Sunday, March 2, 2025

शादी किस दिशा में होगी कैसे जाने

  

सनातन धर्म में विवाह को एक पवित्रा बंधन माना जाता है । जो 2 आत्माओं का मिलन का प्रतीक है । 7 जन्मों के इस बंधन में सिर्फ 2 लोग ही एक डोर में नही बंधते बल्कि 2 परिवार भी वापस में जुड़ते हैं । 

शादी किस दिशा में होगी कैसे जाने

शादी में जीवन के हर मोड़ पर वर और वधू यानि लडका और लड़की एक दुसरे के साथ अजीवन निभाने की कसमें खाते हैं । फिर चाहे वो सुख हो या दुख हो । धूप हो या छाव हो । 


लेकिन कई बार अनगिनत प्रयासों के बाद भी विवाह मे अर्चने आ जाती है । और जिस वजह से कई जातकों की शादी नही हो पाती है । इसलिए astrology के महान पंडितों द्वार शेयर किया ये विवाह योग के बारे मै बताएंगे । 


शादी किस दिशा में होगी कैसे जाने

यहां हम उन राशियों के बारे मै जानेंगे जिनके शादी होने के प्रबल योग बन रहे हैं । ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नछत्रो को बेहद अहम माना गया है । हिन्दू धर्म में प्रत्येक कार्य को करने से पहले पूर्व ग्रहों की इस्तिति और दशा देखी जाती है । जिसे शुभ मुहूर्त कहा जाता है । 


शादी विवाह में 2 ग्रहों को महत्वपूर्ण बताया जाता है । ये दो ग्रह है - कर्मो के अनुरूप फल प्रदान करने वाले शनि और देवताओं के गुरु कहे जाने वाले वृसपति । यदी हम भाव की बात करें । तो कुंडली का सातवा भाव विवाह का भाव होता है । जब गुरु और शनि दोनो कि दिव्य दृष्टि सातवे भाव पर होती है । तो उस समय विवाह के योग बनते हैं । 


मेष राशि विवाह योग ? 

मेष राशि में उन लोगो का नाम आता है । जिसका नाम इन अंक में आता है । A , L , I , O ) अ , ल , इ , ओ , जेसे - Aarti , Lalu , Om Prakash 


मेष राशि में जन्मे जातकों के लिए 2024 में विवाह के प्रबल योग बनते नज़र आ रहे हैं । मेष राशि वालों के लिए इस साल पुरा अनुकूल रहने वाला है । इस दौरान आपके रिश्ते साथी के साथ काफी मजबूत रहेंगे । यदी आप पहले से किसी से प्यार प्रेम करते हैं । 


आप उनके साथ Relationship में है । तो आप उसमे भी अपने पूरी ईमानदारी निभायेंगे । और संभव है आप पार्टनर के साथ रिश्ते आगे बढ़ाएंगे । यानि कि आप दोनों के प्रेम विवाह के भी प्रबल योग बन रहे हैं । जिस से आप के दोनो पक्ष से Love marriage को आप अरेंज मैरिज में शादी कर सकते हैं । 


वृषभ राशि विवाह योग ? 

वृषभ राशि में उन लोग आते हैं । जिसका नाम इन अंको से शुरू होता है । ( B , V , U ) हिंदी में ब , व , ऊ अगर आपके भी नाम इन अंको के से किसी भी अंक से शुरू होता है । तो ये आपके लिए है । 


वृषभ राशि के उन Single लड़के लड़कियां जिनकी शादी नही हुई है । जो लंबे अरसे से अपने पार्टनर के तलाश कर रहे हैं । इस बार आपके जीवन साथी के खोज खत्म हो जाएगी । आपको उपयुक्त जीवन साथी मिल सकता है। और संभावना है कि आप विवाह के बंधन में पुरी तरह से बंध जाए । 


इसके अलावा वृषभ राशि वाले जातक किसी के साथ प्रेम में है या Relationship में है । उनके लिए भी ये साल बड़ा ही शानदार जाने वाला है । आप दोनो का एक दूसरे के प्रतीक विश्वास बढ़ेगा । और आप दोनो 7 फेरे लेंगे । 7 जन्मों के कसमें भी खायेंगे । 


मिथुन राशि विवाह योग ? 

मिथुन राशि में उन लोगों का नाम आते हैं जिसका नाम का पहला अक्षर इन अंक से शुरु होता है । ( K , Ch , GH ) क , छ , घ , की । अगर आपका भी नाम इन अंको से शुरू है तो ये आपके लिए है । 


मिथुन राशि के नक्षत्र में वृषपति आपके गारवेह भाव में गोचर करेंगे । और इनकी पूर्ण दृष्टि आपके सातवे और पांचवे पर होगी । उस समय मिथुन राशि के जो जातक किसी को पसंद करते हैं । उनके रिश्ते में बहुत अधिक मिठास बढ़ेगी और बिस्वास बढ़ेगा । 


मिथुन राशि के लोग किसी से प्रेम करते हैं तो वो अपने पार्टनर के साथ शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं । आपके Relationship में मिठास और आप दोनो शादी के लिए तेयार हो जायेगा । 


तुला राशि विवाह योग ? 

तुला राशि में उन जातक लोग आते हैं । जिसका नाम इन अंक से शुरू होता है । ( R.T ) रा , री , रु , रे , ता , ती , तू , ते अगर आपके नाम का पहला अक्षर इन अंक से शुरू होता है तो ये आपके लिए ही है । 


तुला राशि के जातकों के लिए विवाह योग 2024 के अनुसार नए साल यानि वर्ष 2024 में होने वाले विभिन्न ग्रहों के गोचर तुला राशि के जातकों को अनुकूल परिणाम प्रदान कर सकते हैं । 


गुरू वृष्पति आपके सातवे भाव में प्रवेश करेंगें । जो पुरा विवाह का भाव है । और उस समय आपका प्रेम विवाह होने की प्रबल संभावना है । हो सकता आपके लिए Arrinage Marrige का प्रस्ताव भी आ सकता है । सामाजिक रीति रिवाज से आपके शादी हो सकता है । 


मीन राशि का विवाह योग ? 

मीन राशि में उन लोगो का नाम आता है । जिसका नाम का पहला अक्षर इन अंक से शुरु होता है । ( D , CH , JH , TH ) च , झ , थ , दे , दो , चा , ची अगर आपका भी नाम का पहला अक्षर इन अंक से आता है तो ये आपके लिए है । 


मीन राशि के जातक जो अभी तक कुंवारा है या फ़िर रिलेशन में है । अगर आप रिलेशन में है और अपने पार्टनर के प्रती वफादार है । तो ये साल ये अवधी आपके रिश्तों को आगे ले जाने के लिए बड़े मौके देंगे । और इन में आपको बडी सफलता मिलेगी । 


( Note ) दोस्तो 2024 में आपके शादी होने का पुरा संभावना है । लेकिन आप शादी नही करते हैं । तो इस से कोई दिक्कत नही है । हम आपको वही बताए है । जो रियल है । बल्कि आप शादी नही करना चाहते हैं या फ़िर आप किसी प्रकार का गलती करते हैं । तो इसमें आप के मर्जी है । 


इसके अलावा आपके शादी किस दिशा में होगी ये कहा जाना बेहद ही मुस्कील हैं । इतना ही नहीं आपके शादी किस दिशा में होगी । ये आपको कोई नही बता सकते हैं । अगर आप सच्चे astrology के पास जाते हैं तो वही आपको बता सकता है ।


तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । आपके मन में कोई सवाल है । या फ़िर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment