Sunday, September 3, 2023

hdfc bank account transfer to another branch online

By:   Last Updated: in: ,

  

HDFC Bank की तरफ से एक बडी अपडेट आई है । अब आप अपने Account को एक Branch से दुसरे Branch में Online Transfer कर सकते हैं । अगर आपका HDFC Bank में Saving Carent या Sallery Account हैं । 

hdfc bank account transfer to another branch online

और उसको आप दूसरी Branch में Transfer करना चाहते हैं । तो आप Online अपने Mobile phone से उसको दूसरी Branch में Transfer कर सकते हैं । तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Bank account को एक Branch से दुसरे Brach में Transfer करने का पुरा प्रॉसेस बताने वाले हैं । तो चलिए शुरू करते हैं । 


hdfc bank account transfer to another branch online

स्टेप.1 HDFC Bank से किसी दुसरे Bank में Account Transfer करने के लिए आपको HDFC Bank के offical website पर जाना होगा । या फ़िर आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी आप जा सकते हैं । 


               HDFC Bank 


स्टेप.2 अब आपके पास बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो आपको सबसे नीचे आना है । आपको Account Transfer का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है

hdfc bank account transfer to another branch online

स्टेप.3 इसमें आप अपने Savings और Current Account को Transfer कर सकते हैं । निचे में Let's Begin पर क्लिक कर देना है । 

hdfc bank account transfer to another branch online

स्टेप.4 अब आपके पास एक Form आ जायेगा । उसमे सबसे पहले HDFC Bank में आप जो Mobile number link किया है । उस Mobile number डाल देना है । उसके बाद आप Date Of Birth या फ़िर Pen Card Salect कर उसका Number डाल देना है । और Get OTP पर क्लिक कर देना है । 

HDFC Bank account transfer form online

स्टेप.6 आपके Mobile number पर OTP जायेगा । उसे डाल देना है । और Submit OTP पर क्लिक कर देना है । 

HDFC Bank account transfer form online

स्टेप.7 अब आपके HDFC Bank account जितने भी Custmer Id है । वो सब आ जायेगा । उसे सेलेक्ट कर लेना है । और Contiune पर क्लिक कर देना है । 

HDFC Bank account transfer form online

स्टेप.8 HDFC में आपके जितने भी Saving , Current , Sallery Account हैं । वो सब आपके सामने आ जायेगा । जिस Account को आप दुसरी Branch में Transfer करना चाहते हैं । उसे आप सेलेक्ट करना है । इसके बाद Countine पर क्लिक कर देना है । 

How to fill HDFC account transfer form

स्टेप.9 अब आप जिस Branch में account Transfer करना चाहते हैं । उस bank का नाम search कर लेना है । या फ़िर आप Postal Code डाल देना है । उस pin code पर जितने भी Branch होगा । वो सब आ जायेगा । तो आप जिस Branch में Bank account Transfer करना चाहते हैं । उस पर क्लिक करना है ।

How to fill HDFC account transfer form

New Branch का नाम और एड्रेस आ जायेगा । आप चैक कर सकते हैं । इसके बाद आपको बगल में एक रीजन सेलेक्ट कर लेना है । क्या आप अपने account को एक branch से दुसरे branch में transfer क्यों करना चाहते हैं । इसमें आप सेलेक्ट कर सकते हैं । कि ये branch आपके पास पहले से है । और Comfrom पर क्लिक कर देना है । 

How to fill HDFC account transfer form

स्टेप.10 अब आपके Account Transfer Details आ जायेगा । पहले bank में कितना पैसा रखना होता था । और और अब कितना पैसा आपको रखना है । ये देख लेना है । इसके बाद Confirm counties पर क्लिक कर देना है

HDFC Bank Form center

किसी वजह से Connection time out का message आता है । तो आप दोबारा से Try कर लेना है । आपका सही हो जायेगा । 

HDFC Bank Form center

स्टेप.11 अब आपके पास 2 option मिलेगा । Debit card ,net banking तो आप Debit card से verify कर सकते हैं । इसमें आपको Debit card के last four Digits Enter कर देना है । इसके बाद Debit card Expairy Date डालना होगा । 

HDFC Bank Form center

इसके बाद नीचे में pin डालना है । और turm and conditions को accept करना है । इसके बाद Countine पर क्लिक कर देना है । अगर आप Net banking से वेरिफाई करना चाहते हैं । तो कर सकते हैं । 


स्टेप.12 इतना करने के बाद Verification  successful हो जायेगा । और Request Submit हो जायेगा । इसके बाद Same day ही आपका account आपके पुरानी ब्रांच से आपके न्यू ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाएगा । 

HDFC Bank Form center

तो आप इस प्रकार से HDFC Bank से आप किसी भी Bank में अपना Account को Transfer कर सकते हैं । उम्मीद करता हूं जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,

No comments:
Write comment