Monday, November 20, 2023

वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

By:   Last Updated: in: ,

  

दोस्तो आप एक वेबसाइट बनाकर कितने पैसे कमा सकते हैं । इसके बारे में आपको हम पुरी जानकारी देंगे । जो आपको काफी पसंद आएगा । इसीलिए आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं । 

वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

वेबसाइट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

दोस्तो पहले आपको ये समझना चाहिए कि वेबसाइट और ब्लॉगिंग क्या है । जब आप गूगल पर एक वेबसाइट बनाते हैं । और आप उस पर सर्विस प्रोवाइड करते हैं । या कुछ प्रोडक्ट डालकर उनको सेल करते हैं । तो उसे कहा जाता है वेबसाइट लेकिन आप एक वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल लिखते हैं । 


Read article - website kaise banaye 


पोस्ट लिखते हैं । तो उसे कहा जाता हैं ब्लॉग । वैसे तो ब्लॉग और वेबसाइट में कोई खास फर्क नहीं होता है । दोनो को बनाने का सेम तरीका होता है । वेबसाइट बनाकर लोग 2 तरीके से पैसे कमाते हैं । Affiliate marketing , advertising


Affiliate marketing kya hota hai 

दोस्तो Affliate marketing का मतलब होता है कि आप किसी प्रोडक्ट किसी सर्विस का जब आप अपने वेबसाइट पर  रिव्यू करेगें । तो नीचे उसका लिंक देंगे । और इस लिंक पर जाकर कोई परशन कोई चीज़ को खरीदेगा । तो उससे आपको कुछ कमीशन मिलेगा । तो इसे कहा जाता है । Affiliate marketing 


advertising kya hota hai 

इसमें आप अपने website पर आर्टिकल लिखते हैं । जेसे मेने लिखा हूं । और उसमे Google Adsance या किसी भी Ads को show करते हैं । तो इससे आपको Income होती है । जब भी कोई लोग आपके वेबसाइट पर विजिट करेगा । उस add पर क्लिक करेगा । 


तो इससे आपको Earning होती है । तो चलिए अब आपको बताते हैं कि जो लोग वेबसाइट बनाएं है वो कितना पैसा कमाता है । दोस्तो हमारा 3 वेबसाइट है । Verma facts , verma news , technical prithvi 


Website se kitne paise kamate hai 

Soutmelot.com एक वेबसाइट है । जिसको Harsh Agarwal ने बनाया है । और हर महीने 5 लाख रूपये कमाते हैं । 


उसी प्रकार Supportmeindia भी एक वेबसाइट है । और इसको बनाया है । Jumedeen Khan ने और अभि इस वेबसाइट हर महीने 3 लाख के लग्भग पैसे कमा रहे हैं । 


Read article - Google Adsense account kaise banaye 


उसी प्रकार से hindimehelp नाम के भी एक वेबसाइट है । जिसको Rohit Mewada ने बनाया है । और वो भी 2 लाख हर महीने पैसे कमा रहे हैं । 


दर्शल आपके वेबसाइट में जितने लोग आयेंगे । उतना ही ज्यादा आपको earning होगा । आप earning के दोनो तरीके अपना सकते हैं । आनी Affiliate marketing और Google Adsense दोनो एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं । 


Kisi bhi website ka earning check kaise karen 

स्टेप.1 अगर आप किसी भी वेबसाइट के Earning को चैक करना चाहते हैं । Google पर Type करे । Pro vdm.com 


स्टेप.2 अब आपके पास ये वेबसाइट ओपन हो जायेगा । अब आप जिस वेबसाइट के Earning को चैक करना चाहते हैं । उस वेबसाइट के नाम आपको डालना है । जेसे मेने amarujala.com 

Kisi bhi website ka earning check kaise karen


स्टेप.3 अब आपको Capcha fill करना है । और Calculator पर क्लिक कर देना है । 


स्टेप.4 अब आपको इस वेबसाइट के पुरे डिटेल्स आ जायेगा । और देख सकते हैं । की इस पर कितने ट्रैफिक आता है । और एक दिन के कितने कमाता है । और एक महीने के कितने कमाता है और साल के कितने कमाता है । आप सब कुछ डिटेल्स से चैक कर सकते हैं ।

Kisi bhi website ka earning check kaise karen


तो आप इस प्रकार से किसी भी वेबसाइट के अर्निंग को चैक कर सकते हैं । और देख सकते हैं । अगर आपको वेबसाइट बनना नही आता है । तो आप You tube पर इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं । या फ़िर उपर में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ये जान सकते हैं । की किस प्रकार से वेबसाइट बनाया जाता है । 


दोस्तो मेने आपको सभी जानकारी डिटेल्स से बताए है ताकी आप एक टारगेट बना ले । अपना मन बना ले की आपको वेबसाइट बनाना ही बनाना है । और आपको उस पर अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखना है । जिस चीज़ में आपको नॉलेज है । 


आप उस चीज से रिलेटेड आर्टिकल्स लिख सकते हैं । लेकीन आपको ये ध्यान में रखना है कि किसी के भी लिखा गया आर्टिकल आपको कॉपी नहीं करना है । क्योंकि आप किसी दुसरे के आर्टिकल को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर पोस्ट करेगें । तो आपके वेबसाइट के Ranking शुरू में ही खराब हो जायेगा । 


जिससे आपके आर्टिकल Google search engine में Rank नही कर पाएगा । और website से आपके Earing ना के बराबर होगा । चाहें आप छोटे छोटे आर्टिकल लिखे । या फिर एक महीने में सिर्फ 1 आर्टिकल लिखें । लेकीन वो आर्टिकल यूनिक होना चाहिए । आपका खुद का लिखा होना चाहिए 


आपकों जिस टॉपिक पर जानकारी है । नॉलेज है । आप न्यू पेपर पढ़िए बुक्स पढ़िए।  उसके बारे में जानकारी हासिल करिए और आप उसे लिखिए और आप अपने website पर पोस्ट करिए । और आपको कोई काम करने के जरुरत नहीं है । आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं । 


( Note ) दोस्तो वेबसाइट बनाकर आप महीने के करोड़ों रूपया भी कमा सकते हैं । क्योंकि आपके वेबसाइट पर जितने लोग आयेंगे । उतना ज्यादा आप पैसे कमाएंगे । 


तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । क्या आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई सवाल है या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को अभि subscribe करे । 


या फ़िर आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment