Monday, March 6, 2023

21वी पशु जनगणना कब हुई? । पशु जनगणना कितने वर्ष में होती है?

 

दोस्तो जिस प्रकार से इंसानों की गणना होती है । उसी प्रकार से पशुओं की भी गणना होती है । और इस से ये पता चलता है कि किस राज्य में कितने पशु है । और क्या क्या खिलाते हैं । 

21वी पशु जनगणना कब हुई? । पशु जनगणना कितने वर्ष में होती है?


सो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं । की भारत में पशु गणना कब शुरू हुआ । और भारत में कितने पशु है । और राजस्थान में कितना गाय है । ये सब आपको बताएंगे । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं । 


21वी पशु जनगणना कब हुई? । पशु जनगणना कितने वर्ष में होती है?

20 वी पशुधन गणना के मुताबिक़ First बार Tablet का इस्तेमाल किया गया था । 20 वी पशुधन गणना 2019 में आयोजित आनी चालु किया गया था । 20 वी गणना के मुताबिक़ 2019 में भारत में कुल सब मिलाकर मवेशियों की आंकड़ा 192.79 Million है । जो पिछली के तुलना में 0.8 की वृद्धि हुई है । 


राजस्थान में पशु जनगणना

20 वी पशुधन गणना के अनुशार राजस्थान में कुल मिलाकर 56.8 million ( 5.68 करोड़ ) था । जो की 2012 मे 57.7 million पशु था 

। उसी प्रकार 2019 में कुल पशुओं की आंकड़ा 1.66 प्रतिशत की कमी हुई है । राजस्थान 56.8 million पशुओं के साथ दुसरा नंबर पर है । 


Read more - बली की समर्था क्या है 


राजस्थान की 20 वी पशु गणना के अनुसार सर्वाधिक पशुधन किस जिले में है

  • राज्य में कुल पशु संपदा 568.01 लाख

  •  राज्य में भारत की कुल पशु संपदा 10.58%

  • राज्य का पशु घनत्व 166 पशु प्रतिवर्ग किमी.

  • सार्वजनिक पशु घनत्व वाले जिले - डूंगरपुर (434 ) 

  •  नयनतन पशु घनत्व वाला जिला - जैसलमेर ( 62 ) 

  •  प्रति व्यक्ति पशु घनत्व - 0.82 

  • एक हज़ार वक्तियो पर पशु - 829 

  • सार्वजनिक पशुओं वाला जिला - बाड़मेर


प्रमुख बिंदु

1 पशुधन गणना 2018 के अनुशार भारत में कुल पशुधन आबादी 535.78 million हैं । जिसमे में पशुधन गणना 2012 की तुलना में 4.6 की वृद्धि हुई है । 


2 पश्चिम बंगाल में पशुओं की आंकड़ा में अधीक 23 % की वृद्धि हुई है । उसके बाद तेलगाना 22 % का अस्थान मिला है । 


3 उत्तर प्रदेश में मवेशियों की आबादी में सबसे ज्यादा कमी देखी गई है । हालाकी राज्य ने मवेशियों को बचाने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं । 


4 पश्चिम बंगाल में  पशुओं की आंकड़ा में सबसे अधिक 15% की वृद्धि देखी जा रही है । 


5 कुल भारत में पशुओं की आबादी में 6% की गिरावट दर्ज किया गया है । 


6 राष्टीय गोशाला मिशन के माध्यम से देशी नस्लों के देख भाल को बढ़ावा देने के सरकार ने बहुत प्रयासों के बाबजूद , भारत के स्वदेशी पशुओं की संख्या में गिरावट हुई है । 


7 उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , राजस्थान , महारस्त्स आदि राज्यों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई है । जिसका मुख्य कारण यह है कि गो हत्या 


सो उम्मीद करता हूं कि ये जानकर आपको काफी अच्छा लगा होगा । की हमारे देश में इंसानों की तरह पशुओं के भी गणना होती है । और पशुओं को भी सामान्य दिया जाता है ।


ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । और देश दुनिया से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग को अभि subscribe करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,



20 वी पशुगणना कब की गई?

भारत में पशु जनगणना कब शुरू हुई?

भारत में कुल कितनी गाय है?

No comments:
Write comment