Delete Photo Recover kaise karen - दोस्तों जब हमारे Mobile ज्यादा फुल हो जाते हैं । तो Mobile Hang करने लगता है । या फ़िर Mobile RESET करते हैं । तो हमारे Mobile के सभी PHOTO , VIDEO , audio समेत डिलीट हो जाता है ।
या फ़िर कभी मोबाइल में ऐसे फोटो होते हैं । जो दुसरे लोगों को देखने लायक नहीं होते हैं । जिस से हम लोगो को मोबाइल से फोटो डिलीट करना पड़ जाते हैं । जिसके बाद बाद में हम लोग पछताते हैं ।
Techno Rashi Delete । Disk digger app
Delete Photo Recover करना बहुत ही आसान है । इसके लिए आपको Play Store से Disk digger Photo Recover App Download करना होगा । जिसके बाद आप आसानी से डिलीट फोटो रिकवर कर सकते हैं ।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बिलकुल फ्री में आपको Delete photo , 1 Years Old Delete Photo , video , को वापस लाने का टिप्स बताने वाले हैं । और खाश बात यह है कि आपको कोई भी चार्ज देने कि जरुरत नहीं है । ये App बिलकुल फ्री है । तो चलिए शुरू करते हैं ।
डिलीट फोटो गैलरी में कैसे लाये
स्टेप.1 दोस्तों आपको Play Store पर जाना है । और Disk Digger Photo Recover App Search करना है । या फ़िर आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Download कर सकते हैं ।
इस App को 100Million से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है । आप इस App को अपने Mobile में Install कर लेना है ।
स्टेप.2 Disk digger app Mobile में Install हो जाने के बाद आपको Open करना है । आप से कुछ परमिशन मांगा जायेगा । जिसे आपको दे देना है । अब आपके पास Start Basic Photo Search का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.3 अब आपके Mobile से 1 साल से जितने भी Photo delete हुए होगें । वो सब आना शूरू हो जायेगा । जैसा आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.4 अब आप जिस Photo को अपने Gallery में Recover करना चाहते हैं । उन सभी फ़ोटो को सेलेक्ट कर लेना है । और नीचे में आपको Recovery का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.5 इसके बाद आपको 3 आप्शन मिल जायेगा । जिसमे बताया जायेगा। कि आप Email id , Google Drive , और Gallery , PDF में फ़ोटो Save कर सकते हैं । तो आप को बीच वाला यानि File Manger Salect करना है । जैसा आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.6 अब आपको File Manger में Transfer कर दिया जाएगा । आप जिस File में फ़ोटो को Save करना चाहते हैं । उस पर क्लिक करें । या फ़िर किसी नाम से New Folder भी बना सकते हैं ।
स्टेप.7 Folder Salect करने के बाद Use This Folder पर क्लिक कर देना है । और Allow का परमिशन मांगा जायेगा । जिसे आपको दे देना है ।
इतना करने के बाद आपके Old Delete Photo Recover हो जायेगा । और फिर आपके पास Message भी आ जायेगा । जैसा आप नीचे में देख सकते हैं ।
फ़ोटो हमेषा के लिए डिलीट कैसे करें ताकी कोई रिकवर ना कर सके ?
फोटो आप हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं । ताकी कोई कभी भी डिलीट फ़ोटो रिकवर ना कर सके । तो इसके लिए आपको इसी एप Disk Digger में आना है । और Search Photo वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.1 Disk Digger App में जाने के बाद आप जिस Photo को डिलीट करना चाहते हैं । उसे सेलेक्ट करे । या फ़िर आप सभी फोटो को डिलीट करना चाहते हैं । तो all Salect कर नीचे में Clean Up का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप.2 अब आपके Thumbanail Caches पर ऑप्शन होगा । तो आप Photos पर क्लिक कर देना है । और नीचे में Permanently Delete का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक कर देना है ।
फिर से आपको एक मोका दिया जाएगा । कि आप अनजाने में डिलीट कर रहे हैं । तो Cancel करे । या फ़िर आप जान बूझ कर फोटो डिलीट करना चाहते हैं । तो आप delete पर क्लिक करें । तो आप डिलीट पर क्लिक कर देना है ।
आपके Mobile के Old photo delete हो जायेगा । और जिस फोटो को आप डिलीट कर देंगे । आप उसे जिंदगी में कभी भी वापस रिकवर नही कर सकते हैं । ये आप जान ले ।
तो दोस्तों आप इस प्रकार से Delete Photo को बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते हैं । ऐसे ही इंटरेस्टिंग इंफॉर्मेशन जानकारी या फ़िर देश विदेश कि खबर पढ़ना चाहते हैं । तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें ।
आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । आज के लिए इतना ही हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment