Facebook सबसे ज्यादा टाइम पास करने वाला ऐप है । यही कारण है कि लोग Facebook पर Video , Reels , Gf से Chat कर अपना समय व्यतीत करता है ।
लेकिन समस्या यह है कि कभी हम लोग Facebook पर ऐसा Video देख लेते हैं । जो नहीं देखना चाहिए । क्योंकि आप Facebook और You tube , Google , WhatsApp पर क्या - क्या देख रहे हैं । ये सब Record किया जाता है ।
जिसे आप कभी भी देख सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं । HISTORY Record इसलिए किया जाता है । एक बार जो आप search कर देख लेते हैं । उसी से रिलेटेड आपको वीडियो दिखाया जाता है । ताकी आपका Instred बढ़ा रहे ।
Facebook ki watch history kaise delete kare
Facebook History को आप दोबारा से उस चीज़ को देख कर डिलीट कर सकते हैं । और आपको ज्यादा कुछ भी नही करना है । साथ ही आपको ज्यादा समय भी नही लगेगा ।
तो आज हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से Facebook history Videos को डिलीट कर सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
स्टेप.1 Facebook Watch History Delete करने के लिए आपको Facebook को open करना है । और सबसे ऊपर में 3 Dot मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.2 अब आपको सबसे नीचे में Settings & privacy का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । अब आपको फ़िर से Setting का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.3 अब आपको नीचे तरफ स्क्रॉल करना है । आपको Your Activity का ऑप्शन मिलेगा । उसके नीचे में Activity Log का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.4 अब आपको कई प्रकार के आप्शन मिलेगा । तो उसमें आपको Search for video , Watch video का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको Watch Video पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.5 अब आप जितने भी विडियो देखा होगा । वो सब आपको मिल जायेगा । Watch Video delete करने के लिए आपको videos you ' ve watched का ऑप्शन मिलेगा । तो आप को उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.6 अब आप से कहा जायेगा क्या आप Facebook Watch Video delete करने में Sure है । तो आपको Clear पर क्लिक कर देना है ।
Clear पर क्लिक करने के बाद आपको एक बार Refresh करना है । जिसके बाद आपके Facebook Watch History Delete हो जायेगा । जो आपको वही पर देखने को मिल जायेगा ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment