Friday, September 1, 2023

Phone se sim me number kaise copy kare

 

जब हम नया Mobile number अपने Phone में Save करते हैं । तो वो Mobile phone में Save हो जाता है । जिसके बाद हमारा mobile खराब या फ़िर खो जाता है । तो हमारे Mobile में Save Number भी खो जाता है । 

Phone se sim me number kaise copy kare

वैसे आप जानते हैं Mobile में Save Number होना बेहद जरूरी है । क्योंकि हमे कभी भी Call करने की जरूरत पड़ जाते हैं । और हमे number किसी दूसरे से लेना होता है । यहां तक कि कई ऐसे Number होते हैं । जो किसी के पास भी नहीं मिलता है । 


ऐसे में mobile number delete हो जाना कितना हम सभी के लिए कितना जरूरी हो जाता है । ये आप सभी लोग जानते हैं । तो हम लोग इस से बचने की कोशिश करना चाहिए । 


Phone se sim me number kaise copy kare

जैसा आप जानते हैं कि जब हमारे Sim में Number Save रहता है । और हमारा सिम खो जाएं । या फ़िर खराब हो जाए । तो हम जब उसी Number से Sim निकालते हैं । तो सभी Save Mobile number उस में रह जाता है । 


तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि आप Phone me Save Number को किस प्रकार से Sim Card में Mobile number Save कर सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं । 


स्टेप.1 Phone Number Sim में copy करने के लिए आपको Dialar Ped Open करना है । और Contect पर क्लिक करना है। 


स्टेप.2 अब आपको 3 dot का ऑप्शन मिलेगा । 3 dot आपको ऊपर में मिल जाएगा । या फ़िर नीचे में भी रह सकता है । उस पर क्लिक करना है । 

Phone se sim me number kaise copy kare

स्टेप.3 अब आपको Import , Export Contact और Setting का ऑप्शन मिलेगा । तो आप सैटिंग पर क्लिक करना है । 

Phone se sim me number kaise copy kare

स्टेप.4 अब आपको Import Export Contact या फ़िर Mange Contect का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

Sim ka number phone me kaise copy kare

स्टेप.5 अब आपको Import To Sim Card Mobile में जितने भी Sim Card लगा होगा । वो सब दिखाई देगा । आप जिस भी Sim Card में Number Save करना चाहते हैं । उस पर क्लिक करना है । 

Sim ka number phone me kaise copy kare

स्टेप.6 आपके Sim card में कितना Number Save होगा । वो सब आपको देखने को मिल जायेगा । तो आपको Ok पर क्लिक कर देना है । 

Sim ka number phone me kaise copy kare

स्टेप.7 अब आपको Number पर Transfer कर दिया जाएगा । आपको जो भी Number Sim में Save करना चाहते हैं । उसे सेलेक्ट करे । या फ़िर आप All Salect कर सकते हैं । और आपको सबसे नीचे में Ok का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

Sim ka number phone me kaise copy kare

स्टेप.8 अब आपके Phone से Number Sim Card में Transfer होना शुरू हो जायेगा । और आपको ok पर क्लिक कर देना है । 

Sim ka number phone me kaise copy kare

( Note ) तो आप इस प्रकार से Phone का Contect Sim में Transfer कर सकते हैं । और अगर आपको Sim का Contect Phone में Save करना चाहते हैं । तो आप यही से कर सकते हैं । 

Sim ka number phone me kaise copy kare

तो उम्मीद करता हू कि आप इस प्रकार से अपनें Phone का Number Sim में और Sim का Number Phone में Transfer कर सकते हैं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment