अपनी आंख बंद करके ॐ रामायण नमः इस मंत्र का 3 बार उच्चारण कर के किसी भी एक अंक पर अपनी तर्जनी उंगली रख दे और इससे मिलने वाले फल के बारे में जानें ।
हनुमान प्रश्नावली चक्र ऑनलाइन
यह हनुमान ज्योतिष का अर्थशास्त्र है। अत्यंत अद्भुत और चमत्कारिक है। आपने अनजाने में जो भी अंक चुना है उससे आपको आप का फल प्राप्त होगा। यह प्रयोग केवल एक बार ही करना है।
No.1 अगर आपने तर्जनी उंगली अंक एक पर रखी है तो आपको धन का लाभ होगा और मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है। अटका हुआ धन वापस मिल सकता है कर्ज संबंधी समस्या भी खत्म हो सकती है।
No.2 अगर आपने कुंडली अंक दो पर रखी है, धन का खर्च होगा अथवा धन की हानि होने की संभावना है। इसीलिए धन के घर से जुड़े फैसले सोच समझकर लेने होंगे।
No.3 अगर आपने अंगुली अंक 3 पर रखी है तो मित्र सहयोग होगा अथवा किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। युवाओं की किसी सुंदर स्त्री से मुलाकात हो सकती है। प्रेम को किसी धनवान व्यक्ति की सहायता मिल सकती है।
No.4 अगर आपने अंक 4 पर उंगली रखी है तो कोई व्याधि अथवा रोग होने की संभावना है। इसीलिए सावधान रहना चाहिए। इससे बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
No.5 अगर अंक 5 पर उंगली रखी है तो जिस कार्य के बारे में आप सोच रहे हैं, वह पूर्ण हो सकता है। बरसों से जो काम अटका पड़ा है, वह भी निश्चित पूर्ण हो सकता है अथवा आप किसी नए कार्य को भी शुरुआत करेंगे जिसमें आपको बहुत सफलता मिलेगी।
No.6 अंक 6 पर अंगुली रखी है तो किसी के साथ वाद विवाद अथवा कलह होने की संभावना है। पति-पत्नी में कलह हो सकता है, पिता-पुत्र में विवाद हो सकता है।
No.7 7 पर अंगुली रखी है। संतान सुख प्राप्त होगा। संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। संतान को किसी क्षेत्र में कामयाबी मिल सकती है। घर में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
No.8 अंक 8 पर उंगली रखी है। जीवन में कष्ट आएंगे, अपमानित होना पड़ सकता है। कोई आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। आपका भरोसा टूट सकता है इसीलिए दूसरों पर हद से ज्यादा विश्वास ना करें। हनुमान जी का स्मरण करते रहे ।
No.9 अंक 9 पर उंगली रखी है। किसी मुकदमे में विजय हो सकती है। खोया हुआ सम्मान वापस मिल सकता है। शत्रुओं पर विजय मिलेगी।
तो दोस्तों आप इस प्रकार से अपनें भविष्य को हनुमान चक्र के माध्यम से जान सकते हैं । आपके मन में कोई सवाल है । तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । इसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment