Sunday, September 3, 2023

hdfc bank me email id kaise change kare

By:   Last Updated: in: ,

 

HDFC Bank से बडी Update आई है । अगर आपके Account HDFC Bank में है । तो आप Online बीना Branch के जाए Email id Update कर सकते हैं । Bank account में Email id Update होना अनिवार्य है । क्योंकि उस पर Bank अलग अलग तरह के Update और OTP Send करता है । 

hdfc bank me email id kaise change kare

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको HDFC Bank में Online अपने Mobile से Email id Change करने का पुरा तरीका बताने वाले हैं । तो आप हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहे । और बताए गए टिप्स को फॉलो करें । तो चलिए शुरू करते हैं । 


hdfc bank me email id kaise change kare

HDFC Bank में Email id Change Update करने के लिए आपको HDFC Mobile banking App Application Download कर लेना है । और Open करना है । और Countiune पर क्लिक करना है

hdfc bank me email id kaise change kare

स्टेप.1 First बार HDFC App को open करने के लिए आपको Custmer Id और Mobile number डालना है । उसके बाद Continue पर क्लिक करना है । 

hdfc bank me email id kaise change kare

स्टेप.2 आपके Mobile number पर OTP Send किया जायेगा । उस otp को डाल कर Continue पर क्लिक करना है । 

hdfc bank me email id kaise change kare

स्टेप.3 Authentication करने के लिए आपको अपना ATM Card के Number और Expairy Date के आलावा Pin number डालना होगा । और उसके बाद Continue पर क्लिक करना है । 

hdfc bank me email id kaise change kare

स्टेप.4 आपका Registration successful हो जायेगा । और नीचे में Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

How to update email ID in HDFC bank online

स्टेप.5 इसके बाद आपको अपना Netbanking और Password डाल कर Login करना है । 

How to update email ID in HDFC bank online

स्टेप.6 अब आप successfuly Registration हो जायेगा । इसके बाद Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । 

How to update email ID in HDFC bank online

स्टेप.7 अब आपके पास बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो आपको Your profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । 

How to change email ID in HDFC bank through atm

स्टेप.8 फिर से आपके पास कई प्रकार के आप्शन मिलेगा । तो आपको Personal Profile पर क्लिक कर देना है । इसके बाद Contect पर क्लिक करना है । 

How to change email ID in HDFC bank through atm

स्टेप.9 अब आपको Email id के सामने Change का ऑप्शन मिलेगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । 

How to change email ID in HDFC bank through atm

स्टेप.10 अब आप जो भी Email id रखना चाहते हैं।  उसे New Email id पर डालना है । Re Enter में आपको दोबारा से Email id डालना है । और Continue पर क्लिक कर देना है । 

HDFC Bank email ID Change form pdf

स्टेप.11 आपके New Email id पर एक OTP Send किया जायेगा । जिसे आपको डाल देना है । और Contiune पर क्लिक कर देना है । 

HDFC Bank email ID Change form pdf

स्टेप.12 अब आपके Mobile number पर एक OTP Send किया जायेगा । उस OTP को डाल कर Contiune पर क्लिक करना है । 

HDFC email ID update online

स्टेप.13 इसके बाद Verification के लिए आपको अपना Atm Pin और Expairy Date और Year Salect कर Contiune पर क्लिक करना है।

HDFC email ID update online

स्टेप.14 Email id Change करने के लिए आपके Request Secsufull हो जायेगा । उसके बाद 2 Days में आपके Email id आपके Bank account में Update हो जायेगा । 

HDFC email ID update online

उसके बाद आपके Bank तरफ से जो भी Update और Email आएगा । उसे आपको New Email id पर Send कर दिया जाएगा । तो आप इस प्रकार से HDFC Bank में Email id Change कर सकते हैं । 


तो आशा करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । इसी प्रकार के आप और भी जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment