Sunday, October 29, 2023

Whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye

  

WhatsApp एक ऐसा ऐप हैं जो सभी के मोबाइल में होता है । कोई लोग whatsapp से Video Calling करने के लिए यूज करता है यह वही पर कई लोग Chating करता है साथ ही Audio , video भेजने के लिए बेस्ट Whatsapp हैं । 

Whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye

जिसके कारण लोग Whatsapp में बहुत कुछ रखता है । लेकिन हम सभी को डर रहता है कि अगर Mobile घर वालों के पास चला जाएं । या फिर कोई हमारा मोबाइल ले ले और Whatsapp Open करे । तो जमाया सब कुछ देख सकता है । 


सो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगो को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपनें Whatsapp को Safe रख सकते हैं । यानी कि आप किस प्रकार से अपने Whatsapp में Fingerprint Lock लगा सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहे । तो चलिए शुरू करते हैं । 


Whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye

WhatsApp में अगर आप Lock लगाते हैं तो आप का Whatsapp Data Safe रहता है । तो आप हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो कर Whatsapp में fingerprint lock लगा सकते हैं । 


Read more - WhatsApp chat lock kaise karen ? 


स्टेप.1 Whatsapp में Fingerprint Lock लगाने के लिए आपको Whatsapp Open करना है । ऊपर में 3 Dot का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक करना है । अब आपको Setting मिलेगा । तो उस पर क्लिक कर देना है ।

Whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye

स्टेप.2 सबसे ऊपर में ही आपको Account का ऑप्शन मिलेगा । तो उस पर क्लिक कर देना है । 

Instagram par fingerprint lock kaise lagaye

स्टेप.3 अब सबसे ऊपर में आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है। 

Instagram par fingerprint lock kaise lagaye

स्टेप.4 इसके बाद आपको सबसे नीचे आना है Fingerprint Lock Disable का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । 

Phone me fingerprint kaise lagaye

स्टेप.5 तो ये Fingerprint Off होगा तो आपको ON कर देना है । ओर Finger लगाना है । 

Phone me fingerprint kaise lagaye

अब आपको Lock Settings करने का ऑप्शन मिलेगा । तो आप कर सकते हैं । अन्यथा आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Whatsapp me Pattern Lock kaise lagaye

( Note ) WhatsApp Settings के ऐप से आप Fingerprint Lock लगाते हैं । तो इसे कोई तोड़ नही सकता है । अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं । तो आपको यही पर आना है । ओर इस ऑप्शन को बंद कर देना है । 


इसके अलावा आप App Lock के मदद से अपने Mobile के किसी भी App में Lock लगा सकते हैं । लेकिन जब App Lock App को डिलीट कर देता है । तो लगा Lock भी डिलीट हो जायेगा । यानी लॉक काम करना बंद कर देगा । 


तो आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । इसी तरह के और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें ।  हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,

No comments:
Write comment