मुंबई Police ने High Profile Sex Racket का भंडा फोड़ किया है । इस मामले में छापेमारी के बाद Bhojpuri Actress को भी अंदर किया । Police के मुताबिक़ Suman Kumari नाम की ये Bhojpuri Actress high Profile Sex Racket में दलाल के तोर पर काम कर रही थी ।
करवाई को Mumbai Police के Sosial Sarvice Branch ने अंजाम दिया है । Police के मुताबिक़ उन्हे आर कालोनी के इलाके में Royal Paam Hotels में Sex Racket की जानकारी मिली थी ।
बॉलीवुड न्यूज़ इन हिंदी टुडे लाइव
Police ने फर्जी Customer Suman Kumari नाम की भोजपुरी एक्ट्रेस के पास भेजा । Suman Kumari ने फर्जी Customer से दिल की जिसमे उनसे हर Models के लिए 50 से 80 हज़ार रुपया मांगे ।
Suman Kumari ने पुलिस के फर्जी कस्टमर को अरे कालोनी में इस्तीत रॉयल पाम होटल भेजा जहां मॉडल्स पहले से मौजूद थीं । इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही पैसे लेते हुए सुमन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया होटल से 3 Models की रेस्क्यू किया गया ।
Police के मुताबिक़ Suman Kumari Bhojpuri Actress है जो Customer को models साफलाई करती है । ये मॉडल्स फिल्मों के Carer बनाने के लिए मुंबई आई थी । पैसे के कमी से गुजर रही इन मॉडल्स को पैसे की जरूरत थी । Suman Kumari ने इन्हे contect कर उन्हे देह व्यापार के धंधे में आने के लिए मजबूर कर दिया ।
Suman Kumari koun hai ?
High Profile Sex Racket में दलाल की भूमिका निभा रही ये एक्ट्रेस Suman Kumari ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया । Suman ने लैला मजनू , के आलावा बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी जेसे भोजपुरी कॉमेडी शो भी किए ।
इस इसके अलावा एक्ट्रेस Bhoom OTT Channels पर भी काम कर चुकी है । Mumbai Police की Sosial Sarvice Branch ने Actress को गिरफ्तार कर लिया । Police के जांच की मुताबिक Suman Kumari 6 साल से मुंबई में रह रही है । लेकिन वो इस Sex Racket के कारोबार में कब से है इसकी जानकारी फिलहाल हाथ नही लगी है ।
( Note ) लेकिन दोस्तों bollywood Duniya में साब होना आम सी बात है । क्योंकि कोई लोग फिल्मी दुनिया में जाना चाहें । तो उन्हे कई मुस्किल चीजों से सामना करना पड़ता है । उन लोगो से जो पहले से Bolliwood में अपना दबदबा बना रखा है ।
वैसे अगर हमारे बातों पर आपको विश्वास ना हो । तो आप Sushant Singh Rajput के उस Video को देख सकते हैं । जिसमे फिल्मी दुनिया वाले लोग Shushant Singh rajput को बेज्जती किया था । और उसके साथ गलत सलुख किया था ।
तो दोस्तों अगर आप हमेशा नया देश विदेश की ख़बर पढ़ना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं । हमारे ब्लॉग पर आपको देश दुनिया के अलावा Tech और Knowladge से भरपूर आर्टिकल मिलता है । जो आपके लिए फायदे मंद साबित होगा ।
सो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment