenace Number से भी check कर सकते हैं । और साथ ही आपके Email ID पर भी Send किया जाता है ।
स्टेप.1 अपना application Status Check करने के लिए आप Apply पर क्लिक करना है । Status Check का option आएगा । आपको उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 इसमें आपको अपना Refrensh Number डालना है । और Capcha Fill करना है । और Submit पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.3 अब आपको आपका CSC ID मिल जायेगा । जेसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.4 अब आप सेवा Portal पर Login करके Publish को Provide कर सकते हैं ।
स्टेप.5 इसमें आपको अपना CSC ID और Password डालना है । Capcha Fill करना है । इसके बाद आपको Sign In पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.6 इस तरह से Digital सेवा Portal में Login हो जायेगा । और आप यहां से CSC की सभी सर्विस मिल जायेगा।
( Note ) इसके बाद आपको अपना TEC Exam भी Clear कर लेना है । जेसे मेने आपको बताया CSC के लिए TEC Cartificate जरूरी होता है । लेकीन जब आप TEC Registration को Payment कर देते हैं । तो आपको एक user name मिल जाता है । इसके वजह से आप CSC के लिए Apply कर सकते हैं ।
लेकीन बाद में आपको TEC Exam पूरा कर लेना है । क्योंकि TEC Cartificate भी आपको मिल जाएगा । Take Exam पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ Quastion पूछा जाता है । उसका जवाब देने के बाद आपको Cartificate दे दिया जाता है ।
दोस्तों उम्मीद करता हू कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा। हमारा उद्देश्य यह है कि लोगो को सही जानकारी देकर कर रूबरू करवाना । ताकी सारे समस्या का हल हो सके ।
अगर आपके पास कोई सवाल है या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment