यह कहानी है जिस्म के नशे में धुत एक ऐसे खूंखार सीरियल किलर कि जिन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी । इस आदमखोर की कहानी सुनकर आज भी लोगों का दिल दहल जाता है। वह अपने शिकार को पहले ड्रक्स देकर बेहोश करता उसके बाद जी भर कर उनका बलात्कार करता और फिर उनके अंगों के टुकड़े-टुकड़े कर अपने घर ले जाता जिसे वो बाद में अपने जिस्म की भूख मिटाने के लिए इस्तेमाल करता ।
जेफरी डेहमर कौन है और उसने क्या किया?
दोस्तों हम बात कर रहे हैं । अमिरका के कुख्यात सीरियल किलर Jeffery Dahmer की । Jeffery Dahmer का जन्म अमेरिका के WISCONSIN में 21 मई 1960 को हुआ था। यह वह शख्स था जिसने ओहियो में सन 1978 से 1991 तक दहशत का माहौल बना कर रखा था ।
Read more - दुर्लभ कश्यप गैंगस्टर की कहानी ?
इन 13 साल में Jeffery Dahmer ने करीब 17 लोगों को मौत के घाट उतारा था ये सीरियल किलर का शिकार अक्सर पुरुष हुआ करते थे । Jeffery Dahmer पुरुषों को मारने से पहले उन्हें खूब तड़पाता था। वह बेरहमी से पीटकर पहले पुरुषों की जान लेता था। बाद में उनके शव के साथ शारीरिक संबंध बनाता था और जब इस सीरियल किलर का इससे भी मन नहीं भरता, वह उन शव की अंग काट कर खा जाता था।
वह पूरी तरह से Zombie बन जाता था। फिर उनके हाथ-पैर खोपड़ी यहां तक कि उनके जननांगों को भी काट कर अपने घर ले जाकर फ्रिज में जमा करता था। कहा जाता है कि वह खोपड़ी तथा अन्य अंग इसलिए जमा करता ताकि बाद अपने जिस्म की भूख मिटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
Jeffery Dahmer का आतक कब से शुरू हुआ ?
Jeffery Dahmer ने सबसे पहला कत्ल 1978 में किया था। अपने जिस्म की भूख मिटाने के लिए उन्होंने मध्य रात्रि को एक वक्ती का अपहरण कर उन्हें वीरान जगह ले गया और उसके बाद उन्हें बेहोश करके उनका बलात्कार किया । पकड़े जाने के डर से उन्होंने उसे मारकर उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर अपने घर ले गया । ताकी बाद में उनके साथ फिर से बलात्कार किया जा सके । इसके बाद से वो अपने हरेक शिकार के साथ ऐसा करने लगा ।
Read more - Top 10 Underworld Don In India
डेमर ने बताया कि उन्होंने 17 कतल बिना किसी की मदद लिए अकेले किया था । Jeffery Dahmer को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया था। जब वह अपना 18वां शिकार करने में नाकामयाब रहा था। डिमर का 18वा शिकार किसी तरह से उसके चंगुल से भाग निकला था और अपनी आपबीती पुलिस को बताई ।
जेफरी डामर की मृत्यु कैसे हुई?
पुलिस ने Demar को 22 जुलाई 1991 को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पुलिस ने इस सीरियल किलर के घर के फ्रिज अलमारी किचन जेसे कई जगहों पर विक्षत हालत में कई कटे-फटे मानव अंगों को बरामद किए थे ।
मई 1992 को वोह्याओ के हाईकोर्ट ने जेफरी डीमर को केवल 15 लोगों की हत्या का दोषी पाया था । और फैसला सुनाते हुए 957 साल की जेल की सजा सुनाई लेकिन 28 नवंबर 1994 में एक साथी कैदी ने उन्हे पीट पीट की हत्या कर दी ।
Jeffrey dahmer movie qartulad
और इस खूंखार और सनकी आदमखोर की कहानी पर web-series भी बनाई गई है। अगर आप इस पर बने फिल्म को देखना चाहिए ताकी आप एक किलर के बारे में पूरी जानकारी जान सकें । और समझ सकें ।
तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment