दोस्तों अगर आप ने Smartwatch लिया है । और अपने फोन से Connect करना चाहते हैं । तो आप किस प्रकार से अपने Smartwatch को अपने Smartphone से Connect करना है । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Smartwatch ko mobile se kaise connect kare
आपको यह चीज जानना बहुत जरूरी है । की आपके Smartwatch किस Company के है । उसी के हिसाब से आपको उसका App Download करना है । मेरा Samsung galaxy Smartwatch है । और में अपने Phone से आपको Connect करके दिखाने वाला हुं ।
Read more - Best 4D Wallpapers For Android
स्टेप.1 Smartwatch को अपने Smartphone से Connect करने के लिए आपको Play Store पर जाना है । और Search करना है । Galaxy wearable और App को download कर लेना है ।
स्टप.2 जब आप इस App को open करेंगे । तो आपको परमिशन देना है । और Start पर क्लिक करना है । अब आपके घड़ी पर और Mobile पर message जायेगा । तो आपको Ok पर दोनों में क्लिक कर देना है ।
स्टेप.3 अब आपको फिर से परमिशन देना होगा । इसके बाद आप Samsung के अलावा कोई दूसरे कंपनी के Mobile इस्तेमाल करते हैं । तो आपको Play Store पर ले जायेगा । अगर आप Samsung का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं । तो आप के मोबाइल में Samsung plagin आ जायेगा ।
स्टेप.4 अब आपको Skip का ऑप्शन मिलेगा । तो उस पर क्लिक करना है । Turm and conditions को Accept करना है । और परमिशन को Allow करना है ।
स्टेप.5 अब आपको Sign In करने के लिए कहा जाएगा । तो आप Google से Sign In कर लेना है ।
स्टेप.6 अब आपके Gmail ID आ जायेगा । अब आपको countinue पर क्लिक करना है ।
स्टेप.7 अब आपके Mobile में एक Option Show करेगा । की क्या आप किसी भी App को Install करना चाहते हैं । तो आप Skip पर क्लिक कर देना है । फिर से आप Skip पर क्लिक करना है । अब आपका Smartwatch आपके Mobile से Connect हो जायेगा ।
स्टेप.8 अब आपको अपने Watch में जाना है । Start पर क्लिक कर देना है । अब आपको अपना Smartwatch को Access कर सकते हैं । और इस्तेमाल भी अब कर सकते हैं ।
सो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी और देश दुनिया से जुडी जानकारी प्राप्त करना पसंद करते है । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment