अगर आप SBI Bank के अन्दर अपना खाता खोलवाए हैं । तो अच्छे बात है क्योंकि Sbi आपको हर तरह के सुवीधा प्रदान करता है । इतना ही नहीं SBI एक Goverment Bank है । जो हर महीने SBI अपने तरफ से स्कीम लॉन्च करता है । और इस स्कीम का लाभ सभी को लेना चाहिए
सो आज के इस Article में आपको हम बताने वाले हैं । की अगर आप SBI के Bank में अपना खाता खोलवाए हैं । और ATM के लिए Apply किए हैं । या फ़िर नए खाता खोलवाए हैं । और ATM card के इंतजार कर रहे हैं । तो कितने दिनो में आपके पास ATM Card आएगा । इसके बारे में हम पुरी जानकारी में बात करेंगे । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं ।
Sbi एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है
सबसे पहले आपको ये चीज़ जानना जरुरी है । की SBI में अगर आप खाता ओपन करते हैं । तो आपको Hand to Hand ATM Card नही देता है । हालाकि आप Saving Account Open कराते हैं । तो आपको Passbook दिया जाएगा । और अगर आप Currunt Account Open कराते हैं । तो आपको Passbook भी नही दिया जाएगा ।
Read more - Yono Sbi Login problem in hindi
अगर आप खाता नया ओपन करवा रहे हैं । तो आपको Bank Manger को उसी समय ये कह देना चाहिए की हमे ATM Card के जरुरत है । और वो आपके Atm card के लिए Apply कर देते हैं । या फ़िर आप खाता पहले खोलवाएं हैं । और सिर्फ आप Atm card को Apply कर रहे हैं । या Apply कर दिया है।
तो आपके Atm card को आपके Post Office तक आने में 7 Days से 15 डे भी लग सकता है । अगर आपके घर सहर में है । जेसे न्यू दिल्ली , मुंबई , कोलकाता जेसे City में है । तो आपको Atm card 24 Hours में आपके Post Office तक आ जायेगा । और पोस्ट ऑफिस से आपके घर तक भेज दिया जाएगा ।
लेकीन वही पर आपके घर गांव में है । तो आपका ATM Card आपके पोस्ट ऑफिस तक आने में 7 से 15 दिन का समय लग जाएगा । इससे पहले आपके ATM Card आपके पास नही आ सकते हैं । ये चीज़ आपको जनाना बेहद ज़रूरी है ।
Sbi एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
अगर आप किसी भी Bank Sbi या और कोई भी Bank के ATM Card अगर आपको लेना है । तो इसके लिए आपके Time Limit होना चाहिए । अगर आप SBI Bank के ATM card लेना चाहते हैं । तो आपके उम्र 18 साल पुरी होनी चाहिए या इससे ज्यादा चलेगा ।
Read more - bina atm ke mobile recharge kaise karen
आपके उम्र 17 साल है । और आप ATM Card लेना चाहते हैं । तो आपको Atm card नही दिया जाएगा । ATM Card लेने के लिए आपके उम्र 18 साल होनी चाहिए तभी आप Atm card को प्राप्त कर सकते हैं । और यूज कर सकते हैं ।
( Note ) अगर आपके पास Sbi में Bank Account है । लेकीन आपके कुछ नही है । सिर्फ Passbook है या ये भी नहीं है । तो भी आपको घबराने के जरुरत नहीं है । क्योंकि आज के समय सब कुछ Digital हो गया है ।
आप YONO SBI App को Download कर सकते हैं । और Passbook के तरह या ATM Card और Phone pe , Google Pay जेसी UPI APP का आनन्द Yono sbi App में ले सकते हैं । अगर आपके पास SBI के Bank account है । और आप Online UPI App का इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं ।
तो आप अभि Yono Sbi App को डॉउनलोड करे । और इसमें अपना Account बनाए और सभी Upi App का इस्तेमाल करे । Yono sbi Bank के App है । इसमें आपको किसी भी प्रकार के कोई दिक्कत नही होगा ।
अगर आपको SBI से जुड़े कोई समस्या है या फ़िर कोई कंप्लेन करना चाहते हैं । या फ़िर SBI Bank से Contect करना चाहते हैं । तो आपको सभी चीज़ Yono Sbi App में मिल जाएगा ।
तो दोस्तो उम्मीद करता हू कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को अभि Subscribe करे । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment