Sunday, February 9, 2025

Gallery me fingerprint lock kaise lagaye


Gallery में सभी Photo , Video होता है । Whatsapp , Facebook , Instagram से डाउनलोड किया गया गंदा चीज या फ़िर कोई ऐसा फोटो जो सभी को देखना नही चाहिए ऐसा होता है । 

Gallery me fingerprint lock kaise lagaye

लेकिन हम सभी को डर होता है कि अगर हमारे घर वाले हमारे Mobile लेता है और Gallery में जाता है तो वो सब कुछ देख लेता है जो उन्हे नही देखना चाहिए । ये डर सभी को सताता है । 


सो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगो को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपनें Mobile के Gallery में Fingerprint Lock लगा सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे ।


Gallery me fingerprint lock kaise lagaye

Gallery में लॉक लगाना हमारे साथ बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होता है । तो आप हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो करें । तो चलिए शुरू करते हैं । 


Read more - WhatsApp me fingerprint lock kaise lagayen ? 


स्टेप.1 दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Mobile के Setting में जाना है । Setting में आपको बहुत सारे Setting मिल जायेगा । तो आपको Privacy पर क्लिक कर देना है । 

Gallery me fingerprint lock kaise lagaye

स्टेप.2 अब आपको Security से जुडी सारी Setting आपको मिल जायेगा । तो आप App Lock पर क्लिक कर देना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

How to put fingerprint lock on Gallery in Samsung

स्टेप.3 अब आपके mobile में जितने भी App होंगे । वो सब आ जायेगा । साथ ही सभी ऐप में ✓ लगा होगा । तो उन सभी को Remove कर देना है । ओर Lock पर क्लिक करना है । 

How to put fingerprint lock on Gallery in Samsung

फिर से आपके Mobile में जितने app है वो सब आपको दिखाया जाएगा  । तो आप Gallery पर क्लिक करना है । आपकों Use का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप.4 अब आपको Enble Password Verification का परमिशन मांगा जायेगा । तो आपको उसे On कर देना है और अपना Finger लगा देना है । ओर Ok पर क्लिक कर देना है । 

App lock fingerprint

जब आप इतना करते हैं तो आपके Mobile के Gallery में App Lock लग जायेगा । जब आप Gallery को open करोगे । तो आपको अपना Finger लगाना होगा । साथ ही आपके जानकारी के लिए आपको बता दूं कि इस लॉक को तोड़ा नही जा सकता है अगर आप इस लॉक को नही पसंद करते है तो आप इसे बंद कर सकते हैं । 


सो आशा करता हूं कि आपको जानकारी अच्छा लगा होगा । ओर इस पोस्ट से आपको काफ़ी मदद भी मिला होगा । आपके मन में कोई सवाल है । तो कॉमेंट बॉक्स में बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,

No comments:
Write comment