Monday, September 4, 2023

bsnl 80 rs recharge plan

By:   Last Updated: in: ,

  

आज के दौर में Telecom Company में होड़ मची हुई है । कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनाया जाएं । इसके लिए कई ऑफर प्लान आते रहते हैं । 

bsnl 80 rs recharge plan

bsnl 80 rs recharge plan

सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl अपने ग्राहकों के लिए ऐसा Special Recharge लेकर आया है जो कि बाकी प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले बेहद सस्ता और खाश है । समझ लीजिए कि सिर्फ 80 रूपया महीना में आप को unlimited Calling के सुविधा मिल जाती है । इस Recharge में और भी खाश है जो में आपको सभी चीज बताने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं । 


BSNL Special Recharge plan ? 

BSNL में आपको 797 रुपया का Recharge plan हैं । इसमें आपको 300 दिन की Validity और Free Calling की सुवीधा मिल रही है । इसके अलावा 2 GB Data हर रोज़ मिलेगा । 


2 GB Data 60 Days की Validity होगी । इसके अलावा इसमें आपको 100 Sms रोजाना भी मिलेगा । साफ़ तौर पर कहा जाएं । तो इसमें 797 रूपया का recharge BSNL में कराते हैं । तो आपके महिने का खर्च सिर्फ 80 रुपया आयेगा । लंबे Validity के लिए ये plan बेहतर साबित हो सकता है । 


Jio Recharge plan ? 

Jio 749 Rs वाला plan सिर्फ 90 Days की Validity के साथ हैं । इसमें आपको 2 GB Data रोजाना और Unlimited Calling की सुवीधा मिलती है । इसके अलावा Jio App का फायदा भी होता है । 


Airtel Recharge plan ? 

Airtel 779 रुपया वाला recharge Plan की Validity 90 दिन की होती है । इसमें आपको 1.5 GB Data रोजाना मिलता है । Unlimited Calling के साथ 100 sms की सुविधा भी मिलती है । 


Vi Recharge plan ? 

Vodafone Idea का 849 रुपया वाला Recharge plan जिसके Validity 84 दिनों की है। इसमें 2GB Data रोज मिलता है । Unlimited Calling के साथ 100 Sms Per Day के सुविधा के साथ मिलता है । 


BSNL validity recharge plans

दोस्तों देखा जाएं तो जिसे ज्यादा Calling ही करनी है । तो BSNL का ये Recharge Plan आपके लिए Best हैं । खाश कर आज के डेट में कई लोग अपने घर में ममी पापा या दूसरे संबंधियों के लिए लंबा रिचार्ज कराते हैं । जिन्हे ज्यादतर calling ही करनी होती है । ऐसे में BSNL का ये ऑप्शन आपके लिए सस्ता और बेहतर साबित हो सकता है । 


तो आप BSNL के 80 रूपया वाला रिचार्ज प्लान के बारे मै समझ गए होगे । उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment