दोस्तो जब हम लोग कोई Email Id बनाते हैं । तो उस समय में जल्दी जल्दी कोई भी Password Enter कर देते हैं । जिसके कुछ महीने बाद में Password भूल जाते हैं । लेकिन कभी ना कभी हमे Email Id का Password का जरुरत पड़ जाता है ।
क्योंकि जब हम नया Mobile लेते हैं या फ़िर 2 Step Verification चालू करते हैं । तो उस समय हमे Email Id के password की जरूरत पड़ जाता है । तभी हम दूसरे mobile में अपना Email Id Login कर सकते हैं ।
Email id ka password bhul gaye to kya karen
आज के समय में Smartphone सभी के पास है । जिस प्रकार Sim Card के बीना हमारा mobile कोई काम का नही होता है । उसी प्रकार Email id के बीना हमारा mobile कोई काम का नही है । इसलिए लोगो को Email Id बनाना बेहद जरूरी होता है ।
लेकिन आप किस प्रकार से Email id बना सकते हैं । इसके बारे में पहले से Article लिखा गया है । जिसे आप पढ़ सकते हैं । जैसा कि मेने आपको बताया । Email ID बनाते समय कोई भी Password रख लेते हैं । लेकिन बाद में हमे जब Password की जरूरत पड़ जाता है तो हम लोग परेशान हो जाते हैं ।
सो आज के इस Article के में जानने वाले है कि आप किस प्रकार से अपने Email Id का Password पता कर सकते हैं । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Email id ka password kaise pata kare
Email ID का Password पता करने के लिए आपके पास Sim Card या फ़िर Recovery Email या Old Mobile होना चाहिए । जिस से आप Email बनाया था । तीन में से 1 चीज़ होना अनिवार्य है । तभी आप पासवर्ड पता कर सकते हैं ।
स्टेप.1 दोस्तो सबसे पहले आपको अपनें Mobile की Setting में जाना है । अब आपको SYNC का ऑप्शन मिलेगा । या फ़िर आपके मोबाइल में Google Account का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है
स्टेप.2 अब आपके पास कुछ App मिल जायेगा । उसके नीचे में Add Account का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.3 अब आपके पास फिर से कई App मिल जायेगा । तो आपको Google पर क्लिक करना है ।
स्टेप.4 अब आपको Email Id मांगा जायेगा । तो आप जो भी Email id का Password पता करना चाहते हैं । उस Email को आपको डाल देना है और Next पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.5 इसके बाद आपको Email id का Password डालने के लिए कहा जाएगा । तो आप Forgat Password पर क्लिक कर देना है । क्योंकि आपको Password मालुम नही है ।
स्टेप.6 Forgat Password पर क्लिक करने के बाद आपको Enter Last Password मांगा जायेगा । तो आप कुछ भी डाल सकते हैं । या फ़िर TRY Another Way पर क्लिक कर सकते हैं ।
स्टेप.7 अब आपके mobile में Notification आ जायेगा । आपके Mobile में आता है तो सही वरना TRY Another Way पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.8 अब आपके पास तीन में से एक ना एक चीज़ होना चाहिए । तभी आप Password पता कर सकते हैं । पहला आप जब Email id बनाया था उस समय जो Mobile number होगा । वो Mobile number होना चाहिए ।
अगर आपके पास number नही है तो Email id होना चाहिए । जिस Email id को आप Recovery के लिए डाला होगा । या फ़िर उस पुराना Mobile होना चाहिए । जिसमे आप Email Id बनाया था । अगर ये तीनो में से एक चीज है तो उसमें Notification जायेगा । आपकों Allow कर देना है ।
स्टेप.9 Notification आने के बाद उसमें Call और दूसरा Text का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको Text पर क्लिक कर देना है । अब आपके Mobile में OTP आएगा । जिसे आपको भर देना है । और Next पर क्लिक करना है ।
स्टेप.10 अब आपको Create Your Password का ऑप्शन मिलेगा । तो उसमे आपको Password डालना है । जो password आप रखोगे । वही पासवर्ड आपके Email id का बन जायेगा । नीचे में Comfrom password मांगा जायेगा । जो आपको दे देना है ।
पासवर्ड मजबूत डालना है ताकी कोई लोग आपके पासवर्ड मालूम ना कर सके । उसके बाद आपको Save Password पर क्लिक कर देना है । उसके बाद नीचे जाना है और I Yes, I In पर क्लिक करना है ।
उसके बाद I Agree पर क्लिक करना है । कुछ प्रॉसेस होगा । इसके बाद Done पर क्लिक करना है । अब आपका Email id Mobile में Save हो जायेगा । और आप जो Password डाले हैं वही आपका Email id Password हो जायेगा । तो आपको ये धयान में रखना है ।
( Note ) दोस्तो अगर आपके लिए Email id महत्पूर्ण हैं और आप इसका Password याद नहीं रख पाते हैं । तो ऐसे में आपको 2 Step Verification चालू करना चाहिए । इस से आपके Email id कभी Hack नही होगा ।
साथ ही आप कभी Email id का password भूल जाते हैं । या फ़िर याद नहीं रख पाते हैं । तो ऐसे समय में 2 Step verification आपको काम देगा । क्योंकि 2 Step verification आपके Mobile number से link होता है । जब भी आपको password या फ़िर कही पर login करना है तो आपको Sim Card की जरूरत पड़ेगा ।
इसके साथ ही 2 Step verification का काफ़ी फायदा है । आप इसके बारे कही पर भी Search कर सकते हैं । या फ़िर आप 2 Step verification चालू करना चाहते हैं । तो आप उपर में दिए गए लिंक पर क्लिक करें । उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगा ।
सो आप Smartphone का इस्तेमाल करते हैं । और 2 Step verification चालू नही करते हैं । तो आपका Mobile कभी भी hack हो सकता है । उम्मीद करता हूं कि हमारे बताए गए जानकारी आपको समझ में आ गया होगा ।
आपके मन में कोई सवाल है या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment